मथुरा21अक्टूबर23*खेत के विवाद में नामजदों द्वारा पीट-पीट कर वृद्ध को जान से मारने की कोशिश।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
घटना गांव नगला गिरधर थाना बलदेव जनपद मथुरा की है जहां पर टीकम सिंह जो अपने खेत दौलतपुर रोड पर स्थित है शाम करीब 5:30 बजे खेत को बुवाई के लिए तैयार कर रहे थे तभी उनके पड़ोसी ओमप्रकाश एवं महेंद्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह तथा कृष्णकांत व अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश एवं आकाश पुत्र महेंद्र सिंह आदि लोगों ने खेत के विवाद करते हुए टीकम सिंह के साथ लाठी-डंडा , कुल्हाड़ी आदि से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया तथाजान से मारने की कोशिश की गई राहगीरों की मदद से किसी तरह टीकम सिंह वहां से अपनी जान बचा पाये,।
उपर्युक्त लोग गाली गलौज करते हुए धमकाते हुए कि हम तुझे छोड़ेंगे नहीं जान से मार देंगे अगर तुमने हमें अपना खेत नहीं दिया तो कहते हुए निकल गए, प्रार्थी ने बलदेव थाने में अपना प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल की रक्षा करने की पुलिस से गुहार लगाई है।
More Stories
प्रयागराज31जुलाई25*स्कूल बंदी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर नगर31जुलाई25*मालेगाँव बम धमाके के साध्वी प्रज्ञा भारती व रिटायर्ड सेना के आरोपित बरी किए गए।
कानपुर नगर31जुलाई25*शूटिंग में अभिषेक सिंह यादव ने कांस्य पदक जीतकर कानपुर का बढ़ाया मान*