कौशाम्बी23जनवरी24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से खुश होकर इलाज और जाँच में 22 प्रतिशत की छूट*बृजेश मेमोरियल अस्पताल भरवारी की अनोखी पहल*
*भरवारी कौशाम्बी* राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से खुशी होकर भरवारी के हड्डी रोग विषेशज्ञ एवम स्व चिकित्सक कमलेश केसरवानी के चिकित्सक पुत्र मयंक केसरवानी ने अयोध्या मे राम लला के विराजमान होने की खुशी में दीनाक 22 जनवरी से सभी रोगो से ग्राषित सभी लोगो के लिए 22 प्रतिशत की छूट देने का अपने बृजेश मेमोरियल अस्पताल एवम ट्रामा सेंटर के अनुभवी डॉक्टर मयंक ने अपने सभी कर्मचारियों को आदेश दिया है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या मे राम लला की मूर्ति को विराजमान कर कीर्ति स्थापित किए हैं ऐसे में मैं भी अपने जनपाद कौशांबी वासियों के लिए सभी मर्ज जैसे जोड़ो का दर्द गठिया महिला रोग बाल्य रोग शुगर ब्लैड प्रेशर थायराइड कैंसर त्याचा रोग एवम हृदय रोग आदि में दिनक 22 जनवरी से सभी को 22 प्रतिशत की छूट दी जाएगी उक्त आशय की जानकारी बृजेश मेमोरियल के प्रबंधक अर्चित केसरवानी ने दी है l
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–