बागपत07नवम्बर23*पुलिस ने महिला हत्यारोपी 25000/-रु0 का ईनामिया गिरफ्तार।
*बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में एक्शन मोड़ पर बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा,एक ओर हत्यारोपी बदमाश को चखाया पीतल*
*बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने एसओजी टीम के साथ मिलकर ₹25000 के इनामी महिला की हत्या के मुख्य हत्यारोपी बदमाश को किया लंगड़ा*
*पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी के पास से मृतक महिला की घड़ी,आधार कार्ड व तमंचा व जिंदा व खोखा कारतूस किए बरामद*
बागपत
बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के कुशल निर्देशन में बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा लगातार एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं। बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने एसओजी टीम के साथ मिलकर ₹25000 के इनामी हत्यारोपी बदमाश को पीतल चखा दिया। दरअसल बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर बैरियर पर बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा एसओजी टीम व पुलिस फोर्स के साथ चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 2 नवंबर को शमशान घाट से बरामद हुए महिला के अधजले शव के सम्बंध में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह के साथ मिलकर आरोपी को ग्राम सिसाना के जंगल मे यमुना खादर शमशान घाट पर घेर लिया। पुलिस को देखते ही हत्यारोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त पवन पुत्र ओमपाल गांव सिसाना थाना बागपत घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने हत्यारोपी के पास से मृतक महिला की घड़ी,आधार कार्ड व तमंचा व जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए है। आपको बता दे कि फरार बदमाश के विरुद्ध 25000 के इनाम भी घोषित था।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।