औरैया 21 अगस्त *25 हजार रुपए के इनामिया समेत तीन चोरों को पकड़ा*
*तमंचे छेनी हथौड़े पुलिस ने किए बरामद*
*बिधूना,औरैया।* पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निर्देशन में सीओ मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण व कोतवाल शशांक राजपूत के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ एवं संदिग्धों के चलाए जा रहे तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने 25000 रुपए के इनामिया समेत 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार भी बरामद किए हैं।
कोतवाल शशांक राजपूत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मनीष कुमार उप निरीक्षक अमर सिंह सिपाहीi आलोक कुमार अनिवेश कुमार विवेक चौधरी संतोष कुमार आदि पुलिसकर्मी गश्त पर थे तभी चोरी की योजना बनाते हुए अशोक पुरी प्राइमरी पाठशाला के पास से 25000 रुपए के इनामी उमेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मझरा थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद संतोष राजपूत पुत्र गंगाचरण निवासी मोहल्ला शंकरपुर कस्बा झीझक थाना मंगलपुर कानपुर देहात व सोहन वीर दोहरे पुत्र लालमन निवासी ग्राम रुरुकला थाना बिधूना को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया है कि इनामी उमेश सिंह के पास से एक तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस लोहे की छेनी संतोष राजपूत से एक तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस एक हथौड़ी सोहनवीर के पास से एक तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस एक लोहे का शब्बल भी बरामद किया है। पकड़े गए चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
More Stories
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
आगरा07जुलाई25*धरना चलते चलते 3दिन हो गए और सरकार ने अंडर पास का काम चालू करदिया गया है…