हरदोई28मार्च24*खाकी पर चढ़ा होली का खुमार, कोतवाली पिहानी में जमकर उड़े रंग-गुलाल
हरदोई
कोतवाली पिहानी में मंगलवार को होली का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस कर्मियों ने कोतवाली में खूब जमकर होली खेली। कोतवाल धर्म का सिद्धार्थ के साथ पुलिस के जवानों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। फाग समेत अन्य विभिन्न गीतों पर पुलिस कर्मी थिरकते रहे।
होली के त्योहार में पुलिस जवानों की ड्यूटी क्षेत्र में लगी हुई थी। इसके वजह से वह लोग शांति व कानून व्यवस्था की बहाली में जुटे रहे और होली का त्योहार नहीं मना सके। उच्चाधिकारी भी पुलिस जवानों के साथ क्षेत्र में निगरानी करते रहे। कस्बा पिहानी में होली का त्योहार सकुशल व शांति पूर्वक संपन्न कराने के एक दिन बाद पुलिस के जवानों ने होली मनाया।पुलिस बल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल, अबीर लगाकर होली त्योहार की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी। यू पी आज तक कपिल कुमार गुप्ता
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*