इजराइल ने की सारी हदें पार
गाजा के हॉस्पिटल पर गिराया बम हॉस्पिटल में मौजूद 500 लोग मारे गए।
गाजा में बैपटिस्ट अल अहली अरब अस्पताल पर इजराइल की बमाबरी रिपोर्टों के अनुसार इज़रायली हवाई हमले में लगभग 500 लोग मारे गए। मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों के अलावा, कई फिलिस्तीनी ईसाई अस्पताल में शरण ले रहे थे।
जेनेवा कन्वेंशन के तहत घायलों और कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार का नियम है. हत्याओं, यातनाओं और अपहरण आदि पर प्रतिबंध है. इसके अलावा अपमानजनक व्यवहार पर भी रोक लगायी गयी है. विरोधी सेनाओं के बीमारों और घायलों के इलाज का भी नियम है।
लेकिन युद्ध के सारे कानून को ताक पर रख कर इजराइल अब हॉस्पिटल पर बमबारी कर रहा है। बमबारी के बाद हॉस्पिटल में चारो तरफ लाशें ही लाशें नजर आ रही थी
More Stories
लखनऊ13अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “