कानपुर29फरवरी24*नगर निगम नोटिस के विरोध में महापौर से मिली गोविंद नगर बस्ती की महिलाएं
कानपुर नगर, 9 ब्लाक गोविन्द नगर की 35 से अधिक महिलाओं ने नगर निगम मुख्यालय, मोतीझील में महापौर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सभी लोग 9 ब्लाक गोविन्द नगर में कई सालों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते आ रहे है, किन्तु कुछ दिन पहले नगर निगम की तरफ से नोटिस देकर जल्द से जल्द जगह खाली करने का आदेश दिया जा रहा है.. गरीब परिवारों ने छोटे-छोटे बच्चों का हवाला देते हुए महापौर से अनुरोध किया कि उन्हें फिलहाल कुछ दिनों का वक्त दे दिया जाए जिससे वह अपने रहने की व्यवस्था पूरी कर सकें।
सभी महिलाओं ने महापौर से अतिक्रमण अभियान रूकवाये जाने की अपील की.. जिस पर महापौर ने तत्काल दूरभाष पर मनीष अवस्थी, मुख्य अभियन्ता सिविल एवं विनय प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-5 से वार्ता कर अतिक्रमण अभियान एक माह तक रोकने का निर्देश दिया। महापौर ने बताया कि उनसे मिलने आईं सभी महिलाएं बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ऐसे में मानवीय आधार पर उन्होंने अधिकारियों को एक महीने तक उनके घर ना उजाड़ने का निर्देश दिया है। महापौर की तरफ से मिली मोहलत के बाद सभी महिलाओं ने धन्यवाद देते हुए महापौर का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत