कानपुर03नवम्बर23*पुरानी रंजिश के चलते युवक पर दुश्मनों ने किया जानलेवा हमला*
कानपुर नगर के 4 घंटे बाद भी नहीं आया युवक को होस गांव वालों ने बेहोसी की हालत में पड़े युवक की जानकारी परिजनों को दी जहां परिजनों ने 112 को सूचना देते हुए आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में कराया एडमिट जहां से डॉक्टर ने उपचार होने के बावजूद युवक पूरी तरह होश में ना आने की वजह से डॉक्टर ने जवाब दे दिया युवक के परिजन सी.स.सी भीतरगांव ले गए जहां से डॉक्टर ने हैलेट के लिए किया रेफर जहां से डॉक्टर के उपचार करने के बाद डॉक्टर के कहने पर घर ले आए इसके बाद कल शाम 4:00 बजे हालात सीरियस होने पर उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए और दबंग युग थाने पर बैठने के बाद फिर छोड़ दिया गया थाने से छूटते ही युवक ने फिर जाकर गाली गलौज किया और दोबारा जान से मारने की धमकी दी लेकिन कानपुर कमिश्नरेट पुलिस इतनी लापरवाह है कि अभी तक नहीं दर्ज कर रही दबंग युवक के खिलाफ एफआईआर आखिर क्यों पूरा मामला साढ़ थाना क्षेत्र के बीरनखेड़ा गांव का है
More Stories
लखनऊ06जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
अयोध्या06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
अयोध्या06जुलाई25*15 दिनों मे सी. एच. सी. रुदौली पर डाक्टरो की कमी होगी पूरी, सी एम ओ ने दिया आश्वासन*