May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी29मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[3/29, 17:06] +91 99560 44608: *52 लाख के घोटाले पर 5 प्रधान पंचायत सचिव एडीओ पंचायत पर मुकदमा दर्ज*

*मुकदमा दर्ज होते ही विकास विभाग में मची अफरा-तफरी*

*कौशाम्बी* गांव क्षेत्र में विकास कराए जाने के नाम पर सरकारी खजाने में बेखौफ तरीके से लूट मची है मामले को लेकर आए दिन ग्रामीण जनता जिला अधिकारी से लेकर शासन तक शिकायत कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का बाल बांका नहीं हो रहा था जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद ने भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान पंचायत सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत पर मुकदमा दर्ज करा दिया है कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज होते ही पूरे विकास विभाग में हड़कंप मच गया है आरोपी ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और एडीओ पंचायत पर 52 लाख रुपए गबन का आरोप है

गौरतलब है कि सिराथू विकासखंड क्षेत्र के जमाल मऊ रूपनारायणपुर सैलबी उलाचूपुर बघेला पुर कोखराज ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन और शौचालय निर्माण के नाम पर खजाने से रकम निकाल ली गई लेकिन पंचायत भवन और शौचालय को अधूरा छोड़ दिया गया भवन निर्माण पूर्ण नहीं हो सके झूठी रिपोर्ट लगाकर शासन को पंचायत भवन और शौचालय निर्माण पूर्ण की रिपोर्ट भेज दी गई मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की समाचार पत्रों में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें प्रकाशित हुई मामले को संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने जांच कराई जांच के दौरान मालूम हुआ कि जमाल मऊ के ग्राम प्रधान राजेश पाठक रूपनारायण पुर सैलबी के ग्राम प्रधान विमला देवी उलाचूपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर बघेला पुर के ग्राम प्रधान भगवत प्रसाद कोखराज के प्रधान गुलेश बाबू ने पंचायत सचिव अर्चना सरोज के साथ मिलकर सरकारी रकम में गबन किया है 52 लाख रुपए गबन के आरोप तय हुए एडीओ पंचायत सिराथू की भी भूमिका सरकारी रकम के गबन में संदिग्ध पाई गयी जिस पर 5 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के साथ एडीओ पंचायत सिराथू पर कोखराज थाने में धोखाधड़ी फ्राड का मुकदमा जिला पंचायत राज अधिकारी ने दर्ज करा दिया है

*अन्य ग्राम पंचायतों में भी है गबन*

*कौशांबी* ग्राम पंचायतों के विकास में धांधली किए जाने पंचायत भवन निर्माण और शौचालय निर्माण में रकम निकाल लिए जाने के बाद अधूरा निर्माण छोड़ दिए जाने का यह मामला अकेला अर्चना सरोज पंचायत सचिव के क्षेत्र का नहीं है जिले के अन्य क्षेत्र में भी पंचायत सचिव की देखरेख में बड़े घोटाले हुए हैं अन्य ग्राम पंचायत क्षेत्रों की जांच कराई गई तो कई दर्जन ग्राम प्रधानों के साथ साथ दर्जनों पंचायत सेक्रेटरी को जेल की हवा खानी पड़ेगी इतना ही नहीं आधा दर्जन एडीओ पंचायत भी जेल की सलाखों में होंगे लेकिन क्या अन्य ग्राम पंचायतों की जांच कराकर दोषियों पर मुकदमा दर्ज होगा यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

[3/29, 18:36] +91 99560 44608: *केशव प्रसाद मौर्य के दूसरी बार डिप्टी सीएम बनने पर कशिया हनुमानजी में बाजे गाजे के साथ चढ़ा लड्डू*

*सिराथू विधानसभा के कल्यान पुर गांव में जश्न का माहौल व लड्डू वितरण*

*कौशाम्बी*। सिराथू से केशव प्रसाद मौर्या के पुनः उप मुख्यमंत्री बनाए जाने से जहां जिले के लोगों में खुशी की लहर हैं।वही पर हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राममिलन पासी,व दिलीप पासी की अगुवाई में अपने सैकड़ो लोगों के साथ कशिया पेट्रोल पंप से अपने साथ बाजे गाजे के साथ पैदल चलकर प्रचीन हनुमान मन्दिर में माथा टेक कर डिप्टी सीएम के लिए आशिर्वाद मांगा व तमाम कार्यकर्ताओं को मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर बोलते हुए भाजपा नेता दिलीप पासी ने कहा कि आज जिस तरीके से उत्तर प्रदेश की सरकार में कौशांबी की शान केशव प्रसाद मौर्या को फिर से उप मुख्यमंत्री बनाया गया है, वह जिले की जनता का सम्मान के योग्य हैं।

उप मुख्यमंत्री को ग्राम विकास ,मनोरंजनकर, खाद्य प्रसंस्करण, राष्ट्रीय एकीकरण सार्वजनिक आदि पदों से नवाजा गया है। लोग एक दूसरे से गले मिलने लगे इसी दौरान सहित कई गांव के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर राम मिलन सरोज,दिलीप पासी,मनोज,धनराज,दीपक, भानू उपाध्याय, रवि मौर्य, मुन्ना लाल,आशीष मौर्य, सुनील,माया देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

[3/29, 19:03] +91 94152 56811: *मंझनपुर तहसील में घर घर कोविड,संचारी रोग एवं टीबी के लक्षणों की खोजी की आयोजित हुई बैठक*

*कल्यानपुर कौशाम्बी* आज दिनांक 29 मार्च 2022 को उप जिला अधिकारी सभागार मंझनपुर में उप जिलाधिकारी श्री प्रखर उत्तम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर विभागीय बैठक आयोजित की गई l बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि यह अभियान 2 अप्रैल.2022 से 30 अप्रैल 2022 तक चलाया जाएगा । इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती घर- घर जाकर समुदाय के लोगों को साफ सफाई एवं स्वच्छता तथा कोविड-19 लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान, टीवी के मरीजों की पहचान करके सूची बनाएगी । बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार पटेल, डॉक्टर शोएब अंसारी नोडल कार्यक्रम, बीपीएम अवनीश मिश्रा, बीसीपीएम घनश्याम पाल ब्लॉक मंझनपुर, सरसवा और कनैली के खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहेl

[3/29, 19:37] +91 81156 50600: _*मलबा के नीचे दबा किशोर हुई दर्दनाक मौत*_

_*अझुवा कौशाम्बी* कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के दारा नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चैड़ीकरण का निर्माण कार्य किया जा रहा है यहां पर अतिक्रमण की जद में आए सुरेश टेलर और रमेश टेलर का मकान को शिवा सोनकर नामक व्यक्ति ठेका लेकर गिरवा रहा था काम करने वाले मजदूर सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ के निवासी थे उन्हीं में से एक मजदूर कमलेश का पुत्र जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष थी वह भी कार्य कर रहा था किनारे बैठा था अचानक दीवाल गिरते समय किशोर दीवार के गिरे हुए मलबे के जद में आ गया जिस से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर रहे लोगों में हड़कंप मच गया आनन फानन किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया किंतु किशोर की मौत हो गई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है एक मजदूर घायल बताया जा रहा है वहीं कड़ा धाम कोतवाली मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।_

[3/29, 21:07] +91 99191 96696: *रेल लाइन पर मिली युवक की लाश से परिजनों ने उठाया पर्दा*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा रेलवे लाइन के पास 21 फरवरी को शाम 7:00 बजे एक युवक की दो टुकड़ों में लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र बलवंत के रूप में हुई है परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रदीप कुमार 20 फरवरी को 11:00 बजे सुबह मुंबई कल्याण जाने के लिए घर से निकला था और पूरा मुफ़्ती तक प्रदीप को उसके भाई अक्ष दीप सिंह ने पहुंचाया था लेकिन उसके बाद प्रदीप का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया प्रदीप मुंबई कल्याण नहीं पहुंच सका 21 फरवरी को प्रदीप के घर फोन करके बताया गया कि उसकी लाश रेलवे लाइन के पास पड़ी है मौके पर परिजन पहुंचे तब तक लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया था पुलिस ने दुर्घटना मानकर प्रदीप की लाश का पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौके के तमाम साक्ष्य को पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया घटनास्थल पर शव से कुछ दूर पर खून पड़े थे शराब की खाली बोतल और अगरबत्ती भी पड़ी थी मृतक के मोबाइल का सिम तोड़कर बाहर फेंका गया था घटनास्थल पर तमाम साक्ष्य को पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया है वरना प्रदीप की रेल लाइन पर मिली लाश मौके पर तमाम सबूत का बयान कर रही थी परिजनों ने बताया कि 20 फरवरी को प्रदीप सैयद सरावा चौराहे पर शाम 4:00 बजे देखा गया उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है परिजनों का कहना है कि इसके पहले भी बलराम पटेल आदि ने उसे दावत के बहाने घर बुलाया था लेकिन उसे अनहोनी की आशंका थी जिस पर वह बलराम आनंद के बुलावे पर उनके घर नहीं गया था परिजनों का कहना है कि पूर्व में एक बार बलराम पटेल के घर मृतक प्रदीप रुका था इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस ने जांच नहीं की है परिजनों का कहना है कि ओदार पुर गांव निवासी तूफान सिंह ने प्रदीप को दावत में बुलाया था लेकिन वह नही गया परिजनों ने शिकायती पत्र में कहा कि तूफान सिंह के साथी आनंद कुमार के ससुर धर्मपाल पटेल को कैसे प्रदीप की मौत की सबसे पहले जानकारी हुई है इस मामले में भी पुलिस ने अपनी जांच की दिशा नहीं बढ़ाई है तमाम साक्ष्य को नजरअंदाज कर पुलिस प्रदीप की मौत को दुर्घटना मानने की जल्दबाजी कर रही है परिजनों ने अधिकारियों को पत्र देकर प्रदीप की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमे की निष्पक्ष जाँच विवेचना कराए जाने और प्रदीप की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल भेजे जाने की मांग की है

[3/29, 21:07] +91 99191 96696: *जिसे ढूंढ रही पुलिस जमीन की रजिस्ट्री कर वह निकल गया फिर*

*कौशांबी* भू माफियाओं के नाम से विख्यात एक शातिर और उसके गैंग के सदस्यों को पुलिस वर्षों से नहीं खोज पा रही है जिसे पुलिस वर्षो से खोजने के लिए धूल फांक रही है वह पुलिस को चुनौती देते हुए मंझनपुर तहसील पहुंचा और उप निबंधक कार्यालय में जमीनों का बैनामा दूसरे भूमाफिया को करने के बाद मोटी रकम लेकर मंझनपुर से फिर निकल गया है और पुलिस उसे खोजने के लिए परेशान रह गई भू माफिया पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से लोगों के साथ बेईमानी फ्राड कर जमीने एकत्रित की है और प्लाट बनाकर बेचना शुरू कर दिया है कोखराज थाना क्षेत्र के एक बाजार के रहने वाले इस भूमाफिया और इसके गैंग के सदस्य पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप है भूमाफिया के विरुद्ध उसके रिश्तेदारों ने भी मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है इतना ही नहीं इलाहाबाद के चर्चित डॉक्टर ने भी भूमाफिया और उसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध करोड़ों रुपए ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है जिस पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन पुलिस जिसकी तलाश में वर्षों से परेशान है वह खुलेआम मंझनपुर तहसील पहुँच कर जमीन का बैनामा करने के बाद वापस निकल जाए तो यह पुलिसिया व्यवस्था और उनके मुखबिर की सूचना की लापरवाही उजागर कर रहा है

[3/29, 21:07] +91 99191 96696: *सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बेचने वाले रैकेट सक्रिय*

*ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर हो रहा है अवैध कब्जा*

*भूमाफिया जमीन को मंहगे दामों पर बेचकर हो रहे हैं मालामाल*

*कौशाम्बी* सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के बाद उसे प्लाट बना कर बेचने वाले रैकेट के सदस्य पूरी तरह से सक्रिय हैं इस रैकेट में तहसील के राजस्व कर्मी भी शामिल है जो जिलाधिकारी को गुमराह कर देते हैं जिससे जिले में सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं रह गई हैं और रैकेट के सदस्य सरकारी जमीनों को कब्जा कर प्लॉट बनाकर बेच कर करोड़ों का धन अर्जित कर रहे हैं सब कुछ खुलेआम हो रहा है जांच के नाम पर लीपापोती हो रही है आखिर कब तक सरकारी जमीनों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार कठोर रुख अख्तियार कर अधिकारियों पर चाबुक चलाएंगे

सिराथू तहसील क्षेत्र के कादीपुर ग्राम सभा में बन रहे मेडिकल कॉलेज के सामने राजस्व विभाग और लेखपाल की मिली भगत से भूमाफियाओं की बल्ले बल्ले है यह भूमाफिया गांव की बेशकीमती जमीन पर लेखपाल की मिली भगत से जमीन पर अवैध कब्जा कर महंगी कीमत पर जमीन बेच रहे हैं जिससे भूमाफिया सहित लेखपाल की भी चांदी है सिराथू तहसील क्षेत्र के कादीपुर गांव में ग्राम समाज की बेशकीमती करोड़ो की जमीन पर भूमाफिया लेखपाल की मिली भगत से कब्जा कर मंहगे दामों में बेच रहे हैं जहां एक ओर भूमाफिया मालामाल हो रहे हैं तो दूसरी ओर लेखपाल की भी चांदी है जिसमें ग्राम सभा के लोगों में आक्रोश व्याप्त है कि जो व्यक्ति निहायत ही गरीब एवं पात्र है उसको ना आवासीय पट्टा ना खेत का पट्टा दिया गया है बल्कि उसका उल्टा खेल हो रहा है ग्राम वासियों ने जिले के आला अधिकारियों से सरकारी जमीन बचाए जाने की गुहार लगाई है

[3/29, 21:07] +91 99191 96696: *धूमधाम से मनाई गई रत्नावली के जयंती*

*रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की पत्नी रत्नावली का जन्म कौशांबी जिले के महेवा घाट में 1566 में हुआ था*

*कौशाम्बी* रामचरितमानस के रचयिता परम् पूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी को रामभक्ति की प्रेरणा देने वाली उनकी धर्मपत्नी रत्नावली की जयंती के अवसर पर तुलसी की ससुराल महेवाघाट स्थित रत्नावली मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर रत्नावली जयन्ती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई ओम नमः शिवाय गौशाला वंशीवट, वृन्दावन के संत रामदास जी महाराज के द्वारा रत्नावलीधाम महेवाघाट (कौशाम्बी) में कुछ वर्षों पूर्व मन्दिर का निर्माण कराया गया था। संत रामदास जी महाराज के निर्देशन में रत्नावली जयन्ती मनाई गई रत्नावली का जन्म चैत्र कृष्णपक्ष अष्टमी सम्वत 1566 को महेवाघाट निवासी पं दीनबंधु पाठक के यहाँ कन्यारत्न के रूप में हुआ था।समाज सेविका श्रीमती सरिता पाण्डेय एवं डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने रत्नावली जयन्ती पर विधिवत पूजा अर्चना कराया और सभी के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामगणेश पांडेय पूर्व शिक्षक, रामाश्रय त्रिपाठी, शिवाकांत चतुर्वेदी, राजेन्द्र पाण्डेय वाराणसी, अशोक सोनी, चुन्नू तिवारी, रत्नावली मन्दिर पुजारी प्रहलाद पाठक, पं रामबहोरी पांडेय, भरत जायसवाल, सीताराम केसरवानी, रामनरेश त्रिपाठी, अंकुश पांडेय, मनीष कुमार, रमेश चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

[3/29, 21:18] +91 90050 12271: *हड़ताल के चलते बंद रहा एलआईसी कार्यालय*

*भरवारी कौशांबी* देश ब्यापी कर्मचारियों की हड़ताल की घोषणा के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय भरवारी के कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर पूरी तरह से हड़ताल कर दी है इससे भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्य प्रभावित हुए हैं एलआईसी कार्यालय पहुंचने वाले पालिसी धारक ताला बंद देख कर वापस लौट जाते थे अपने विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की है और इसी घोषणा के तहत एलआईसी कार्यालय भरवारी में ताला बंद कर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है एलआईसी परिसर में ताला बंद होने से कर्मचारियों से बातें नहीं हो सकी हैं

[3/29, 21:20] +91 99560 44608: *अवैध चापड़ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सरवन चौरसिया पुत्र स्व0 मोहन चौरसिया निवासी दीवर कोतारी थाना मंझनपुर को सैदनपुर मोड़ के पास से अवैध चापड़ के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

[3/29, 21:20] +91 99560 44608: *45 विवेचनाओं का किया गया निस्तारण*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी विवेचकों के साथ गोष्ठी कर विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में 45 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया है जानकारी के मुताबिक थाना मंझनपुर द्वारा 08 विवेचनाओं का निस्तारण थाना करारी द्वारा 03 विवेचनाओं का निस्तारण थाना महेवाघाट द्वारा 01 विवेचनाओं का निस्तारण थाना कौशाम्बी द्वारा 02 विवेचनाओं का निस्तारण थाना चरवा द्वारा 14 विवेचनाओं का निस्तारण थाना पिपरी द्वारा 04 विवेचनाओं का निस्तारण थाना कोखराज द्वारा 07 विवेचनाओं का निस्तारण थाना सैनी द्वारा 03 विवेचनाओं का निस्तारण थाना मोहब्बतपुर पइन्सा द्वारा 01 विवेचनाओं का निस्तारण व थाना कड़ाधाम द्वारा 02 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।

*
[3/29, 21:20] +91 99560 44608: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण एंव तस्करी के अभियान के क्रम में थाना कडाघाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मो० लईक पुत्र मो० सफीक निवाड़ी देवीगंज थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।

[3/29, 21:20] +91 99560 44608: *कोरोना के दृष्टिगत की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 वाहनों का ई चालान किया गया।

[3/29, 21:27] +91 97921 21202: *सभी गोशालाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए चारा–डीएम*

*शत-प्रतिशत पशुओं की ईयर टैंगिंग की आख्या 31 मार्च तक उपलब्ध कराने के डीएम ने दिए निर्देश*

*लापरवाही बरतने वाले सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि सम्बन्धित प्रधान को नोटिस जारी करने के डीएम ने दिए निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्राट उदयन सभागार में गोआश्रय स्थलो में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण सम्बन्धित बिन्दुओं पर जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की गयी बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को सम्बन्धित बीडीओ एवं ईओ के साथ सभी गोशालाओ में संरक्षित पशुओं का सत्यापन करने एवं शत-प्रतिशत पशुओं की ईयर टैंगिंग आदि से सम्बन्धित विस्तृत आख्या 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि जिन गोशालाओं में मरम्मत के कार्य कराये जाने हैं उन गोशालाओ में मरम्मत के कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण किया जाय। उन्होंने निर्माणाधीन अस्थायी गोशालाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन गोशालाओं के लिए भूमि चिन्हित नही हुई है, उन गोशालाओं के निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन किया जाय जिलाधिकारी ने गोशालाओं के निर्माण हेतु कार्यवाही न करने लापरवाही बरतने पर बीडीओ कौशाम्बी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्थायी गोशालाओं के निर्माण सहित आदि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिव, ग्राम पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि, सम्बन्धित प्रधान को नोटिस तथा बीडीओ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूसा सप्लायर को समय से भूसा सप्लाई कराने तथा भूसा सप्लायरों को समय से भुगतान करने क निर्देश दिये उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी गोशालाओं में पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध रहें जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों सचिव ग्राम पंचायतों से कहा कि गोशालाओं में संरक्षित किसी भी गोवंश के सम्बन्ध में शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, समस्त बीडीओ सचिव ग्राम पंचायत, पशु चिकित्साधिकारीगण , सभी ईओ एवं सम्बन्धित प्रधानगण उपस्थित रहें

[3/29, 21:31] +91 98397 86493: *लेखपाल पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने दलितों की बस्ती में लगाई आग*

*दोपहर में झोपड़ी में सो रहे गरीब परिवार के लोगो ने भागकर नहीं बचाई होती जान तो होता बड़ा नरसंहार*

*तो फिर क्या योगी सरकार बनते ही दलित पर अत्याचार उत्पीड़न सरकार के निर्देश अधिकारियों ने किया शुरू*

*कौशांबी* चायल तहसील क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गौस थाना चरवा गांव में गरीब कमजोर मजलूम दलित लोगों ने खाली पड़ी सरकारी जमीन में झोपड़ी डालकर जीवन यापन करना शुरू कर दिया लेकिन सरकारी जमीन पर पड़ोसी गांव के दबंगों की नियत खराब हो गई लेखपाल से सांठगांठ कर दलित बस्ती को उजाड़ने की पूरी रणनीति बनाई गई और इसी रणनीति के तहत दलित बस्ती के झोपड़ियों में सोमवार की दोपहर लेखपाल और स्थानीय पुलिस चौकी के जवानों की मौजूदगी में दबंगो द्वारा आग लगा दी गई मौके पर मौजूद पुलिस के जवान दबंगों के कृत्य पर विवश होकर अपनी विवशता पर आंसू बहा रहे थे देखते-देखते दलित बस्ती तेज लपटों के साथ जलने लगी और कुछ घंटे में दलित बस्ती की झोपड़ी जलकर खाक हो गई दलित बस्ती के लोगों ने बताया कि उनके बर्तन बिस्तर चारपाई आनाज कपड़ा व अन्य गृहस्थी के सामान झोपड़ी में मौजूद थे जो जलकर खाक हो गए हैं जिस समय दलित बस्ती में आग लगाई गई थी दोपहर का समय था और गरीब लोग झोपड़ी में आराम कर रहे थे इसी बीच लेखपाल पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने झोपड़ी में आग लगा दिया जिससे आग लगने की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई और दलित बस्ती के लोगों ने किसी तरह से झोपड़ी से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई है वरना योगी सरकार बनते ही एक बार फिर बड़ा नरसंहार हो जाता आखिर योगी सरकार बनते ही दलित बस्ती में इतना आतंक अत्याचार करने का निर्देश लेखपाल चौकी पुलिस और दबंगों को किसने दिया है यह बड़ी जांच का विषय है दलित बस्ती की बेलवती पत्नी रामविशाल सूरज कली पत्नी जयसिंह सरिता देवी पत्नी ज्ञानसिंह उषा देवी पत्नी राकेश चंदा देवी पत्नी कल्लू आरती पत्नी डेप सहित दलित बस्ती की दर्जनों महिलाओं ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मौके पर मौजूद लेखपाल और चौकी पुलिस के उसकावे पर दलित बस्ती में दबंग सुड्डू सिंह निवासी पथरवा ने दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर आग लगा दी है दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि आरोपी लेखपाल चौकी के जवान और दबंग पर मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी कराई जाए और दलित बस्ती में आग लगाने में हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

[3/29, 21:33] +91 98397 86493: *3 महीने से पुलिस को 164 का बयान कराने का नहीं मिला समय*

*कौशांबी* योगी सरकार की पुलिस किस तक कदर अपराधियों के घुटनों पर गिर जाए धनादोहन करती है इसका एक ताजा उदाहरण सराय अकिल कोतवाली पुलिस का देखने को मिला है कोचिंग जाने वाली बालिका के साथ दिनदहाड़े युवकों ने छेड़खानी की थी घटना 5 महीने पहले की है विरोध करने पर बालिका के परिजनों को दबंगों ने लाठी डंडे से पीटा था आरोप है कि दबंगों ने राइफल की नाल बालिका के परिजनों की छाती पर लगाकर गोली मारने की धमकी दी थी पहले तो पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी तमाम प्रयास के बाद दो महीने बाद बालिका के साथ छेड़खानी का मुकदमा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 456 सन 21 दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को दर्ज कर लिया लेकिन मुकदमा दर्ज किए जाने को 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद बालिका का 164 का बयान कराने का समय सराय अकिल पुलिस को अभी तक समय नहीं मिला है सूत्रों की माने तो मामले में नामजद आरोपियों से पुलिस ने उन्हें राहत देने के नाम पर नोट की गड्डी वसूल ली है जिससे आरोपियों के खिलाफ अदालत में पुलिस बालिका का 164 का बयान नहीं कराना चाहती है और पीड़ित छात्रा को पुलिस लगातार गुमराह कर रही है बताते चलें कि 18 अक्टूबर को सराय अकिल की एक बालिका कोचिंग के लिए घर से निकली थी रास्ते में कृष्णा शर्मा दीपेंद्र शर्मा सुरेश शर्मा आदि ने मिलकर बालिका से अश्लील हरकत की थी पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए 164 का बयान दर्ज कराए जाने के लिए थाना पुलिस को निर्देशित करने की मांग की है।

[3/29, 21:33] +91 98397 86493: *मौली गांव के लेखपाल के आतंक से ग्रामीण परेशान*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौली में सरकारी जमीनों पर कब्जा कराने और उन्हें खाली कराने के खेल में लेखपाल ने आतंक मचा रखा है सरकारी जमीन की सुरक्षा के नाम पर जिनसे धन मिल रहे हैं उन्हें लेखपाल नजरअंदाज कर रहे हैं और जिन से मुंह मांगी रकम नहीं मिल पाती है उनकी जमीन नाप जोक के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है तमाम काश्तकार भी लेखपाल के आतंक अत्याचार से परेशान हैं सूत्रों की माने तो लाखों रुपए महीने की अवैध वसूली में लेखपाल लिप्त है सोमवार को फिर लेखपाल मौली ग्राम पहुंचे थे और गलत तरीके से जमीन की नाप जोक लेखपाल कर रहे थे आरोप है कि गलत तरीके से जमीनों की लेखपाल कर तमाम ग्रामीणों को वह परेशान कर रहे थे जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है लेखपाल के कारनामे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थल पर चर्चा करना शुरू कर दिया है और जल्द ही लेखपाल के कारनामों की शिकायत राजस्व अधिकारियों से ग्रामीण कर सकते हैं।

[3/29, 22:21] +91 97921 21202: *डीएम ने गेंहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक*

*सभी गेहू क्रय केन्द्र कियाशील रखने के डीएम ने दिए निर्देश*

*जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्राट उदयन सभागार में गेंहूॅ खरीद वर्ष 2022-23 की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अंशुमाली ने बताया कि जनपद में कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार गेहॅू का कुल रकबा 75 हजार 997 हेक्टेयर है कुल 260883 मी0 टन उत्पादन आंकलित किया गया है। जनपद में कुल 45 हजार मी0 टन गेहॅू क्रय सम्भावित है अब तक 899 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। उन्होंने बताया कि 24 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है, जिसमें खाद्य विभाग के 08 पीसीएफ के 15 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01 क्रय केन्द्र हैं, कुल 44 क्रय केन्द्र खोले जाने हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में गेहूॅ का समर्थन मूल्य रुपए-2015 प्रति कुंतल निर्धारित है बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूॅ क्रय हेतु केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाय तथा नियमानुसार गेहूॅ क्रय किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक सभी गेहूॅ क्रय केन्द्र क्रियाशील रहें तथा सभी केन्द्रों पर प्रभारी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि गेंहूॅ क्रय के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जाये उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा सभी क्रय केन्द्रों की नियमित जॉच करायी जायेगी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें

[3/29, 23:00] +91 97921 21202: *हर पंचायत का होगा अपना ग्राम सचिवालय,योगी के निर्देश पर हरकत में आया विभाग।*

 

लखनऊ।
प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही जल्द ही राज्य की हर ग्राम पंचायत का अपना ग्राम सचिवालय होगा।इस ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक,बैंकिंग सखी और ग्राम प्रधान मौजूद रहेंगे। ये ग्रामीणों को न सिर्फ सरकारी योजनाओं के लाभ पाने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करवाएंगे बल्कि इस बाबत उनका मार्गदर्शन भी करेंगे। ग्रामीणों की पंचायत से सम्बंधित अन्य समस्याओं का भी निराकरण होगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.