कौशाम्बी24दिसम्बर23*जेसीबी से तालाब की खुदाई का मनरेगा से भुगतान*
*तीन वर्ष के दौरान ग्राम पंचायत में करोड़ों खर्च किए जाने के बाद मूलभूत आवश्यकता को तरस रहे ग्रामीण*
*कौशाम्बी सरसवां* विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरावा नौबस्ता में बीते 3 वर्षों के दौरान विकास योजनाओं के नाम पर जमकर ढिंढोरा पीटा गया दर-दर पर सरकारी खजाने से रकम निकाली गई है जांच करने वाले अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों से संलिप्त हो चुके हैं जिससे सरकारी खजाने को बड़ी चपत लग रही है गांव के अतुल त्रिपाठी ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के द्वारा सरकारी खजाने से सरकारी रकम निकालने के बाद विकास कार्य ना कराए जाने की जांच कराए जाने और सरकारी रकम की रिकवरी कराए जाने की मांग की है भ्रष्टाचार का आलम यह है कि मनरेगा योजना में जेसीबी से तालाब की खुदाई हो रही है और मनरेगा से मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करके भुगतान हो रहा है देखने वालों ने चुप्पी साध रखी है
बताया जाता है कि गांव में तालाब खुदाई के नाम पर 26 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकाल ली गई है लेकिन विकास नहीं दिखाई पड़ा है इंटरलॉकिंग रिबोर नाली नाला खड़ंजा आदि के निर्माण मरम्मत पर फिर बड़े बजट निकल गए हैं 14वां 15वां वित्त में भी फर्जी बिल बाउचर के सहारे 3 वर्षों से जमकर भुगतान कराया जा रहा है बार-बार ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों ने भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने से मुंह मोड़ लिया है जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान पंचायत सचिव मौज कर रहे हैं और ग्रामीण विकास योजना को तरस रहे है शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए 3 वर्षों के दौरान गांव में कराया गया विकास कार्य की जांच कराए जाने दोषी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को दंडित किए जाने और भ्रष्टाचार के रकम की रिकवरी कराए जाने की मांग की है।
More Stories
नई दिल्ली13अगस्त25*CBSE ने 9वीं और 11वीं के Internal Exam के नियम बदले*
पुणे13अगस्त25*अकेले घूमने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि’मेरी जान को खतरा है,कोर्ट से ऐसा क्यों कहा?*
कानपुर देहात 13 अगस्त 2025*जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा