कौशाम्बी08दिसम्बर23*दिव्याँग बच्चों को दिया गया उपकरण उपस्कर*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* ब्लॉक संसाधन केन्द्र रक्सराई कौशाम्बी में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा कौशाम्बी द्वारा दिव्याँग बच्चों हेतु एलिम्को कानपुर के सहयोग से आयोजित उपकरण उपस्कर वितरण कैंप मैं 14 ट्राई साइकिल,08 व्हील चेयर,07 सी पी चेयर,16 बैसाखी तथा एल्बो क्रच, रोलेटर, ब्रेल किट, कान की मशीन, कैलीपर आदि उपकरण वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी रक्सराई कौशाम्बी द्वारा सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि निलय कुमार सिंह ऑडियोलॉजिस्ट आदर्श द्विवेदी हंजला इरशाद के देखरेख में उपकरण वितरण किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपस्कर वितरित किया गया डॉ कमलेंद्र कुमार कुशवाहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल निर्देशन में वीरेंद्र कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के संयोजकत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राम बहादुर कुशवाहा, राजीव कुमार तिवारी, फिजियोथैरेपिस्ट पंकज साहू एवं स्पेशल एजुकेटर शारदा कुमार सिंह पुश्पेन्द्र द्रिवेदी , कृष्ण कुमार तिवारी, इरशाद हुसैन,राजीव तिवारी वशिष्ठ शुक्ल इन्दू बाला, श्रद्धा शुक्ला, आशुतोश श्रीवास्तव,रवि, पुश्पेन्द्र सिंह, अनिल, प्रदीप, अभिषेक,मो अफसर आदि का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक