कानपुर नगर04जनवरी24*जिला सैनिक बन्धु के गठन में सदस्यों के निष्क्रियता के चलते नए सदस्य सम्मिलित किये जायेंगे।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह ने जनपद कानपुर नगर के समस्त पूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुपालन में पूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला सैनिक बन्धु का गठन किया गया था, जिसमें ब्लाकों से गैर सरकारी सदस्य के रूप में पूर्व सैनिक नामित किये गये थे, परन्तु विगत काफी समय से नामित सदस्य बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं। जिसकों देखते हुए पुनः जनपद कानपुर नगर के प्रत्येक ब्लाक से गैर सरकारी सदस्य के रूप में एक-एक पूर्व सैनिक का नाम चयनित किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने जनपद कानपुर नगर के समस्त पूर्व सैनिकों से अपील की है कि जो पूर्व सैनिक गैर सरकारी सदस्य हेतु इच्छुक हैं, वो दिनाँक 10 जनवरी, 2024 (दिन बुधवार) समय अपरान्ह 12ः00 बजे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कानपुर नगर में अपना पूर्व सैनिक पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना सुनिश्चत करें।
————-

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित