जोधपुर13मार्च24*काँग्रेस सांसद प्रत्याशी के जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर स्वागत के लिए उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम।
लोकसभा चुनाव में जोधपुर से सांसद प्रत्याशी श्री करण सिंह उचियारा साहब के जोधपुर पहुंचने से रेलवे स्टेशन पर गजब का उत्साह देखते मिला ऐसा लगा कि यह टिकट नहीं यह जीत है 36 काम के लोग घर से निकल पड़े गांव से निकल पड़े एक तरफ तो उनकी सेवाएं जनता का बेहद प्यार एक तरफ बीजेपी के सांसद प्रत्याशी जो 1 ईंट भी नहीं लगवाई है कोई रोड नहीं बनवाई है करवाया है तो केवल एक संजीवनी घोटाला करके लोगों के गरीबों के पैसे खा गए और उनको राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गिरफ्तार न करना एक बहुत बड़ा संस्कार है कांग्रेस का इन लोगों ने तो अपनी जब सरकार आई तो जुगल काबरा जी को जेल में बंद करवाया और उसके बाद ही वह चोला छोड़कर चले गए उनकी मृत्यु हो गई उनको जेल में रखा लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इंसानियत देखी कि उन्होंने संजीवनी घोटाला सिद्ध हो गया जनता गरीब सड़क पर आ गई फिर भी उन्होंने अपनी लाइक की इंसानियत रखी की उनको गिरफ्तार नहीं किया लेकिन जनता को यह मौका है की एक तरफ सेवा भावी आदमी है और एक तरफ चोर है तो आप देख लो अशोक जी ने माफ किया पर जनता जी आप माफ ना करें और उचित उपयुक्त सांसद करण सिंह उचियाड़ा साहब को बहुत भारी बहुमत से विजय बनाएंगे लोग तो कह
रहें हैं
5 लाख वोटो से जीतेंगे लेकिन हम तो चाहते हैं की जनता यह भी संदेश दे कि चोरों को नहीं बिल्कुल बर्दाश्त करेगी उसमें 100 फीसदी भी सोच के जनता करण सिंह उचियाड़ा जी को अपना भाई समझ के अपना बेटा समझ के अपना ही समझ के वोट करें और अधिक बहुमत से विजयी बनाए और सांसद बनाकर दिल्ली संसद में भेजिए उषा गर्ग उत्तर अध्यक्ष सलीम खान दक्षिण अध्यक्ष नरेश जोशी राजेंद्र सोलंकी महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा विधायक गीता बड़वड मनीषा पवार, राजेश सारस्वत राजेंद्र गहलोत इम्तियाज अली विजयलक्ष्मी पटेल डूंगर सिंह छाजेड, ओमकार वर्मा,लियाकत रंगरेज जगदीश भाटी जगदीश सांखला हाकिम खान , इलियास भाई मैना पवार स्नेहलता गजजा भवरलाल कड़वा कुसुम श्रीमाली भगवती पवार के अलावा पूरा कांग्रेस परिवार रेलवे स्टेशन अपने नेता करन सिंह उचियाड़ा के स्वागत सम्मान में उमड़े डिस्टिक सेक्रेट्री दक्षिण उषा गर्ग जोधपुर
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*