कौशाम्बी03जनवरी24*शिकायत करने गये ग्रामीणों को ग्राम प्रधान ने गाली दे कर भगाया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि से शिकायत*
*डिप्टी सीएम के नाम पर लगातार ग्रामीणों पर गुंडागर्दी करते ग्राम प्रधान*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील के कशिया पश्चिम ग्राम सभा में लोगों के जीवन मे लगातार परेशानी बढ़ती जा रही हैं जिसका कारण ग्राम प्रधान जो लगातार डिप्टी सीएम के नाम पर ग्रामीणों के साथ अत्याचार गुण्डई कर रहा है गलियों में भरा पानी गन्दगी से बजबजाती गली लोगों का जीना मुहाल कर दिया जिस गली में भरा पानी उसी गली की रकम को निकाल कर प्रधान सचिव खा गया घोटाले बाज प्रधान की लोगों ने ब्लाक प्रमुख से लिखित शिकायत किया और प्रधान, प्रधान पुत्र के आतंक से भयभीत ग्रामीण व सचिव के ऊपर कार्यवाही करने को कहा और रास्ते पर चलने वाले लोगों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान से शिकायत करने गये शीतला प्रसाद ने बताया कि ग्राम प्रधान गाली गलौज देता है और कहता है कि मेरी पकड़ डिप्टी सीएम तक हैं तुमको जहां तक शिकायत करना है करो मेरा कोई कुछ नही कर सकता वही तमाम ग्रामीणों ने बताया कि डिप्टी सीएम के नाम पर ग्राम प्रधान कशिया व उसके पुत्र के रवैये से लोंगो में आक्रोश व्याप्त है लेकिन जिले के अधिकारियों को लिखित शिकायत मिलने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने से आज राला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने लवकुश मौर्य ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि से पुनः शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है वही लगातार ग्राम प्रधान व सचिव की यदि जॉच करायी गयी तो कई लाख रुपये बिना कार्य के निकाल कर गमन हो गया लगातार मनरेगा योजना में भी फर्जी हाजरी भर कर सरकार के धन को लूटने में लगे ग्राम प्रधान पर आखिर क्यों जिले के अधिकारी मेहरबान है
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*