कानपुर ब्रेकिंग , अपडेट
कानपुर09दिसम्बर23*हसीब अंसारी का भरा पाप का घड़ा जिसको फोड़ने का काम करेंगे ऑफिसर क्लब के एडीएमई साहब
लोकमंच न्यूज की खबर का हुआ बड़ा असर
अब नही चलेगी सुपर टेंट हाउस के दबंग संचालक हाजी मुन्ना का भतीजा हसीब अंसारी की दबंगई और न ही चलेगी बाबुओं से पत्तेचाती जिसके कारण बनाया गया था ऑफिसर क्लब का केयर टेकर
लोकमंच न्यूज चैनल पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी हसीब अंसारी और ऑफिसर क्लब के भ्रष्ट बाबुओं की खबर
ऑफिसर क्लब के एडीएमई साहब ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही भ्रष्ट बाबुओं और फर्जी तरीके से बने ऑफिसर क्लब का केयर टेकर हसीब अंसारी जो की लगाए रहता है अपना टेंट जमाए बैठा है कई सालो से ऑफिसर क्लब पर कब्जा जल्द ही कानूनी कार्रवाई और टेंट हटवाने का दिया आश्वासन
अब देखने वाली बात होगी की क्या आश्वासन ही मिलता रहेगा या एडीएमई साहब कोई कार्यवाही भी करेंगे हसीब अंसारी और भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ
पूरा मामला पुराना रेलवे स्टेशन ऑफिसर क्लब का

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।