कौशाम्बी12मार्च24*जिलाधिकारी ने की “हर-घर नल से जल” के तहत करायें जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा*
*कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दिये निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत “हर-घर नल से जल” के तहत कराये जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि हर-घर नल योजना के तहत कुल 299 योजनाओं के अन्तर्गत 675 ग्रामों को संतृप्त किया जाना हैं तथा 244481 घरों को कनेक्शन दिये जानें है, िंजसके सापेक्ष 202936 घरां को कनेक्शन दिया जा चुका है। इस योजना के तहत 152 ग्रामों को संतृप्त किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने विस्तृत समीक्षा के दौरान जेएमसी एजेन्सी द्वारा 92607 कनेक्शन के सापेक्ष अभी तक 75330 कनेक्शन तथा बाबा एजेन्सी द्वारा 121428 कनेक्शन के सापेक्ष 97226 कनेक्शन दियें जाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्हांने प्रमाणीकरण के कार्यों में भी तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्हांने अधिशासी अभियंता जल निगम जयपाल सिंह को एजेन्सी द्वारा कराये जा रहें कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
जयपुर15अगस्त25*’हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन*
कोलकाता15अगस्त25*शंकराचार्य ve जे आश्रम में बेस्ट कोलकाता फहराया गया है
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*