[09/10, 5:51 pm] Monu shivrajpur: देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर की बात,सिक्किम सीएम प्रेम सिंह तमांग से बात की,सिक्किम में बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी ली,CM धामी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
[09/10, 5:56 pm] Anuj Sonkar Knp: *कानपुर ब्रेकिंग*
*योगी सरकार में भाजपा कार्यकर्त्ता की दबंगई आई सामने*
*कानपुर के थाना रावतपुर में एक युवक के ऑफिस में दबंग*
*कार्यकर्ताओ ने घुसकर युवक के साथ गाली गलौज कर उसके सर पर पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी दिया और दबाव बनाकर पेपर में सिग्नेचर कर लिया और जान से मारने की धमकी दी*
*जिसकी सूचना युवक ने पुलिस को दी पर पीड़ित युवक की कोई कार्रवाई नहीं की गई*
*आईए देखते हैं पीड़ित युवक का क्या कहना है*
*पीड़ित दर-दर भटकने न्याय की गुहार लगाते*
[09/10, 6:00 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *पुलिस कार्यालय में शिकायती दस्तावेजों के रख-रखाव में लापरवाही बरतने के प्रकरण में उप निरीक्षक सुरेश सिंह रजावत व महिला आरक्षी नीतू को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच श्री विजेन्द्र द्विवेदी एडीसीपी मुख्यालय/आंकिक को दी गई है।*
[09/10, 6:42 pm] Monu shivrajpur: *प्रयागराज*
*प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर*
*अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे रिहा*
*अहजम,आबान बाल सुधार गृह से रिहा*
*माफिया अतीक के दोनों बेटे रिहा हुए*
[09/10, 6:53 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
नशे में धुत दबंग ने शराब ठेके के करीबी दुकानदार पर ढाया कहर।
लाठी डंडों से पीट पीट कर किया पीड़ित को किया लहूलुहान।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था देख पीड़ित का कराया इलाज।
पीड़ित के मुताबिक बिना किसी बात के अचानक मारपीट करने लगा दबंग।
मारपीट के दौरान दुकान समेत जेब से दबंग ने नकदी भी छिनाई।
खून से लथपथ पीड़ित ने थाने पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार।
पूरा मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के राढा गांव स्थित शराब ठेके के समीप का।
[09/10, 6:54 pm] Monu shivrajpur: *प्रयागराज.. बाल सुधार गृह में बंद अतीक अहमद के दोनो बेटे बाल गृह से छूटे। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने किया फ़ैसला, बालिग हो जाने और कोई आपराधिक मामला दर्ज न होने की वजह से मिली बाल गृह से छोड़े गए।अतीक की बहन शाहीन परवीन को मिली सुपुर्दगी*
[09/10, 7:03 pm] +91 79056 99072: *कानपुर ब्रेकिंग*
पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात कारण घर मे लगी आग
आग की चपेट में आने से महिला की जलकर हुई मौत
बीमारी के चलते चलने में लाचार थी महिला
सूचना पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू
पूछताछ और जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र शाहपुर गाँव का मामला
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।