बहराइच28दिसम्बर23*89 लीटर कच्ची शराब व 120 शीशी नेपाली शराब व 04 अदद साइकिल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
बाबू खान
बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाँ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 28.12.2023 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मेढ़किया पौण्डा नेपाल वार्डर से 04 बोरी में कुल 89 लीटर कच्ची शराब व 120 शीशी नेपाली देशी शराब व 04 अदद पुरानी साइकिल के साथ 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय मय हमराही पुलिस बल व एसएसबी बल की संयुक्त टीम के साथ नेपाल वार्डर पर देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि नेपाल से 04 अभियुक्तगण कच्ची शराब व नेपाली शराब लेकर आ रहे है विश्वास कर दबिश दी गयी तो अभियुक्तगणों को 89 लीटर कच्ची शराब व 120 शीशी नेपाली देशी शराब व 04 अदद साइकिल केस साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 704/2023 धारा 60/63 Ex. Act पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
1 – मुरली निषाद पुत्र इतवारी निषाद निवासी बालापुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।
2 – रामबहादुर निषाद पुत्र परशुराम निषाद निवासी बालापुर थाना रूपईडीडा जनपद बहराइच।
3 – बंशीलाल पुत्र छोटेलाल निवासी बालापुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
4 – सूरज चौहान पुत्र विक्रम चौहान निवासी जोगिनिया थाना मोतीपुर
1.प्र0नि0 श्री ददन सिंह
2.उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार पाण्डेय
3.हे0कां0 रविशंकर पाण्डेय
4.एसएसआई गुरदीप सिंह
मय एसएसबी बल
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*