पंजाब 12 दिसम्बर 2023* मध्यप्रदेश से पंजाब में अफीम सप्लाई करने वाले दो आरोपी सीआईए स्टाफ अबोहर ने काबू किये
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 12 दिसम्बर 2023* मध्यप्रदेश से पंजाब में अफीम सप्लाई करने वाले दो आरोपी सीआईए स्टाफ अबोहर ने काबू किये
नगर थाना 2 में दोनों आरोपियों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
अबोहर, 12 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ढाणी विशेषरनाथ कंधवाला की तरफ जा रही थी कि दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। शक के आधार पर जब उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनसे अढ़ाई किलो अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान प्रकाश प्रजापत पुत्र मदन लाल, रमेश कुमार पुत्र प्रह्लाद वासी तरनोद मध्यप्रदेश के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज करवाया गया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई आपके आस-पास नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*