पंजाब 13 मार्च 2024* नरेन्द्र चुघ ने अबोहर का नाम रोशन किया नाइजीरिया में
अरोड़ा विकास मंच ने किया सम्मानित
अबोहर, 13 मार्च (शर्मा/सोनू): स्थानीय धर्म नगरी निवासी नरेन्दचुघ पुत्र स्व. श्री बनवारी लाल व माता श्रीमती रमा देवी ने नाईजीरिया ने अबोहर का नाम रोशन किया है। नरेन्द चुघ 2001 में नाईजीरिया गये व वहां पर शाने पंजाब एसोसिएशन नाजीरिया के प्रधान है तथा अपना काम कर रहे हैं। उनके पास अमेरिका की सिटीजन शिप है। नरेन्द चुघ गत दिनों अबोहर पहुंचे तो अरोड़ा विकास मंच ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान गगन चुघ, डॉॅ लतिका नागपाल, नरेंद्र चुघ, दर्शन लाल चुघ, रविंद्र सिडाना, सुभाष ठठई, बंटी वडेरा, सुदेश देवा, रजनी जल्होत्रा, सुरेंद्र गांधी उपस्थित थे। गग
फोटो : 2, नरेन्दचुघ को सम्मानित करते गगन चुघ व अन्य।
स्टील ब्रिज की टूटी टाईलों से कभी भी हो सकता है हादसा
अबोहर, 13 मार्च (शर्मा/सोनू): नई आबादी को बाजार से जोडऩे वाला स्टील ओवर ब्रिज की टाईलें जगह-जगह से उखड़ गई हैं जिस कारण लोगों को इस पुल से गुजरते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टाईलों के टूटने से बने खड्डों से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन अबोहर प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस पुल की टाईलों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस पुल की टाईलें उखड़ चुकी हैं जिसे अपनी आभा अपना अबोहर टीम ने ठीक करवा दिया था लेकिन अब दोबारा टाईलें उखड़ गई हैं।
फोटो: 3 स्टील ब्रिज की उखड़ी हुई टाईलें।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या 18/11/25*अयोध्या को मिली बड़ी सौगात, बहुप्रतीक्षित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना राया पुलिस ने हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 नवंबर 25* 05 अभियुक्तगण को चोरी के 05 मोबाइल फोन व 01 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार।*