May 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़28अप्रैल2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

अलीगढ़28अप्रैल2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

अलीगढ़28अप्रैल2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी अयोध्या में किया दर्शन पूजन, दर्शन-पूजन के बाद स्मृति ईरानी अमेठी के लिए रवाना, आज अमेठी में भी प्रसिद्ध 8 मंदिर में करेगी दर्शन

➡बदायूं- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,सपा ने मजाक का विषय बना दिया-सीएम योगी ,सपा प्रत्याशी उतारने से पहले हार मान चुकी-सीएम योगी ,सपा बार-बार प्रत्याशी बदल रही है-सीएम योगी ,कई सीटों पर सपा बार-बार प्रत्याशी बदल रही-सीएम ,प्रत्याशी बदलने से कोई फर्क नहीं होने वाला है-सीएम ,देश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला चुनाव है-सीएम ,देश में एक ही स्वर गूंज रहा,फिर एक बार मोदी सरकार-CM ,बदायूं का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है-सीएम योगी ,2014 से पहले देश में विस्फोट होता था-सीएम योगी देश में विस्फोट होते थे,पड़ोसी देश जश्न मनाता था-सीएम, आज पाकिस्तान सफाई देते घूम रहा है-सीएम योगी , पहले फ्री में राशन नहीं मिलता था-सीएम योगी , देश के सामने पहचान का संकट किसने खड़ा किया-सीएम

➡मैनपुरी- गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित ,देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना,भारत जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनेगा ,2047 तक देश को विकसित भारत बनाना 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा, 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय मिले,4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को आवास मिला , 14 करोड़ लोगों को नल से जल मिला,अखिलेश यादव पर अमित शाह ने कसा तंज ,ये अखिलेश यादव का कैसा यादव प्रेम है,उन्हें सिर्फ अपना परिवार ही दिखाई देता हैयूपी में उन्हें कोई और यादव नहीं दिखता, सिर्फ अपने परिवार के लोगों को टिकट दिया,यूपी में कोई और यादव नहीं है क्या ? ,सपा के शासन में यूपी में गुंडों का राज था ,योगी जी ने गुंडों माफियाओं का सफाया किया,मैनपुरी में भी बीजेपी की जीत होगी- शाह

➡संभल- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन , अग्निवीर की व्यवस्था हम स्वीकार नहीं करेंगे,BJP दोबारा आएगी तो खाकी की नौकरी 3 साल कर देगी ,BJP दोबारा आएगी तो खाकी की नौकरी 3 साल कर देगी ,किसी को पता नहीं था की नोटबंदी हो जाएगी ,मतदान के साथ-साथ सावधान भी रहना होगा ,जो मन की बात करते हैं वो संविधान की बात नहीं करते, ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं, हम लोग संविधान को बचाना चाहते हैं, ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं,हम लोग संविधान को बचाना चाहते हैं ,ये संविधान के रक्षक नहीं भक्षक हैं,डबल इंजन से एक इंजन गायब हो गया ,अपनी सरकार में रहते बहुत काम किया ,इलेक्टोरल बांड ने बीजेपी का बैंड बजा दिया,वैक्सीन वसूलने वाली कंपनी से बीजेपी ने चंदा लिया ,कंपनियों से वसूली की वजह से देश में महंगाई बढ़ी ,जितने अपराधी हैं सब बीजेपी में चले गए हैं , ये चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है

➡उन्नाव- पारिवारिक विवाद में युवक ने अपने घर में लगाई आग, लड़ाई के दौरान पत्नी ने बुलाया अपने रिश्तेदारों को,झल्लाए पति ने अपना घर जलाया,आग की चपेट में आये 5 घर, लाखों का नुकसान, आग का विकराल रूप देख लोगों में मचा हड़कंप,3 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटीं, दो लोग आग की चपेट में आकर घर में फंसे, रेस्क्यू कर फायरकर्मियों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला, हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल किया गया रेफर,आरोपी पति दिनेश मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के देवारा खुर्द गांव का मामला.

➡मेरठ – शादी की हल्दी रस्म में डांस करते-करते युवती की मौत,बहन के हल्दी प्रोग्राम में डांस करते-करते गिरी छोटी बहन ,जमीन पर गिरी छोटी बहन रिमशा की हुई मौत ,युवती की मौत के बाद खुशियां मातम में बदली डांस करते वक्त हार्ट अटैक बताया जा रहा मौत का कारण, मोहल्ले की अन्य युवतियों के साथ डांस कर रही थी रिमशा, युवती की मौत के बाद आज होने वाली शादी रोकी गई,लाइव मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , थाना लिसाड़ी गेट के अहमदनगर का मामला

➡कासगंज – कासगंज में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन ,एक तरफ गोली चलाने वाले, दूसरी तरफ मंदिर बनाने वाले-शाह ,क्या राम मंदिर बनना चाहिये था की नहीं-गृह मंत्री ,अखिलेश यादव को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था-शाह सोनिया गांधी,राहुल को भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला-शाह, ,कोई भी विपक्ष का नेता प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गया-अमित शाह, कारसेवकों पर गोली चलाने वाली सपा को वोट दोगे-शाह , कांग्रेस ओबीसी,पिछड़ा वर्ग की विरोधी पार्टी है-अमित शाह .

➡पीलीभीत- गजरौला SO के रवैए से नाराज परिवार पलायन को मजबूर, मामूली विवाद में 3 लोगों को मारपीट कर किया लहुलुहान, ई लोगों को धारदार हथियार से किया घायल, शिकायत के बाद भी पुलिस ने मेडिकल, रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, पीड़ित की मां का अस्पताल में चल रहा इलाज , पुलिस ने कराया मामले में फैसला, न्याय न मिलने पर रीब ने घर के बाहर लगाए पलायन पोस्टर, थाना गजरौला इलाके के नवदिया गांव का मामला .

➡एटा- सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण-सीएम,राम मंदिर का श्रेय मोदी जी को जाता है-CM,कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया- सीएम सपा अयोध्या के नाम पर धमकी देती थी-सीएम, हम भाग्यशाली हैं जो ये सब देखा-सीएम योगी,विपक्ष ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया-सीएम ,500 साल बाद रामलला ने होली खेली- सीएम, कांग्रेस देश में तालिबानी व्यवस्था चाहती है-CM

➡मैनपुरी- गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित-शाह ,देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना- शाह ,भारत जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनेगा-शाह 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना-शाह, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा-शाह,12 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय मिले-शाह ,4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को आवास मिला-शाह,14 करोड़ लोगों को नल से जल मिला- शाह

➡बांदा – बूथ सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य,केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित,मोदी जी ने विपक्षियों का खोला काला चिट्ठा- डिप्टी सीएम ,इसलिए विपक्षी मोदी को पीएम बनना नहीं देखना चाहते- केशव ,मेरे कार्यकर्ताओं का सम्मान हो उनकी पहचान हो- डिप्टी सीएम ,मेरे लिए मेरा एक एक कार्यकर्ता सर्वोपरि है- डिप्टी सीएम,भाजपा का सत्ता में आना अभी जरूरी है- केशव मौर्य ,भ्रष्टाचारियों से एक एक पाई अभी वसूलना बाकी है- केशव , लगातार छापों के माध्यम से होगी वसूली – डिप्टी सीएम

➡मैनपुरी – गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे मैनपुरी,भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के चुनाव प्रचार में पहुंचे ,दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं- अमित शाह ,मोदी जी सेंचुरी लगाकर आगे बढ़ गए हैं- अमित शाह ‘राममंदिर का निमंत्रण अखिलेश, डिंपल ने क्यों नकारा’, समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है- अमित शाह, इस देश को केवल नरेंद्र मोदी ही चला सकते- अमित शाह

➡कानपुर- युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या,हत्या कर हाथ-पैर बांध शव तालाब में फेंका ,तालाब में शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना ,शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस हत्या की वारदात के बाद देवर संग पत्नी हुई फरार, देवर संग मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या की आशंका, बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव का मामला.

➡इटावा- गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,यूपी की सभी सीटें बीजेपी जीतेगी- शाह ,कांग्रेस ने राम मंदिर का मुद्दा लटकाया था-शाह ,2 चरणों में मोदी जी का शतक पूरा हुआ-शाह 2 शहजादों का अभी तक खाता नहीं खुला-शाह, ‘एक ओर राम भक्तों पर गोली चलवाने वाली सपा’, दूसरी तरफ राम मंदिर बनवाने वाली बीजेपी-शाह

➡रायबरेली- कांग्रेस समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया पोस्टर,पोस्टर में लिखा रायबरेली का हाथ प्रियंका जी के साथ ,कांग्रेसी नेताओं में प्रियंका गांधी को लेकर दिखा उत्साह ,प्रियंका गांधी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की बढ़ रही डिमांड आज या कल में रायबरेली से कांग्रेस घोषित करेगी प्रत्याशी,

➡फ़तेहपुर – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे फतेहपुर, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे केशव मौर्य,कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का किया स्वागत ,बिंदकी विधानसभा में चल रहा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन बूथ अध्यक्षों को देगे डिप्टी सीएम जीत का मंत्र,

➡बांदा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,‘जिनको पाकिस्तान से ज्यादा प्रेम है वो पाकिस्तान जाए’ ,वहां जाकर के पाकिस्तान की नागरिकता ले- केशव ,वहीं जाकर हो जाए बर्बाद- केशव प्रसाद मौर्य

➡सीतापुर- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने 4 अवैध असलहे बरामद किए, असलहे बनाने वाली फैक्ट्री का सामान बरामद, पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को भेजा जेल, कमलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡मैनपुरी- डिम्पल यादव की बहन पूनम रावत ने की अपील, जनता से डिम्पल यादव के पक्ष में मतदान की अपील,7 मई को घरों से निकलकर लोग वोट करें- पूनम ,डिम्पल यादव को भारी मतों से जीत दिलाएं-पूनम

➡एटा – थोड़ी देर में सीएम योगी जलेसर पहुंचेंगे,एक विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित ,MGM इंटर कॉलेज के मैदान पर होगी जनसभा , प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के समर्थन में जनसभा

——————————————————————————————
[28/04, 4:55 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* पीएम मोदी बोले- शहजादे ने राजा-महराजाओं का अपमान किया, कर्नाटक बेलगावी में कहा- वायनाड जीतने के लिए कांग्रेस ने PFI की मदद ली

*2* कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीन हो या ईवीएम कांग्रेस ने हमेशा लोगों को गुमराह किया। कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम पर झूठ बोला। कांग्रेस ने लोकतंत्र को बदनाम किया। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए

*3* कांग्रेस के शहजादे को राजा, महाराजाओं का योगदान याद नहीं आता। वोट बैंक के लिए वे राजा, महाराजा के खिलाफ बोलते हैं लेकिन नवाबों, बादशाहों, सुल्तानों के खिलाफ उनमें एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है। कांग्रेस की तुष्टीकरण की मानसिकता अब खुलकर देश के सामने आ रही है

*4* प्रधानमंत्री ने आगे कहा,”हम देश की महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। और दूसरी ओर, कांग्रेस आपकी संपत्ति, आपकी संपत्ति, आपके सोने, ‘स्त्री धन’, मंगलसूत्र और न जाने क्या-क्या का ‘एक्स-रे’ कराने की योजना बना रही है! शर्मनाक कांग्रेस का लक्ष्य आपके घरों पर छापे मारना और आपके अधिकारों और संपत्तियों को छीनना है

*5* मोहन भागवत बोले- RSS हमेशा आरक्षण के समर्थन में, लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो फैला रहे हैं

*6* राहुल बोले- ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है, दिल्ली वाले अंकल और नवीन पटनायक ने मिलकर आपका पैसा लूटा

*7* ‘राहुल अफवाह फैला रहे…’ अमित शाह बोले- हमारे सत्‍ता में रहते कोई आरक्षण को वापस नहीं ले सकता

*8*  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार को गुजरात दौरे पर आए हुए हैं। यहां उन्‍होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्‍होंने भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में रक्षा सौदों को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई

*9* कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में मौलिक अधिकारों का निलंबन हुआ… अब तक देश में अनुच्छेद 356 के तहत 132 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है, जिसमें से 90 बार कांग्रेस ने लगाया है और अकेले इंदिरा गांधी ने सरकारें गिराने का अर्धशतक लगाया था। राजनाथ सिंह

*10* आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी, दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं; 30 अप्रैल को होगा मतदान

*11* देश छोड़ गए आपत्तिजनक वीडियो में दिख रहे देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना, सरकार ने शुरू की SIT जांच, सेक्स स्कैंडल मामले में जेडीएस के सांसद रेवन्ना की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है, अब जानकारी आरही है कि कल कर्नाटक सरकार द्वारा इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के बाद प्रज्वल देश छोड़कर विदेश भाग गये है

*12* भास्कर एक्सप्लेनर- कम वोटिंग से किसे नुकसान होगा, 2019 के मुकाबले 90% सीटों पर मतदान घटा; गर्मी, शादियां या कोई राजनीतिक वजह

*13* दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर लवली का इस्तीफा, AAP से गठबंधन पर नाराज, कहा- मुझे किसी को अपॉइंट करने का अधिकार भी नहीं

*14* अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा मंजूर, कांग्रेस की दो टूक- दिल्ली में नहीं बदलेंगे कैंडिडेट

*15* चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को दिया झटका, कैंपेन गीत पर लगाई रोक; AAP ने केंद्र को घेरा

*16* उत्तराखंड-जंगलों की आग से झुलस गए पहाड़, चारों तरफ धुआं धुआं, 24 घंटे में 23 जगह जले जंगल

*17* देशभर में लू का कहर, बंगाल में रेड तो बिहार समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट- मौसम विभाग
*==============================*

About The Author

Taza Khabar