मथुरा 26 नवम्बर 2023* दिनांक 25.11.2023 को थाना कोसीकलां पुलिस एवं एसटीएफ नोएडा टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ ।
संवाददाता – मथुरा से नौरंगी लाल न्यूज़ ऑपरेटर की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 26 नवम्बर 2023* दिनांक 25.11.2023 को थाना कोसीकलां पुलिस एवं एसटीएफ नोएडा टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ ।
थाना कोसीकलां जनपद मथुरा के मु0अ0सं0 360/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा घोषित 25,000/- रूपये का इनामिया अपराधी राहुल मेव उर्फ मैंगो पुत्र तैय्यव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा को थाना कोसीकलां क्षेत्र एनएच-19 इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 के पास हुई पुलिस मुठभेड़, जिसमें वांछित अपराधी को घायल/गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर करीब आधा दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर, पुलिस मुठभेङ आदि गंभीर धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं । उक्त घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी अस्पताल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- राहुल मेव उर्फ मैंगो पुत्र तैय्यव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा
बरामदगीः–
1. एक अदद तमंचा चालू हालात .315 बोर
2. एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर
3. एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
4. एक अदद ट्रक बन्द कन्टेनर रजि0नं0 NL01AB8797
अभियुक्त राहुल मेव उर्फ मेंगो पुत्र तैय्यब निवासी विशम्बरा थाना शेरगढ, मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
1. मु0अ0सं0 964/22 धारा 395/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
2. मु0अ0सं0 973/22 धारा 41/102 सीआरपीसी, 414/465/307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3. मु0अ0सं0 360/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4. मु0आ0सं0 468/21 धारा 120बी/328/342/395/412/413 भादवि थाना फरह मथुरा।
5. मु0अ0सं0 117/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फरह मथुरा।
6. मु0अ0सं0 383/19 धारा 120बी/328/379/411 भादवि थाना अछनेरा आगरा।
7. मु0अ0सं0 397/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अछनेरा आगरा।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*