May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर09दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कानपुर09दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

[09/12, 11:20 am] Monu shivrajpur: *राजस्थान में कौन बनेगा सीएम*

*सीएम नाम पर सस्पेंस बरकरार, कल रविवार को जयपुर जाएंगे पर्यवेक्षक, रविवार को होगी विधायक दल की बैठक*
[09/12, 11:31 am] Monu shivrajpur: *एक बेजुबान मां के सामने उसके बच्चों को रौंदते हुआ निकाला ऑटो चालक मानवता हुई शर्मसार*

कानपुर के बर्रा क्षेत्र के आई ब्लॉक से शुक्रवार 8 दिसंबर को यह वीडियो सामने आया है जिसमें एक ऑटो चालक जिसकी गाड़ी संख्या (UP 78 CT 5936) गली में बैठे हुए छोटे-छोटे पिल्लो पर जानबूझकर गाड़ी चला कर उनकी दर्दनाक मौत देकर निकल जाता है।
और इस ऑटो चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है ना ही यह पकड़ा गया है अगर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो इसे पकड़वाकर सजा दिलवाई जाए!
[09/12, 12:41 pm] +91 76520 81894: कानपुर ब्रेकिंग

बिल्हौर विकास की ओर

जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते कई गांव के ग्रामीणों को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ सड़क का डामरीकरण

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ किया गया था लोकार्पण जन प्रतिनिधि के सहयोगी के द्वारा

मिट्टी पड़ने के बाद कई महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ आज तक डामरीकरण

शिवराजपुर बैरी से जाती हुई कानपुर देहात की सीमा तक जुड़ी है यह सड़क

सैकड़ो गांव का रहता है आवागमन इस संपर्क मार्ग से

दीपावली के त्योहार पर कई ग्रामों के ग्रामीण नहीं करने जा सके थे शिवराजपुर कस्बे में खरीददारी सड़क खराब होने के कारण

सड़क का डामरीकरण न होने के कारण ग्रामीण अंचलों के मरीजों को भी आने-जाने में होती दिक्कत

लोक निर्माण विभाग के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेल रहे कई गांव के ग्रामीण

शिवराजपुर बैरी से सकरवा मार्ग तक जाता है यह संपर्क मार्ग कई गांवों के ग्रामीणों को भारी दिक्कत

सड़क का डामरीकरण न होने के कारण लोकसभा चुनाव में जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ेगा आक्रोश कई गांव के ग्रामीणों का
[09/12, 12:58 pm] +91 78009 33304: बिल्हौर अपडेट

बिल्हौर तहसील के निकट जय प्रकाश नगर में ग्रामीणों के

घरों के ऊपर से गुजर रही जर्जर पड़ी हाईटेंशन लाइन।

जर्जर लाइन के नीचे बसे घरों में रहने वाले छोटे बच्चो,
बुजुर्गो और माताओं बहनों की जान के साथ

स्थानीय बिजली विभाग कर रहा खिलवाड़

बिल्हौर टाउन क्षेत्र के बिजली विभाग में लापरवाह कर्मचारी
और अधिकारी के वजह से हो सकता है बड़ा हादसा।

कई बार समाचार पत्रों और एप्लीकेशन व ट्वीटर के माध्यम

से जानकारी देने के बाद महीनो पहले लिया था अधिकारियों ने संज्ञान

लेकिन सर्वे करने आए अधिकारियों के द्वारा मांगे गए पैसे,

पैसे न देने पर कार्यवाही के नाम पर दिखा दिया ठेंगा।

जर्जर पड़ी हाई टेंशन लाइन अंग्रेजो के जमाने की दिख रही

कई बार लाइन टूटने पर विभाग के अधिकारियों को

जानकारी देने पर ज्वाइंट लगाकर काम चला देते है और बदलने के लिए हो जाते मौन

आंधी पानी से घरों में उतरते करंट से पालतू पशुओं की जा चुकी है जाने

अब इंसानों की जान के जाने का कर रहे इंतजार,

योगी सरकार के द्वारा जर्जर लाइन पर नई लाइन डालने का पूर्व में जोरो से चला था अभियान

लेकिन इस हाईटेंशन लाइन के लिए विभाग के अधिकारी द्वारा मांगे गए थे पैसे।

पूरा मामला बिल्हौर टाउन एरिया के छोटी बाजार का है।
[09/12, 12:59 pm] +91 88409 02393: ब्रेकिंग ब्लॉक शिवराजपुर

ग्राम पंचायत जादेपुर घस्सा मे तालाब मे बने अवैध घर

अधिकारियों की मिली भगत से बनते रहे तालाब मे घर

जहां योगी सरकार तालाबों को अमृत सरोवर बनाने में जुटी है वही इस ग्राम पंचायत में अधिकारियों को मिली भगत से ग्रामीणों ने बना डाले मकान

धीरे-धीरे तालाब कब्जे की वजह से आबादी में होता जा रहा तब्दील

कई बार प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करने का मूड बनाया लेकिन दबंग कब्जेदारो को देखते हुए मौके से प्रशासन पीछे हटता रहा

अधिकारियों कि आज छोटी सी लापरवाही की वजह से कल यही कब्जेदार सरकार के लिए बन सकते हैं नासूर
[09/12, 1:17 pm] +91 76520 81894: *ब्रेकिंग शिवराजपुर*

ग्राम समाज व मंदिर परिसर की जमीन पर दबंगों का कब्जा, बना रहे मकान

शिवराजपुर ब्लाक के ग्राम सभा शाहपुर कामा के मजरा भौनतपुर गाँव मे मंदिर की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बना रहे मकान।

जानकारी सूत्रो से प्रधान सहायक व अन्य दबंग मंदिर परिसर की जमीन पर कर चुके हैं अवैध रूप से कब्जा जिसपर अब बन रहा मकान।

राजस्व विभाग के अधिकारियों व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्राम समाज व मंदिर परिसर की भूमि अवैध कब्जे पर बन रहा मकान।

ग्राम समाज की जमीन पर दंबगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस पर मकान का निर्माण करा रहे है।

अब देखना यह है कि क्या यह जमीन कब्जेदारों के चंगुल से ग्राम समाज व मंदिर की भूमि कब्जामुक्त हो पायेगी ?

शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर कामा के मजरा भौनतपुर का पूरा मामला।
[09/12, 1:36 pm] +91 94552 52353: कानपुर
आज रमईपुर मे भ्रष्टाचार को लेकर पुतला फूंक कर जताया विरोध-कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर हुई छापेमारी में अब तक 300 करोड रुपए से ज्यादा की रकम बरामद हो चुकी है जबकि नोटों की गिनती अभी जारी है.. इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर रमईपुर चौराहे पर कांग्रेस के भ्रष्टाचार का पुतला फूंकर अपना विरोध जताया..भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया…गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई निकलवाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है इस मौके पर मौजूद मण्डल मंत्री अमन सिंह,जिला महामंत्री धीरेन्द सिंह, जिला मंत्री समरजीत सिंह, जिला महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ती सिंह, मण्डल अध्यक्ष बिधनू सूर्य ब्रम्ह सिंह, मण्डल अध्यक्ष भीतर गांव दिलीप सैनी,मण्डल उपाध्यक्ष मानवेन्द्र, सुशील पाल वेरी सिंह, राजा अवस्थी,गोलू खान ,व सभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यओ की उपस्थित मे कांग्रेस का पुतला फुकने का कार्य सम्पन हुआ
[09/12, 2:10 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
बस व ट्रक में हुई सीधी भिड़ंत
बस में सवार दो दर्जन सवारियां हुई घायल
बस चालक की हालत गम्भीर
रसूलाबाद से सवारियां भर कर कानपुर जा रही थी रोडबेज बस
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस
चौबेपुर के बेला रोड पर रौतापुर बम्बा पर हुआ भीषण हादसा
[09/12, 2:24 pm] +91 6387 133 220: कानपुर ब्रेकिंग , अपडेट

हसीब अंसारी का भरा पाप का घड़ा जिसको फोड़ने का काम करेंगे ऑफिसर क्लब के एडीएमई साहब

लोकमंच न्यूज की खबर का हुआ बड़ा असर

अब नही चलेगी सुपर टेंट हाउस के दबंग संचालक हाजी मुन्ना का भतीजा हसीब अंसारी की दबंगई और न ही चलेगी बाबुओं से पत्तेचाती जिसके कारण बनाया गया था ऑफिसर क्लब का केयर टेकर

लोकमंच न्यूज चैनल पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी हसीब अंसारी और ऑफिसर क्लब के भ्रष्ट बाबुओं की खबर

ऑफिसर क्लब के एडीएमई साहब ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही भ्रष्ट बाबुओं और फर्जी तरीके से बने ऑफिसर क्लब का केयर टेकर हसीब अंसारी जो की लगाए रहता है अपना टेंट जमाए बैठा है कई सालो से ऑफिसर क्लब पर कब्जा जल्द ही कानूनी कार्रवाई और टेंट हटवाने का दिया आश्वासन

अब देखने वाली बात होगी की क्या आश्वासन ही मिलता रहेगा या एडीएमई साहब कोई कार्यवाही भी करेंगे हसीब अंसारी और भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ

पूरा मामला पुराना रेलवे स्टेशन ऑफिसर क्लब का
[09/12, 2:36 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर। क्षेत्र के गौरी अभयपुर गांव में प्रसिद्ध बजरंग बली मंदिर से पीतल के बंधे घंटे चोरी।
लगभग 40 kg वजन के थे घंटे
चोरों के हौसले बुलंद है
गांव के निवासी दीपू शुक्ला ने जानकारी दी की पहले भी गांव में कई चोरिया हो चुकी है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.