पंजाब01सितम्बर*2 ग्राम हैरोइन सहित 3 आरोपियों का डोप टैस्ट करवाया गया, तीनों आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 1 सितंबर (शर्मा): थाना बहाववाला के अंतर्गत आती चौकी सीतोगुन्ना के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह ने 2 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए तीनों आरोपियों अंकित पुत्र रणवीर कुमार वासी ढाणी बिशनपुरा थाना बहाववाला, करण कूकना पुत्र मदन लाला वासी भागसर थाना बहाववाला, प्रदीप कुमार पुत्र सुभाषचंद्र वासी सीतोगुन्ना का डोप टैस्ट करवाया गया। तीनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के आदेश जारी किये।
थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दर्शन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव सीतोगुन्नो की तरफ गश्त कर रही थी। एएसआई काला सिंह को खास मुखबिर ने सूचना दी कि अंकित पुत्र रणवीर कुमार वासी ढाणी बिशनपुरा थाना बहाववाला, करण कूकना पुत्र मदन लाला वासी भागसर थाना बहाववाला, प्रदीप कुमार पुत्र सुभाषचंद्र वासी सीतोगुन्ना जो नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। तीनों आरोपियों से 2 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। तीनों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया गया। तीनों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल मेें रखने के निर्देश जारी किये।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप*
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है