हरदोई22फरवरी24*हरदोई जिले में नही थम रहा अवैध असलहों का प्रदर्शन*
माधौगंज/हरदोई _ उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नही थम रहा अवैध असलहों का प्रदर्शन ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है हरदोई जनपद के थाना माधौगंज के ग्राम सहिंजना से ग्राम पंचायत सहिंजना के निवासी सुधांशु पटेल पुत्र सुरेंद्र कुमार पटेल ने अपनी पत्नी आरती पटेल की फेसबुक 🆔 से एक फ़ोटो सोसल मीडिया पे वायरल की जिसमे वो अपनी पत्नी के साथ अवैध असलहे के साथ में दिख रहे है वैसे तो हरदोई जिले में ये कोई बड़ी बात नहीं है ऐसे मामले रोज प्रकाश में आते रहते है इन पर प्रशाशन कार्यवाही भी करता है अब देखना यह होगा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद इन पर प्रशाशन क्या कार्यवाही करता है

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):