[05/12, 7:08 pm] +91 99562 82731: *मिड डे मील बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग से स्कूल में मचा हड़कंप*
*फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने बुझाई आग*
*कौशाम्बी* जिले में प्राथमिक स्कूल में बच्चों के लिए दोपहर का मिड डे मील बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई,गई सिलेंडर में लगी आग से स्कूल में हड़कंप मच गया,स्कूल में आग से अफरा तफरी मच गई,बच्चे आग देखकर इधर उधर भागने लगे,मौके पर पहुंचे लोगो ने गैस सिलेंडर को तुरंत रसोई से बाहर खेत की तरफ फेंक दिया और आग बुझाने में जुट गए,वही अध्यापक ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर कछुआ में दोपहर में बच्चो के लिए मिड डे मील बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई,आग लगते ही रसोई के अंदर मौजूद रसोईया और सहायक ने शोर मचाया,शोर सुनकर स्कूल के अध्यापक और खेत में काम कर रहे लोग भी पहुंच गए,सिलेंडर में आग देखकर स्कूली बच्चो में अफरा तफरी मच गई।अध्यापक ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया
[05/12, 7:08 pm] +91 99562 82731: *पुलिस की सर्विलांस टीम ने 70 लोगो को सौंपे उनके खोए चोरी गए हुए मोबाइल*
*कौशाम्बी* एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर जिले की सर्विलांस की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और गुम हुए 70 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया है,सर्विलांस टीम ने लगभग 22 लाख कीमत के 70 मोबाइल बरामद किए है।
एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कई लोगो को उनके खोए हुए मोबाइल सौपे।अपने चोरी गए और खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।अन्य सभी मोबाइल संबंधित थाना भेज दिए जायेंगे जहा लोगो को उनके मोबाइल सौप दिए जायेंगे।एसपी ने सर्विलांस प्रभारी सिद्धार्थ सिंह एवम उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
[05/12, 7:20 pm] +91 99191 96696: *6 दर्जन एसआई सहित कई कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में एसपी ने किया परिवर्तन*
*कौशाम्बी।* जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए सोमवार की देर रात एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने विभिन्न थाना क्षेत्र और विभिन्न पटल पर तैनात 6 दर्जन एसआई सहित कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।
सामान्य निर्वाचन लोकसभा-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, स्थापना उ0प्र0 लखनऊ के समायोजन/स्थानांतरण हेतु दिए गए निर्देश जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों एवम पटलो पर तैनात रहे पुलिस कर्मियों को प्रशासनिक व्यवस्था के कुशल संचालन के दृष्टिगत एसपी ने उनके तैनाती स्थलों में परिवर्तन किया है।एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से संबंधित तैनाती स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है।
[05/12, 7:20 pm] +91 99191 96696: *मासूम बच्चे की हत्या में दंपत्ति सहित तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा*
*दोषियों पर अदालत ने लगाया 45-45 हजार का अर्थदंड*
*कौशाम्बी।* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में दो वर्षों पूर्व मासूम बच्चे की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए अदालत में दंपति सहित तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है में पारिवारिक क्लेश के चलते दो साल के मासूम को मारकर स्टील की टंकी में भरने वाले तीन आरोपियों को एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई,कोर्ट ने तीनों आरोपियों पर 45-45 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में 12 फरवरी 2021 को शिवा की हत्या कर दी गयी थी बच्चे की माँ पीड़िता रूमा देवी पत्नी ज्ञान सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसके जेठ राम सूरत,जेठानी राम रति और भतीजी निर्मला ने पारिवारिक क्लेश और खुन्नस के चलते इसके दो साल के मासूम बच्चे शिवा की हत्या कर दी और उसके शव को स्टील की टंकी में भरकर छिपा दिया,देर शाम तक जब शिवा घर वापस नहीं लौटा तो खोजबीन में उक्त आरोपियों के घर पर रखी स्टील की टंकी ने उसके मासूम बच्चे का शव मिला था।पीड़िता रूमा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को जेल भेज दिया था।मुकदमा न्यायालय में चला और मंगलवार को एडीजे अनुपम कुमार ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 45-45 हजार का अर्थदंड भी लगाया है।
जिला शासकीय अधिवक्ता सोमेश्वर तिवारी ने बताया कि 2021 में हुई उक्त घटना के संबंध में आठ गवाह पेश किए गए,गवाही के बयान के बाद एडीजे कोर्ट ने तीनों आरोपियों राम सूरत,राम रति और निर्मला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है,वही तीनों पर 45-45 हजार का अर्थदंड भी लगाया है।
[05/12, 8:09 pm] +91 96485 18828: *आईजी के हस्तक्षेप के बाद दहेज लोभियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा*
*पुलिस महकमें में तैनात लड़के के पिता ने सगाई के बाद शादी करने से किया था इनकार*
*कौशांबी* गाजीपुर पुलिस विभाग में तैनात लड़के की सगाई चरवा थाना क्षेत्र में हुई थी लेकिन सगाई के बाद लड़के के पिता की डिमांड बढ़ गई जिसे कन्या पक्ष पूरा नहीं कर सका जिस पर शादी करने से इनकार कर दिया गया मामले की शिकायत कन्या पक्ष के लोगों ने पुलिस महानिरीक्षक से की जिस पर आईजी के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने दहेज लोभी परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। चरवा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव की सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय फूलचंद ने बेटी की सगाई 8 नवंबर 2023 को सरांय अकिल थाना क्षेत्र के जवाहरगंज निवासी कुलदीप दिवाकर पुत्र बचाऊ दिवाकर के साथ धूमधाम से की थी 3 लाख रुपए नगद सहित 7 लाख रुपए सगाई कार्यक्रम में लड़की की मां द्वारा खर्च किया गया लेकिन सगाई होने के बाद लड़के पक्ष की डिमांड बढ़ गई और 8 लाख रुपए नगद वा 4 पहिया डिजायर कार देने के बाद ही शादी करने की बात लड़के के पिता ने कहा सुनीता ने बताया कि उसकी बेटी का होने वाला पति पुलिस विभाग में नौकरी करता है और लड़के के पिता का कहना है कि उसने 30 लाख खर्च करके अपने बेटे को पुलिस में भर्ती कराया है लड़के के पिता का कहना है कि शादी में पैसा तो देना ही पड़ेगा वरना शादी नहीं करेंगे जिससे पीड़ित सुनीता देवी ने पुलिस अधीक्षक से फरियाद करते हुए दहेज के लिए शादी न करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है लेकिन पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला जिस पर कन्या की माता पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुँची और आईजी जोन प्रयागराज से फरियाद कर पुलिस महकमें में तैनात दहेज लोभी लड़के के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की फरियाद की आईजी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[05/12, 8:22 pm] +91 96216 39625: *5 दिन बंद रहेगा समपार रेलवे फाटक*
*कौशाम्बी।**रेलवे स्टेशन बम्हरौली एवं मनौरी के मध्य पीक्यूआरएस का कार्य होना है। सम्पार संख्या-4 ए पर तकनीकी कार्य किए जाने के कारण दिनांक 07 दिसम्बर 2023 की प्रातः 7ः30 बजे से दिनांक 11 दिसम्बर 2023 तक सड़क यातायात बन्द रहेगा। यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर भरवारी ने दी।
[05/12, 8:22 pm] +91 96216 39625: *अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियॉ ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 17 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी।**अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण तृतीय चरण के लिए 17 दिसम्बर 2023 तक बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार ने देते हुए बताया कि इच्छुक युवक/युवती ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में कम्प्यूटर प्रशिक्षण चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, मंझनपुर से प्राप्त की जा सकती हैं।
[05/12, 8:25 pm] +91 88401 88542: *सरकारी पक्की नाली को तोड़कर दबंग उठा ले गया पक्की ईंट*
*कौशाम्बी।* ब्लाक चायल के ग्राम पंचायत सिकन्दर पुर अइमा गांव के विनोद कुमार पुत्र महादेव के निजी नलकूप से जय नारायन के खेत तक मनरेगा के कार्य योजना के तहत सन् 2008–09 में ग्राम प्रधान चम्पा देवी के कार्यकाल में लगभग 150 मीटर पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमें सरकार की काफी धनराशि खर्च हुई थी। जिससे सार्वजनिक किसानों को खेत की सिंचाई करने के लिए एक आसान तरीका हो गया था। गांव के ही विनोद कुमार पुत्र महादेव ने सरकारी पक्की नाली को तोड़कर हजारों की पक्की ईंट अपने घर उठा ले गया है। सरकारी पक्की नाली के टूटने से गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। जिसकी शिकायत गांव के ही सतीश कुमार पुत्र दूदी ने आई जी आरएस के माध्यम से पोर्टल पर किया। गांव के लोगों ने किसान यूनियन संघ के साथ तहसील का घेराव करने के लिए मन बना लिया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–