May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29मार्च*गांव की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पहुचीं तहसील अजीतमल

औरैया29मार्च*गांव की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पहुचीं तहसील अजीतमल

औरैया29मार्च*गांव की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पहुचीं तहसील अजीतमल

पूर्व विधायक मदन गौतम के गांव की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पहुचीं तहसील अजीतमल उपजिलाधिकारी से गांव में बनी पानी की टंकी से पानी न छोड़े जाने से ग्रामीण परेशान वही पम्प ऑपरेटर आशाराम पर पैसे मांगने का लगाया आरोप ।कुछ महिलाओं ने पूर्व विधायक तक पर भी लगा दिए आरोप ।हाल ही ने मदन गौतम बीजेपी हो गए थे शामिल
वही तहसील परिसर में सैकड़ों महिलाओं ने किया प्रदर्शन।

वाइट,,विनोद कुमारी ,महिला
वाइट,,,महिला

औरैया अजीतमल क्षेत्र के रतनीपुर गांव से सैकड़ों महिलाओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर उप जिलाधिकारी से की शिकायत महिलाओं ने बताया रतनीपुर गांव में बनी पानी की टंकी से पानी न छोड़े जाने हैं ग्रामीण परेशान है ।वही ऑपरेटर द्वारा पैसा लिया जा रहा है। उसके बाद भी पानी नहीं छोड़ा जा रहा है । जिसको लेकर सैकड़ों महिलाओं द्वारा उप जिलाधिकारी से शिकायत की गई उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया पानी छुड़वाने को लेकर वही बताया कुछ समस्याएं पेमेंट को लेकर हैं आ रही थीं।जिसको अवगत करा दिया गया है और पानी दिलवाया जा रहा है। वही रतनपुर से आई महिलाएं इस बात पर लड़ाई हुई थी जब तक पानी नहीं मिल जाता है तब तक हम लोग तहसील परिसर में ही प्रदर्शन करते रहेंगे लेकिन उपजिलाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद महिलाएं निशांत
वाइट,,,अखिलेश सिंह उपजिलाधिकारी अजीतमल औरेया

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.