पंजाब 12 दिसम्बर 2023* 45 ग्राम हैरोइन मामले में तीसरा आरोपी गोबिंद सिंह को पुलिस ने काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 12 दिसम्बर 2023* 45 ग्राम हैरोइन मामले में तीसरा आरोपी गोबिंद सिंह को पुलिस ने काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 12 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर नार्कोटिक्स सैल के प्रभारी बलकरण सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 45 ग्राम हैरोइन मामले में दो भाईयों को काबू करने में सफलता हासिल की है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी गोबिंद सिंह पुत्र जगदीप सिंह वासी अरनीवाला को काबू किया। पुलिस रिमांड के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अबोहर नाकोटिक्स सैल प्रभारी बलकरण सिंह, हैडकांस्टेबल हिम्मत कुमार, बलविंद्र सिंह, अतुल कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने फाजिल्का चुंगी के निकट मोटरसाईकिल सवार दो भाईयों को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनसे 45 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान चंचल सिंह पुत्र करनैल सिंह व कंवलजीत उर्फ कल्लू पुत्र करनैल सिंह वासी बाबा जीवन सिंह नगर पक्का सीडफार्म अबोहर के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना 1 में मुकदमा नं. 230, 30.10.2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*