अयोध्या06मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें।
[06/03, 11:31 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
धारा 24 ,38 व 116 की अविवादित पत्रावली के निस्तारण न होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश
एक दिन का हुआ कार्य बहिष्कार
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में धारा 24 38 व 116 की अविवादित पत्रावली का समय से निस्तारण न होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश को देखते हुए बार एसोसिएशन रुदौली ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष हरि नारायण यादव व महामंत्री संतोष कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से बताया बुधवार को बार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक में अधिवक्ताओं ने अवगत कराया की उपजिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय पर तमाम अविवादित पत्रावलियां धारा 24 धारा 38 व धारा 116 की लंबित पड़ी है जिसका निस्तारण नहीं हो रहा है। तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालय से निर्णित पत्रावलियों का अंकन खतौनी में नहीं हो पा रहा है बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं परंतु कोई निराकरण नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया की धारा 24 धारा 38 धारा 116 की जो भी पत्रावलियों में कार्यवाही पूर्ण है उसका निस्तारण हो चुका है जिन पत्रावली में विवाद अथवा कार्यवाही पूर्ण नही है उन्हीं का निस्तारण नहीं हुआ। वहीं उपजिलाधिकारी न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी कोर्ट पर कोई भी अविवादित पत्रावली लंबित नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि नियमानुसार सभी धाराओं की 70% पत्रावली उपजिलाधिकारी न्यायिक न्यायालय पर हस्तांतरित होना चाहिए और 30% उपजिलाधिकारी न्यायालय पर सुनवाई होना चाहिए परंतु धारा 76 व धारा 80 की कोई पत्रावली उप जिलाधिकारी न्यायिक अदालत पर नहीं भेजी जाती है।
[06/03, 11:31 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
रौजागांव चीनी मिल के अंदर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से गार्ड की हुई दर्दनाक मौत
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र की बलरामपुर रौजागांव चीनी मिल के अंदर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मिल में तैनात गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।मिल पर तैनात कर्मचारी व मौजूद किसानो ने तत्काल ट्रैक्टर ट्राली को किनारे हटवाकर कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से ईलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।जहा पर सीएचसी के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल गार्ड को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह समय लगभग 6 बजे रौजागांव चीनी मिल में तैनात गार्ड राजाराम पुत्र श्री रामनाथ 44 वर्ष निवासी नूरपुर थाना पटरंगा जो यार्ड में ट्राली का चैन खोल रहा था तभी उसको पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली का जोरदार टक्कर लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जिसको मिल पर तैनात कर्मचारियों द्वारा सीएचसी रुदौली में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर सीएचसी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन तुरन्त सीएचसी पर पहुच गए और दहाड़ें मार मार कर तेज़ तेज़ रोने चिल्लाने लगे परिजनों का रोरोकर बुराहाल हैं। गांव के ग्रामीण भी भारी संख्या में सीएचसी पहुच गए।देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दर्दनाक घटना से मृतक के गांव में मातम छा गया और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के भाई गंगा राम ने बताया कि वह लगभग दो साल से मिल में गार्ड की नौकरी कर रहे थे।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया हैं।
[06/03, 11:31 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
अज्ञात कारणों से लगी आग
चार घर जलकर राख
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेदियापुर में बुधवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से अचानक छप्पर में आग लग गई जो धीरे धीरे आस पास के घरों को भी अपनी आगोस में ले लिया।पहले तो ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी भर कर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू न पाते देख सूचना फायर ब्रिगेड और पटरंगा पुलिस को दी गई।सूचना मिलते तत्काल फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक आग की चपेट मे चार ग्रामीणों के मकान जल गए।इस अग्निकांड में इसी गांव निवासी मंशा राम कैलाश ,रामतीरथ व एक अन्य का मकान जल गया है। जिसमे इन सभी का दाल,चावल,गेहूं, आटा,चार पाई ,रजाई गद्दा,नगदी सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई ।इस संबंध में रुदौली तहसीलदार राजेश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मौके पर हल्का लेखपाल को भेज कर अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन करवा कर दैवीय आपदा प्रबंधन की ओर से अहेतुक सहायता प्रदान कराई जाएगी।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):