बिजनौर13मई24*GF को डराने के लिए सिपाही ने दोस्तों से खुद पर चलवा दी गोली.. दूल्हा तो बन नहीं पाया? दोस्तों संग जाना पड़ा जेल
UP : बिजनौर के धामपुर मे सिपाही अजित कुमार को गोली लगने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए सिपाही अजित कुमार निवासी बुलंदशहर और उसके दोस्तों जुनैद, जुबैर और कासिम को अरेस्ट कर लिया है।
क्या था मामला…
सिपाही अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वो कुछ समय पहले बिजनौर जिले के धामपुर थाने में तैनात था।इस दौरान वो एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, किसी बात पर संबंध बिगड़ने के कारण अजीत की उससे शादी नहीं हो पाई। लड़की के भाई ने अजीत के खिलाफ धामपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। फिर भी वह उससे शादी करना चाहता था.. इस वारदात के पीछे लड़की को इम्प्रेस करना और उसके परिवार को फँसाना रहा।
#UttarPradesh
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*