May 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई05जुलाई23*सीएचसी परिसर में गंदगी देख डीएम का चढ़ा पारा, लगाई फटकार*

हरदोई05जुलाई23*सीएचसी परिसर में गंदगी देख डीएम का चढ़ा पारा, लगाई फटकार*

हरदोई05जुलाई23*सीएचसी परिसर में गंदगी देख डीएम का चढ़ा पारा, लगाई फटकार*
.
बोले, चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारे, वर्ना होगी कार्यवाही
.
कहा, जांच रिपोर्ट को शीघ्र मरीजों को दिलाने का प्रयास करें।
.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर जताई संतुष्टी
.
*#टडियावां।* डीएम एमपी सिंह ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया, और मरीजों से दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में पूछताछ की, इस दौरान कुछ मरीजों ने बताया कि दवाए तो मिल जाती है, लेकिन जांच रिपोर्ट मिलने पर समय लगाया जाता है, इस पर डीएम श्री सिंह ने एमओआईसी डा. सुशील कनैजिया के साथ ही डाक्टरों को निर्देश दिये कि जिन जांच के रिपोर्ट यहां से मिलती है उसे समय पर उपलब्ध करायें और जनपद से बाहर होकर आने वाली जांच रिपोर्टो को शीघ्र मरीजों को दिलाने का प्रयास करें। डीएम श्री सिंह ने एक्सरे रूम, इमेरजेंसी रूम, दवा वितरण एवं स्टाक रूम आदि का सघन निरीक्षण किया और चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था और बेहद खराब सफाई व्यवस्था देख कर डीएम का पारा चढ़ गया, उन्होंने एमओआईसी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार लाये और नियमित साफ-सफाई अवश्य करायें। सीएचसी परिसर में खड़ें खराब जनरेटर के अलावा एम्बुलेस के बारे में डीएम ने एमओआई को निर्देश दिये कि सीएमओ से पत्राचार कर खराब वाहन व जनरेटर को हटवाये। इसी क्रम में डीएम एमपी सिंह कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचे, वहा पर बालिकाओं के कमरों, भोजनालय, कक्षाओं, लाईब्रेरी व साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया, इस बीच वहा सफाई व्यवस्था ठीक ठीक मिलने पर संतोष व्यक्त किया, कस्तूरबा विद्यालय में मात्र नौ बालिकाओं की उपस्थित पर वार्डन ने बताया कि विद्यालय का पहला दिन है, इसलिए बालिका कम आयी और अन्य बालिकाओं के परिजनों से सम्पर्क कर बालिकाओं को बुलाया जा रहा हैैं। डीएम ने सभी शिक्षकाओं से उनका परिचय जानने के बाद कहा कि इन गरीब घर की बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने में अपनी महति भूमिका निभायें। डीएम ने बालिका कक्ष में जाकर उनसे विद्यालय में प्रातः उठने से लेकर सायं तक होने वाले कार्यक्रलापों के बारे में पूछा, जिस पर बालिकाओं ने बताया कि प्रातः स्नान आदि के बाद प्रार्थना, नास्ता, पढ़ाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली, और बालिकाओं से कई वैज्ञानिको आदि के नाम पूछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। साथ ही विद्यालय के दोनो तरफ की खाली पड़ी जमीन के बारे में डीएम ने वार्डन से कहा कि जल भराव स्थल को कंकरीट पाटकर बालिकाओ के लिए बालीबाल व बैटमिंटन कोर्ड बनवायें और उन्हें सभी सुविधाये उपलब्ध करायें।
.
*अतिक्रमण देख बेहद खफा हुए डीएम*
.
*#टडियावा।* डीएम एमपी सिंह सीएचसी परिसर का जायजा लेने के बाद जैसे ही बाहर निकले तो इस दौरान सड़कों के दोनों और फुटपाथ पर लगी दुकानें देख उनका पारा हाई हो गया, उन्होंने इस पर जिम्मेदारों को खूब-खरी खोटी सुनाई, साथ ही 3 दिनों में हटाने की सख्त हिदायत दी, डीएम की सख्त हिदायत के बाद फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी मची हुई है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.