पंजाब01सितम्बर*2 ग्राम हैरोइन सहित 3 आरोपियों का डोप टैस्ट करवाया गया, तीनों आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 1 सितंबर (शर्मा): थाना बहाववाला के अंतर्गत आती चौकी सीतोगुन्ना के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह ने 2 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए तीनों आरोपियों अंकित पुत्र रणवीर कुमार वासी ढाणी बिशनपुरा थाना बहाववाला, करण कूकना पुत्र मदन लाला वासी भागसर थाना बहाववाला, प्रदीप कुमार पुत्र सुभाषचंद्र वासी सीतोगुन्ना का डोप टैस्ट करवाया गया। तीनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के आदेश जारी किये।
थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दर्शन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव सीतोगुन्नो की तरफ गश्त कर रही थी। एएसआई काला सिंह को खास मुखबिर ने सूचना दी कि अंकित पुत्र रणवीर कुमार वासी ढाणी बिशनपुरा थाना बहाववाला, करण कूकना पुत्र मदन लाला वासी भागसर थाना बहाववाला, प्रदीप कुमार पुत्र सुभाषचंद्र वासी सीतोगुन्ना जो नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। तीनों आरोपियों से 2 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। तीनों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया गया। तीनों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल मेें रखने के निर्देश जारी किये।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार