May 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर28अप्रैल2024*कोतवाली नगर,थाना मण्डी,थाना नानोता एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई*

सहारनपुर28अप्रैल2024*कोतवाली नगर,थाना मण्डी,थाना नानोता एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई*

सहारनपुर28अप्रैल2024*कोतवाली नगर,थाना मण्डी,थाना नानोता एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई*

*🔷कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम की जबरदस्त कार्रवाई,शातिर वाहन चोर चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार*

*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़े दो गैस सिलेंडर चोर,चोरी का गैस सिलेंडर हुआ बरामद*

*🔷थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा तमंचाधारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद*

*🔷थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़े 4 शातिर वाहन चोरी,चोरी की बाईक बरामद*

*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर मे अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपराध करने वालों से सख्ती के साथ निपटने वाले एवम उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक पीतम सिंह ने आज मय हमराही फोर्स के साथ घंटाघर चौराहे पर चैकिंग के दौरा एक वाहन चोर हिमांशु पुत्र सोमदत्त निवासी लक्ष्मी पुरम कालोनी गलीरा रोड गली नम्बर-3 थाना सदर बाजार को चोरी की सुपर स्पेंडर बाईक जिसका नम्बर यूके-0-8 एजी 5131 के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जिसकी चोरी होने की रिपोर्ट बाईक स्वामी हरिद्वार उत्तराखंड निवासी अनवर ने कोतवाली नगर में कल लिखाई थी,इस बाईक को इस शातिर चोर हिमांशु ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मोबाइल मार्केट भगत सिंह मार्ग से चुराई थी।बाईक चोरी का मुकद्दमा कायम होते ही हरकत में आये *नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर* ने एक पुलिस टीम का गठन कर बाईक चोरों के पीछे लगा दी थी,जिस पर उनकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस बाईक चोर को चोरी की बाईक के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी* ने भी आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बाबा लाल दास रोड से चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों धीरज पुत्र सुखबीर व सुशील पुत्र हरिराम दोनों ही निवासी भीष्म नगर को चोरी के एक गेस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि देवेन्द्र नगर नुमाइश केम्प निवासी गौतम शर्मा ने थाने में एक लिखित तहरीर देकर इन दोनों चोरों धीरज व सुशील पर वादी के सिलेंडर से भरे टेंपो से गेस सिलेंडर चुराने का आरोप लगाया था,जिसमें *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र सोलंकी ने भी तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए दोनो सिलेंडर चोरो धीरज व सुशील को बाबा लाल दास रोड से चेकिंग के दोरान चोरी के गेस सिलेंडर सहित गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान मेहंदी हसन बाग के पास से एक तमंचाधारी बदमाश तौफिक पुत्र शफीक निवासी कस्बा नानोता को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विक्रांत भडाना एवम इन्दसेन ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से सरगथल हमीद की और जाने वाले कच्चे रास्ते से 4 शातिर वाहन चोरो रीनू पुत्र इन्द्राज,विशाल पुत्र धीर सिंह,विष्णु पुत्र पवन एवम गगन पुत्र चन्द्रपाल सभी निवासी सरगथल हमीद को एक चोरी की बाईक के साथ किया गिरफतार।इस बाईक चोरी होने की रिपोर्ट भी थाना जनकपुरी में पंजीकृत थी,उसी के बाद इन वाहन चोरों को पकड़ा गया।

About The Author

Taza Khabar