यूपीआजतक12मार्च24*दोपहर 2 .30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार का बयान, आज का दिन बहुत ही मायने रखता है- आदित्य कुमार, ‘हमारा प्रयास है हम लोगों को बेहतर सेवाएं दे सकें’, ‘हम लोगों की मानसिकता बदलने का काम कर रहे हैं’
रेल कोच एक बेहतर प्रयास है – आदित्य कुमार, इससे लोगों को अच्छा ख़ाना भी मिलेगा- आदित्य कुमार.
➡लखनऊ-CAA को लेकर मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रियाएं, CAA को लेकर किसी तरीके का डर-खौफ नहीं है, CAA नागरिकता देने वाला कानून है – मुस्लिम समुदाय, CAA कानून नागरिकता लेने वाला नहीं है- मुस्लिम समुदाय. ओवैसी को इस पर सियासत नहीं करना चाहिए-मुस्लिम समुदाय, ऐसे गंभीर मुद्दे पर सियासत नहीं होना चाहिए- मुस्लिम समुदाय, मुस्लिम समुदाय को सरकार पर भरोसा है- मुस्लिम समुदाय, मुस्लिम समुदाय के लोग बोले CAA से हमको नहीं ऐतराज़.
➡लखनऊ-एलईडी की चमक में होगा इकाना में IPL के मैच , एलएसजी की टीम 16 से शुरू करेगी अभ्यास, इकाना स्टेडियम में पिचों को दिया जा रहा अंतिम रूप , एलएसजी का होम ग्राउंड है इकाना स्टेडियम.
➡लखनऊ-चलती कार में लटकी हुई लड़की का वीडियो वायरल, पलासियो मॉल के सामने की बताया जा रहा वीडियो, लखनऊ के गोमती नगर का बताया जा रहा वीडियो, सड़क पर चलती कार में लटकी हुई लड़की नजर आ रही, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हुआ वायरल.
➡लखनऊ-विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास आज, दयाशंकर सिंह परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, परिवहन निगम की 3067.206 लाख की हैं परियोजनाएं, 1048.787 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, परिवहन निगम मुख्यालय में दोपहर 1 बजे होगा कार्यक्रम.
➡लखनऊ-नये कलेवर में दिख रहा लखनऊ विश्वविद्यालय, 100 साल से अधिक पुराना है लखनऊ विश्वविद्यालय , विश्वविद्यालय का नया भव्य द्वार बनकर हुआ तैयार, कुलपति प्रो. आलोक राय के नेतृत्व में बड़ी उपलब्धि.
➡बलिया-जाम में जकड़ा रहा शहर,फंसी रहीं कई एम्बुलेंस, क्रॉसिंग बंद होने और निर्माण कार्य की वजह से जाम, एनएच पर चल रहे निर्माण कार्य से लग रहा जाम, नगर के ओवरब्रिज पर वाहनों की लगी लंबी कतार , जाम में स्कूली बसें फंसने से बच्चे हुए परेशान.
➡कानपुर-वैवाहिक समारोह में विवाद के बाद फायरिंग, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था वर पक्ष से विवाद, फायरिंग में करीब आधा दर्ज़न लोग हुए घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सैकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर जाम लगाया, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाया, पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, घाटमपुर के नौरंगा स्थित एक गेस्ट हाउस का मामला.
➡मिर्जापुर- पांच वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म,गांव के युवक ने किया बच्ची से दुष्कर्म,सुनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म,बच्ची को गांव में घुमाने के बहाने ले गया था युवक,बेहोशी की हालत में बच्ची को परिजनों को सौंपा,बच्ची की मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज,बच्ची को मेडिकल के लिए भेज कर जांच में जुटी पुलिस,अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡एटा -25 हजार के इनामी बदमाश मोनू से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली,1 बदमाश फरार, घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस फरार बदमाश को पकड़ने का कर रही है प्रयास, कोतवाली देहात थाना के सिराव गांव के पास हुई मुठभेड़.
➡अलीगढ़ -युवकों ने दूसरे संप्रदाय के घरों में फोड़े पटाखे, विशेष समुदाय के युवकों ने दरवाजे पर चलाए बम, दोनों पक्षों में हुई कहासुनी के बाद मोहल्ले में तनाव, सीसीटीवी फुटेज में हरकत करते युवक कैद, पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी सूचना, कस्बे के मिश्रित आबादी वाले मोहल्ला गढ़ी का मामला.
➡फतेहपुर-न्यायालय के लॉकअप से कैदी भागने का मामला, 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लापरवाही बरतने के मामले में एफआईआर दर्ज, लॉकअप से भागने पर हत्या के आरोपी अंकित पर भी FIR, शौचालय के अंदर से फरार हुआ था कैदी अंकित उर्फ शेरा, फतेहपुर के न्यायालय परिसर का मामला.
➡बांदा-हाईटेंशन तार में टकराने से डंपर में लगी आग, बांदा फतेहपुर नेशनल हाईवे हुआ जाम, घंटों से आवागमन हुआ बाधित, ड्राइवर गंभीर घायल, विद्युत पोल में डंपर टकराने से हुआ हादसा, बिजली विभाग के अफसरों ने लाइन को नहीं किया शटडाउन, बिजली विभाग का फोन भी व्यस्त बताता रहा, तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी नाले के पास का मामला.
➡बागपत-गाड़ी मोड़ने के विवाद को लेकर युवक की हत्या, दलित युवक की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को किया अरेस्ट, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छपरौली थाना क्षेत्र के गांव बदरखा का मामला.
➡गाज़ियाबाद-सांसद वीके सिंह का बयान , ‘पीएम मोदी ने रेलवे के माध्यम से बड़े तोहफे दिए’, आज 10 वंदे भारत ट्रेन चलाई गई हैं- वीके सिंह, ‘1500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जा रहा’, CAA सरकार ने शरणार्थियों के हित में लागू किया है- वीके सिंह.
➡बांदा -अवैध खनन पर लगाम नहीं लगा पाए MO अर्जुन कुमार, खपटिहा के 100/2 मौरंग खंड में जमकर अवैध खनन, खनन माफिया कल्याण को जिला प्रशासन का डर नहीं , हैवीवेट पोकलैंड मशीनें लगाकर केन नदीं में अवैध खनन, केन नदी में खनन से जलीय जीवों का अस्तित्व संकट में , जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हैं जिम्मेदार अधिकारी, पैलानी SDM, पुलिस, खान अधिकारी पर संरक्षण का आरोप, DM दुर्गाशक्ति नागपाल की सख्ती के बाद अवैध खनन जारी.
➡कानपुर-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हाई मास्क लाइट, दूसरे मदों के रुपए किए गए खर्च , सड़क, नाली निर्माण का आया हुआ सरकारी धन , दूसरे क्षेत्र पंचायत में भी लगाई गई हाई मास्क लाइट- सूत्र, एक हाई मास्क लाइट में लाखों रुपए का होता है घोटाला, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया हंगामा, कमीशन खोरी को लेकर किया हंगामा, शिवराजपुर विकासखंड का मामला.
➡आगरा -नाबालिग समेत 2 युवतियों के गायब होने का मामला, गांव के ही युवकों पर लड़कियों को भगाने का आरोप, चार दिन पूर्व दोनों को भगा कर ले गए थे आरोपी, परिजनों की शिकायत पर नामजद मुकदमा दर्ज, चार दिन बाद भी लड़कियों का नहीं लग सका सुराग, गुस्साए परिजनों ने थाने पर किया हंगामा, बैठे धरने पर, आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र का मामला.
➡वाराणसी-वाराणसी में पिछले साल 2 करोड़ से बनी सड़क धंसी, वाराणसी के सिगरा चौराहे के पास सड़क धंसी, पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण धंसी सड़क, जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर बनाई गई थी सड़क.
➡दिल्ली-गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी शादी के लिए पहुंचा, शादी के लिए समारोह स्थल पर पहुंचा, दुल्हन यानी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी भी पहुंच चुकी.
➡हरियाणा- हरियाणा सीएम मनोहर लाल को हटाया जा सकता है,संजय भाटिया और नायब सैनी सीएम की रेस में,हरियाणा कैबिनेट आज इस्तीफ़ा दे सकती है,अर्जुन मुंडा,तरुण चुग हरियाणा के पर्यवेक्षक बनाए गए.
➡दिल्ली-दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट , मैं चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित आप के मेयर को बधाई-केजरीवाल, आप के मेयर कुलदीप कुमार को बधाई देता हूं-केजरीवाल, जनता के पक्ष में इतना बड़ा निर्णय लेने के लिए बधाई-केजरीवाल, ‘एक ईमानदार सरकार बनते ही कैसे जनकल्याण के काम होने लगे.’
➡दिल्ली-CAA लागू करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम लीग, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, मुस्लिम कमेटी का आरोप ये कानून मुस्लिमों से भेदभाव करता है, मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है – मुस्लिम कमेटी, सरकार को इसे लागू नहीं करना चाहिए था- मुस्लिम कमेटी.
➡देहरादून-सीएम धामी ने लाभार्थियों को चेक वितरित किये , ‘मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन’ योजना के तहत दिया चेक , कार्यक्रम में आंचल शहद का भी किया गया शुभारम्भ , मंत्री सौरभ बहुगुणा,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रहे मौजूद, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुग्ध पालक,पशुपालक रही मौजूद, हाथीबड़कला के सर्वे ऑफ इण्डिया स्टेडियम में कार्यक्रम.
—————————————————————————–
More Stories
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*