May 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई30अप्रैल*निकाय चुनाव में बूथों के निरीक्षण में गंदगी देख भड़के प्रेक्षक।

हरदोई30अप्रैल*निकाय चुनाव में बूथों के निरीक्षण में गंदगी देख भड़के प्रेक्षक।

हरदोई30अप्रैल*निकाय चुनाव में बूथों के निरीक्षण में गंदगी देख भड़के प्रेक्षक।

रविवार की दोपहर निकाय चुनाव के प्रेषक केके गुप्ता ने बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जूनियर हाई स्कूल बस स्टैंड पर प्रेक्षक को कई खामियां मिली। खामियों को देख प्रेक्षक भड़क उठे । दो दिन के अंदर कमियों को दूर करने के लिए नगर पालिका परिषद पिहानी के ईओ अमित कुमार सिंह को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जूनियर हाई स्कूल में शौचालय में गंदगी मिली । मैदान में कीचड़ वसाफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली प्रेक्षक ने एसडीएम शाहाबाद धीरेंद्र श्रीवास्तव व एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह से चुनाव संबंधित वार्तालाप किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में हो रही हो गड़बड़ी हो या फिर आचार संहिता का उल्लंघन पर शिकायत करें। नगरीय निकाय चुनाव को स्वतन्त्र‚ निष्पक्ष‚ पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं।
एसडीएम शाहाबाद धीरेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार, मतदान से दो दिन पहले से मतदान समाप्ति तक और मतगणना से एक दिन पहले, मतगणना समाप्ति के रात 12 बजे तक सभी थोक व फुटकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चार मई को सुबह सात बजे से मतदान होगा। ऐसे में दो मई को शाम चार बजे से चार मई को शाम छह बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह 13 मई को मतगणना होगा। मतगणना से एक दिन पहले यानी 12 मई शाम छह बजे से मतगणना के दिन रात 12 बजे शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। कहा कि यदि कोई अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चार मई को मतदान की वजह से सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दिन उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.