[01/10, 7:13 pm] +91 96485 18828: *ग्राम प्रधान के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान, लोगों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा।*
*कौशाम्बी।* विकास खण्ड चायल के ग्राम पंचायत रैया देह में महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती को समर्पित स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम प्रधान मिठाई लाल के नेतृत्व में सफाई अभियान और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया गया। प्रदेश सरकार से मिले निर्देश के अनुरूप रविवार को एक तारीख, एक घंटा, एक साथ, के नारे के साथ स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रैया देह माफी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत रैया देह माफी में तैनात सफाई कर्मी बजरंगी लाल को उनके कार्य के उत्साह वर्धन हेतु ग्राम प्रधान के द्वारा माला पहनाकर और शाल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी स्कूल, सड़क, नाली आदि सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया। ग्राम पंचायत रैया देह माफी में पंचायत भवन और सरकारी स्कूल में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मिठाई, पंचायत सहायक विवेक कुमार, प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सुमन,सफाई कर्मी बजरंगी लाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी सुनील कुमार, राम सुरेश, राम सूरत, आदित्य, राजेन्द्र कुमार, उमाशंकर आदि लोग मौजूद रहें।
[01/10, 7:13 pm] +91 96485 18828: *उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरगढ़ नेवादा में चला सफाई अभियान*
*चायल कौशाम्बी* स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी जयंती के एक दिन पूर्व 1 अक्टूबर रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरगढ़ नेवादा में विद्यालय के इंचार्ज कृष्ण कुमार व सहायक अध्यापक विद्यालय में उपस्थित मिले साफ सफाई को लेकर सुबह से ही लोगों के अंदर उत्साह दिखाई पड़ा है वही बच्चों ने विद्यालय में सभी के साथ मिलकर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान की रैली निकाल कर साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया रविवार छुट्टी के दिन रसोईया भी एमडीएम में हलवा बनाते नजर आई।
[01/10, 7:13 pm] +91 96485 18828: *गांधी जयंती के पूर्व स्वच्छता पखवारा में कुछ विद्यालय खुले तो कुछ मिले बंद*
*चायल कौशाम्बी* गांधी जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों में साफ सफाई किए जाने के जिला अधिकारी मंडल आयुक्त और बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पूरी तरह से जिले में नहीं लागू हो सका है परिषदीय विद्यालय के शिक्षक मनमानी पर उतारू है और कुछ विद्यालय खुले मिले हैं।तो कुछ विद्यालय बंद मिले हैं। जिससे स्वच्छता अभियान को पूरी तरह से सफल नहीं कहा जा सकता इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल पिपरी नेवादा कौशांबी सहित कई अन्य विद्यालयों का अखंड भारत संदेश समाचार पत्र की टीम द्वारा दौरा कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान की हकीकत देखी गई।
जिसमें नेवादा ब्लॉक का पिपरी विद्यालय में ताला लटकता नजर आया तो मखऊपुर में प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ उपस्थित मिले पर बच्चे नजर नहीं आए।वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय बलहेपुर में बच्चे एवं प्रधानाध्यापक सुखलाल सिंह व सहायक अध्यापक विमल कुमार कुशवाहा एवं रसोईया खाना बनाते हुए स्कूल में मौजूद मिली तो रेही प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक आनंद बिहारी वा सहायक अध्यापक राममगन उपस्थित रहे पर स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं मिले बूंदा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक धीरेंद्र सिंह वा सभी स्टाफ एवं रसोईया खाना बनाते मौजूद दिखे व बच्चों के साथ मिलकर सभी ने साफ सफाई विद्यालय में करके रैली निकाली गई तो वहीं पर पेरवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 10.45 पर पहुंचने पर विद्यालय बंद मिला कोई स्टाफ वहां मौजूद नहीं था वहीं सफाई कर्मी के द्वारा मजदूरी पर रखा गया सफाई कर्मी ही मौजूद मिला तो पेरई उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सत्यवती देवी सहायक अध्यापक हरिओम व चक्रपाणि मिश्रा व बच्चे भी मौजूद मिले तो यहां बच्चों के साथ रैली निकाली गई। वही दादा-दादी एवं नाना नानी दिवस के रूप में भी बच्चों के साथ मनाया गया जहां आज बच्चों को एमडीएम में हलवा बनाकर खिलाया गया।
[01/10, 7:30 pm] +91 99191 96696: *तिहरे हत्याकांड के बाद हटाए गए थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज*
*कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में दो सप्ताह पूर्व अनुसूचित जाति के तीन व्यक्तियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था मामले में हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मृतक के परिजन शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तीन लोगों की हत्या की दास्तान बताई शनिवार की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने संदीपन घाट थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह व पुलिस चौकी इंचार्ज हर्रायपुर अनुराग सिंह को वहां से हटाते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है और संदीपन घाट थाना के कमान भुनेश चौबे को सौपी है हर्रायपुर पुलिस चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार बनाए गए हैं तीन लोगों की हत्या के समय तैनात थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज पर विभागीय जांच कराते हुए इन्हें कड़ा दंड देने की मांग मृतक परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से की है।
[01/10, 7:39 pm] +91 88401 88542: *ननद ननदोई के अत्याचार से पीड़ित महिला ने थाने में लगाई न्याय की गुहार।*
*महगांव कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शाहबाजी गांव की महिला सफीना पत्नी समसार को उसके ननद ननदोई के द्वारा उत्पीड़ित किए जानें से वह परेशान है सफीना ने चरवा थाने में शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि उसका पति मुंबई में रहकर काम करता है और वह उसके छोटे बच्चे के साथ घर में रहती हैं। उसका ननदोई सद्दाम अपनी पत्नी फरजाना के साथ गांव में ही रहता है और उसको दोनों मिलकर आए दिन गाली गलौज देते हैं तथा घर में रहने नही दे रहे हैं। सफीना घर पर रहती है तो सद्दाम उसके कमरे में आ जाता हैं साथ ही सद्दाम ने सफ़ीना के सारे जेवरात ले जाकर मनौरी में गिरवी रख दिया है। सफ़ीना ने आरोप लगाया की घर में रखा घरेलू समान को क्षतिग्रस्त कर देता है। साथ ही उसको जान से मार डालने की धमकी भी देता है। सुचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए जांच में जुट गई है।
[01/10, 7:59 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पेड़ की डाल गिरी एक महिला की मौत एक गंभीर घायल*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गंभीरा पूर्व गांव में रविवार को पेड़ के नीचे बैठकर दो महिलाएं बातचीत कर रही थी इसी बीच पेड़ की डाल टूटकर महिलाओं के ऊपर गिर गई है जिससे पेड़ के नीचे बैठी दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी गंभीर घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है दूसरी महिला का का गम्भीर हालात में इलाज चल रहा है महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गंभीरा पूर्व गांव की शांति देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी अमरनाथ गुप्ता और कुसुम पांडे उम्र 45 वर्ष पत्नी वेद कुमार पांडे रविवार को गांव के बाहर पेड़ के नीचे बैठकर आपस में बातचीत कर रही थी लेकिन अचानक पेड़ की डाल टूट कर दोनों महिलाओं के ऊपर गिर गयी हैं डाल गिरते ही दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी मौके पर चीख पुकार मच गई खेत में काम कर रहे लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे हादसे की जानकारी महिलाओं के परिवार को ग्रामीणों ने दी सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हादसे में घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान शांति देवी की मौत हो गई है वही कुसुम पांडे का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है परिवार में कोहराम मचा है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[01/10, 8:54 pm] +91 99562 82731: *डीएम सीएम कमिश्नर का आदेश नहीं मानते औधन गांव के शिक्षक*
*पूरे जिले के दो तिहाई परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की धज्जियां उड़ती एक अक्टूबर को दिखाई पड़ी है*
*कौशाम्बी* गांधी जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान करने का सरकार के निर्देश पर मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिले के संपूर्ण परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा आयोजन करने का निर्देश दिया लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद भी स्कूल के तानाशाह शिक्षक नहीं सुधरे हैं स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान में जिले के दो तिहाई से अधिक परिषदीय विद्यालय के शिक्षक इस अभियान में शामिल नहीं हुए हैं जिससे सरकारी विद्यालयों की साफ सफाई नहीं हो सकी है सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने मातहत शिक्षकों को सरकार के निर्देश का पालन कराने में सफल नही हो सके हैं आखिर शिक्षकों के प्रति बेसिक शिक्षा अधिकारी का कौन सा प्रेम है जिससे शिक्षक उदण्डता करते हुए अधिकारियों का आदेश नहीं मानते हैं
पूरे जिले के दो तिहाई परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की धज्जियां उड़ती एक अक्टूबर को दिखाई पड़ी है स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लापरवाही और हठधर्मिता के चलते सफल होता नहीं दिख रहा है चायल तहसील क्षेत्र के नेवादा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औधन स्थित सरकारी विद्यालय में रविवार को ताला तक नहीं खुल सका है स्वच्छता श्रमदान किए जाने की बात तो बकवास साबित हो रही है लेकिन उसके बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी नेवादा और बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी ने विद्यालय के लापरवाह प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर निलंबन की कार्यवाही कर जिला अधिकारी कमिश्नर और मुख्यमंत्री को देर शाम तक सूचित नहीं किया है जिससे बेसिक शिक्षा अधिकारी की भी लापरवाही और शिक्षकों से प्रेम का अंदाजा लगाया जा सकता है जिले में यह अकेला विद्यालय नहीं है जिले में सैकड़ो सरकारी विद्यालयों में 1 अक्टूबर को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन डीएम कमिश्नर के निर्देश के बाद भी नहीं चल सका है शिक्षकों के इस तानाशाही के मामले को अधिकारियों को गंभीरता से लेकर शिक्षकों की तानाशाही के मामले पर कठोर कार्यवाही कर शिक्षकों पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है वरना शासन प्रशासन का आदेश इसी तरह हवा हवाई में उड़ता रहेगा केवल मीटिंग भाषण बयान बाजी और फोटो खींचकर भेजने तक अभियान की सफलता साबित होती रहेगी
[01/10, 9:02 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *रैया देह माफी के कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा कोई नही पहुँचा*
*महगाव कौशाम्बी* स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती के एक दिन पूर्व साफ सफाई करने का निर्देश दिए जाने के बाद भी तमाम शिक्षण संस्थानों में ताला बंद रहे विद्यालय में शिक्षक और छात्र नहीं पहुंच सके हैं कुछ विद्यालयों में केवल औपचारिकता निभाई गयी है चायल तहसील के ग्राम पंचायत रैया देह माफी के कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा कोई अध्यापक स्कूल नही आया जिससे सरकार द्वारा तमाम निर्देश दिए जाने के बाद स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की धज्जियां उड़ती रही हैं कचरा मुक्त भारत अभियान कैसे सफल होगा यह सवाल खड़े हो गए हैं
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[01/10, 9:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बैंक ऑफ़ बड़ौदा में चला सफाई अभियान*
*कौशाम्बी* स्वछता ही सेवा है के अंतर्गत दिनाक 1 अक्टूबर 2023 को सफाई अभियान का कार्यक्रम बैंक आफ बदौड़ा ओसा चौराहा शाखा के द्वारा किया गया जिसमे शाखा प्रबंधक अतुल सिंह क्षेत्रीय कार्यालय प्रयाग राज 2. आरबीडीएम चंद्रशेखर मीना एवं पन्नालाल केशरवानी अजय प्रकाश तथा बीसी अरविन्द कुमार मौर्य प्रमोद कुमार मौर्य प्रजवल केशरवानी श्याम बाबू केशरवानी ,व समस्त ग्राहक क्षेत्रीय किसान बंधु व व्यापारी गण उपस्थित रहे
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[01/10, 9:04 pm] +91 99194 75893: *महाकुंभ -2025 को भव्य , दिव्य और नव्य स्वरूप दे रही है योगी सरकार*
*कुंभ -क्षेत्र का हुआ विस्तार, पूरक योजनाओं को धरातल में उतारने का प्रयास तेज*
*पहली बार कुंभ-क्षेत्र में 25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनेगा “गंगा- पंडाल*
*प्रयागराज*।संगम नगरी प्रयागराज में लगने जा रहे हैं महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। एक तरफ जहां महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कुंभ क्षेत्र का विस्तार किया गया है तो वही श्रद्धालुओं के कुंभ क्षेत्र में ठहरने से लेकर अन्य सुविधाओं को नए स्वरूप में विकसित किया जा रहा है ।
*कुंभ -क्षेत्र का 4 हजार हेक्टेयर में हुआ विस्तार*
प्रयागराज में 2019 में आयोजित किए गए कुंभ में देश-विदेश से आए 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की संख्या के बाद 2025 में आयोजित होने जा रहे हैं महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने का प्रशासन का अनुमान है। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद के मुताबिक भीड़ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु ऑन की भीड़ को देखते हुए इस बार कुंभ क्षेत्र के बसावट में बदलाव किया गया है । उनके मुताबिक योगी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार कुंभ में बसने वाले मेले का विस्तार 4000 हेक्टेयर से अधिक तक किया जाएगा । पिछले कुंभ में मेला क्षेत्र को 3200 हेक्टेयर में बसाया गया था ।
*कुंभ – क्षेत्र में पूरक व्यवस्थाओं का भी किया गया विस्तार*
महाकुंभ में क्षेत्र विस्तार के साथ इससे संबंधित पूरक व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया गया है। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं कि इस बार
संगम की रेती पर संगम, अरैल से लेकर फाफामऊ के बीच 25 सेक्टर में महाकुंभ बसाया जाएगा। अलग- अलग सेक्टर का क्षेत्रफल भी विस्तारित किया जाएगा । कुंभ मेला क्षेत्र के एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर जाने के लिए गंगा नदी में बनाए जाने वाले पॉन्टून पुल की संख्या में भी इस बार बढ़ोतरी होगी। महाकुंभ के लेआउट प्लान के अनुसार इस बार आठ अतिरिक्त पांटून पुल बनाए जाएंगे। पिछली बार 22 पांटून पुल बने थे, जबकि इस बार 30 पांटून पुलों का निर्माण होगा।
*स्वच्छता प्रबंधन पर रहेगी नजर*
योगी सरकार महाकुंभ को स्वच्छता के मॉडल के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं कि इसके लिए 1.45 लाख शौचालय बनाए जाएंगे। साथ ही कुंभ क्षेत्र में 10 हजार सफाई कर्मी भी लगाए जाएंगे। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 25 हजार डस्टबिन, 800 सफाई गैंग और आईसीटी बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम भी प्रस्तावित किया गया है। इसे मेला प्राधिकरण की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है।
*पहली बार कुंभ क्षेत्र में 25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनेगा “गंगा-पंडाल”*
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र में ठहरने के लिए भी योगी सरकार खास इंतजाम कर रही है । कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत के मुताबिक महाकुंभ के लिए टेंटेज के प्रस्ताव पर भी सैद्धांतिक सहमति बन गई है । इसके अंतर्गत 25,000 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 10 हजार बेड का “गंगा पंडाल ” बनाने का प्रस्ताव है। इसमें संतों-भक्तों के ठहरने की सुविधा होगी।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया4अगस्त25*बनकटा में शिवालय पर गिरा ठनका, दो भागों में खंडित हुआ शिवालय, बाल-बाल बचे श्रद्धालु