पंजाब 09 अगस्त 2023* प्रेमिका को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी विक्की काबू
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 09 अगस्त 2023* प्रेमिका को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी विक्की काबू
लडक़ी के करवाये अदालत में 164 के बयान
अबोहर, 09 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई रमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी विक्की पुत्र सुभाषचंद्र वासी राजपुरा अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। अदालत में लडक़ी के 164 के बयान करवाये गये हैं। लडक़ी ने अपने बयानों में बताया कि विक्की ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा। जब शादी करने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। लडक़ी का सिविल अस्पताल में मेडीकल करवाया गया। लडक़ी के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*