May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर29मार्च*योगी की 2.0 की सरकार का अपराधियों में खौफ*

सहारनपुर29मार्च*योगी की 2.0 की सरकार का अपराधियों में खौफ*

सहारनपुर29मार्च*योगी की 2.0 की सरकार का अपराधियों में खौफ*

*यूपी पुलिस के फुल या हाफ एनकाउंटर से अपराधियों मे दहशत*

*एसएसपी सहारनपुर अकाश तोमर के अभियान से घबराए अपराधी, कई थानों में अपराधियों का सरेंडर जारी*

*सहारनपुर के थाना मिर्जापुर पुलिस के आगे स्मैक तस्करो का सरेंडर*

*लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व बिजनौर पुलिस ने चलाया अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान*

*रिपोर्ट: अजीम अख्तर चांद*
*दैनिक मानव जगत (सहारनपुर)*

सहारनपुर एसएससी अकाश तोमर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जनपद सहारनपुर की पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अपराधियों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से घबराकर अपराध से तोबा कर जनपद के सहारनपुर के विभिन्न थानों में सरेंडर किया जा रहा है।

*मंगलवार को स्मैक तस्करो ने किया थाना मिर्जापुर में सरेंडर*

थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से घबराकर मंगलवार को स्मैक तस्करो द्वारा थाने में किया सरेंडर। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर निवासी कई महिलाओं सहित एक स्मैक तस्करो ने थाना प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया, उप निरीक्षक ओमेंद्र सिंह, बादशाही बाग चौकी इंचार्ज असगर अली, उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक प्रमोद नैन व उप निरीक्षक बलबीर सिंह के समक्ष स्मैक तस्करों ने थाने में सरेंडर किया। स्मैक तस्करों ने पुलिस के आगे अपराध से तौबा की और भविष्य में अपराध ना करने की शपथ ली। थाना मिर्जापुर प्रभारी ने भी सख्त चेतावनी देते हुए स्मैक तस्करो को दोबारा अवैध कार्य में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों की जगह सिर्फ जेल है। किसी भी अवैध कार्य में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*योगी की 2.0 सरकार का अपराधियों में खौफ*

आपको बता दें कि योगी 2.0 सरकार का अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है। अपराधी अब खुद ही थानों में पहुंच सरेंडर कर रहे हैं, या फिर कोर्ट से जमानत रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं। योगी 2.0 सरकार के गठन से पहले ही अपराधियों को इनकाउंटर का डर सता रहा है, लेकिन अब सरकार का गठन हो चुका है तो अपराधियों में खौफ बढ़ गया है। यूपी पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनको सलाखों पीछे भेज रही है या फिर एनकाउंटर मे मार गिरा रही है।

*एसएसपी सहारनपुर के विशेष अभियान से अपराधी घबराए*

एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के निर्देशन में लगातार नशीले पदार्थ तस्कर/वांछित अपराधी/ चोर/खनन माफिया/ शराब माफिया/सट्टा माफिया व गौ-तस्करों के अपराधियों पर जनपद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों द्वारा कई थानों में लगातार सरेंडर जारी है। अपराधियों द्वारा परिवार के साथ थाने पहुंच अपराधों से तौबा की जा रही है व दोबारा अपराध ना करने की शपथ ली जा रही है।

*यूपी के कई जिलों में अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ का विशेष अभियान*

मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व बिजनौर पुलिस द्वारा भी विशेष अभियान चलाकर लगातार बदमाशों पर नकेल कसते हुए अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। बिजनौर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मेरठ पुलिस ने अभियान चलाकर कई अपराधियों को जेल की सलाखों पीछे भेजा वही मुजफ्फरनगर व शामली पुलिस द्वारा भी अपराधियों पर लगातार करवाई जा रही है।

*वाराणसी व लखनऊ में नामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर*

आपको बता दें कि वाराणसी में यूपी STF व पुलिस द्वारा 2,000,00 के नामी बदमाश व पुलिस व क्राइम ब्रांच ने लखनऊ में 1,000,00 के नामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है वहीं नोएडा,गाजियाबाद ,हापुड़ व अन्य जिलों में हाफ इनकाउंटर भी लगातार जारी है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.