जोधपुर03सितम्बर*हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण की तरफ से कैंसर निशुल्क जांच शिविर
हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण समाज मे एक अलग पहचान बना चुकी संस्था की तरफ से रविवार 5,9,2021 के दिन सुबह 9,30 से 11,30 तक कैंसर निशुल्क जांच शिविर मोटर मर्चेंट हॉल सरदारपुरा तीसरी रोड पर रखा गया है । ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ने बताया कि जिन्हें लास्ट स्टेज का कैंसर चल रहा है ऐसे लोगो की जांच और परामर्श डॉ राजेन्द्र जी सिंघवी करेंगे । माला चौहान जी का पट्टी,आदि सेवा में सहयोग रहेगा।दवाई,पौष्टिक खाना, आदि की व्यवस्था भी करवाई जाएगी । जो परिवार असमर्थ है अपना परिवार चलाने में उन्हें रोजगार भी दिया जाएगा । ट्रस्ट के राष्ट्रीय सदस्ययो उपाध्यक्ष कमांडो सुनील नायल,अभिशेख जैन,ललित लालवानी,अमृता दूधिया,हरीश जी , विक्रम यादव,राजेश कुमार लश्करी,मुकेश नाहर आदि सभी सदयस्य मिलकर इस अभियान में सहयोग कर रहे अन्य सदस्ययो का भी सहयोग रहेगा जो भी इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग करना चाहते है वो 9521657835 नंबर पर कॉल कर सकते है ।
अपनी रिपोर्ट साथ लाएं। चेकअप के लिए
More Stories
लखनऊ10अगस्त25*सर्वदलीय बैठक सम्पन्न
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*