मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर21जनवरी24*अराजक तत्वों ने राम मंदिर के आमंत्रण में किया व्यवधान उत्पन्न*
एजाज अहमद भारतीय जनता पार्टी समर्थक मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एजाज अहमद को जान से मारने की मिली धमकी
एजाज अहमद पुत्र स्व० शरीफ शाहिद कंतित विन्ध्याचल, गयासुद्दीन बाबा की मजार के पीछे, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर के निवासी है, जो कि भारतीय जनता पार्टी समर्थक मुस्लिम महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष है और अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ लोगो से शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने हेतु जन सम्पर्क व अक्षत वितरण करते हुये लोगो से अपील कर रहें थे, इसी दौरान बीते शुक्रवार को समय लगभग 3:30 बजे दिन शेखावत अली अंसारी पुत्र यहिया खान कंतित विन्ध्याचल, एजाज अहमद के अनुसार गयासुद्दीन बाबा के मजार के पीछे, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर का निवास है, जो कि काफी गुण्डा बदमाश व सरहंग किस्म का आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय में कई मामले पंजीकृत है, मौके पर अपने साथ कुछ अराजक तत्वों को साथ लेकर पहुँचा
और एजाज अहमद व उनके साथियों के साथ गाली गलौज करते हुये कार्यक्रम को स्थगित करने का नाजायज दबाव बनाने लगा। पार्टी के पदाधिकारी द्वारा मना करने पर उसके द्वारा भद्दी-भद्दी गालिया देते हुये बोला कि तुम्हारी नेतागिरी निकाल दूँगा, तुम हमें जानते नहीं, मैं तुम्हे जान से मार कर तुम्हारी लाश भी गायब करवा दूँगा और मेरा कोई कुछ बिगाड भी नही पायेगा। उपरोक्त विपक्षी के धमकियो से प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है, इसके बाद प्रार्थी ने न्याय की गुहार लगाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
More Stories
मथुरा26जुलाई25*इवेंट ऑर्गनाइज़र का संदेश प्रतिभा को पहचान दो मंच हम देंगे*
महोबा26जुलाई25*कारगिल दिवस पर भाजपाइयों ने याद किया बलिदानियों का त्याग,शहीदों के स्मारकों पर किया नमन
महोबा26जुलाई25*वारिश में मकान ढहने से सो रहे मजदूर की मौत,कच्चे मकान के छपरा के नीचे सो रहा था मजदूर