टोंक राज007सितम्बर*श्री सचिन पायलट जी के 44 वें जन्मदिन पर 4400 बृक्ष लगाए गए
*श्री सचिन पायलट जी के 44 वें जन्मदिन पर 44 सौ अमरूदों के पौधे रेल लाओ संघर्ष समिति द्वारा लगाए गए।*
*टोंक, आज अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान के नेतृत्व में पायलट साहब के 44 वे जन्मदिन पर 44 सौं अमरूदों के पौधे लगाकर विशाल पौधारोपण किया गया गत 1 सितंबर से रेल लाओ संघर्ष समिति की तरफ़ से विशाल पौधा रोपण का कार्यक्रम चल रहा हैं आज पुरानी टोंक हीरा चौक मॉं भारती बाल विधा मंदिर, गणपति मैरिज गार्डन, पुरानी टोंक भैरू जी का स्थान, सिध्दी विनायक पैराडाईज, गणेश जी का मंदिर, रोज़ मैरिज गार्डन, गोल मैरिज हॉल आदि स्थानों पर पौधारोपण कर अकबर खांन नें लोगों का मुँह मिठा करा कर महिलाओं ने नाच गान कर ख़ुशी का इज़हार किया मौजूद प्रदेश सचिव जावेद खांन, पटेल भोजा राम गुर्जर, रामस्वरूप जाट, समाजसेवी शाहिद खांन, सीताराम गोठिया,हरदयाल मीणा, रामगोपाल मीणा, रामसिंह जाट, मीनाक्षी, सुनिता, रूकमणी, रामप्यारी, हर्षिता, मोहिनी, मदन गुर्जर, लालू प्रजापत, मनोज सैन ,आशिष ग्वाला, आदि*
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली16अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*