भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16फरवरी24*शिवाजी संघ की मां सरस्वती पूजा की 27 वी प्रस्तुति का भव्य दृश्य
भागलपुर बिहार मां सरस्वती विद्या की देवी है , शिवाजी संघ की भव्य प्रस्तुति रामायण के दृश्य की भक्ति भाव से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई है ,इस बार की झांकी हमारे श्री राम मंदिर के तर्ज पर प्रस्तुति की गई है ,महर्षि वाल्मीकि जब वह अपने आश्रम से निकले थे तो हंसो के जोड़ो को देखा तो एक हंस को शिकारी ने तीर से मार दिया,तो योगी जोड़ी को देखकर बहुत दुखी हो गए उन्होंने ब्रम्हा का आवाहन किया तो उनका मन शांत नही हुआ उन्होंने श्राप दिया,उसी में वाल्मीकि जी आए और कहीं यह हम क्या देख रहे थे।इस बीच हमारे ब्रह्मा जी उपस्थित हैं हुए तुम रामायण लिपि वाद्य करो उन्होंने इस समय मां सरस्वती की वंदना की मां सरस्वती ने आकर उनको आशीर्वाद दिया और बोले जो भी तुम लिपि मद रामायण लिखने के लिए लेखनी दिया उसी लेखनी से कथा लिखना प्रारम्भ किया।वह सत्य होगा, यह सीन बनाने के लिए करीब एक महीने के पहले से और आज यह मेहनत सफल हुआ ।अध्यक्ष इंद्रदेव कुमार,राकेश कुमार,राजा कुमार, अनिल कुमार, रोहित कुमार प्रेम कुमार सुनील मंडल गौतम कुमार इत्यादि सदस्य गण का सहयोग इस सीन को बनाने में किया गया जैसा कि बताया जा रहा है कि 1997 से 2024 तक 27 वन साल यह सीन का है जो की बबरगंज थाना क्षेत्र में है।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*