मथुरा28फरवरी24*थाना बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 500 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार*|
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,मथुरा के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी (गोवर्धन) महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में मय टीम के गस्त के दौरान दिनांक 28.02.0204 को बरसाना से ऊंचागाँव की तरफ राधाबाग के सामने पक्की सडक से नीचे से एक अभियुक्त काले उर्फ धर्मपाल पुत्र गोपाल नि0 तेली मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष को 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 075/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आज तक
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम