शामली28दिसम्बर*जनता ने ढ़ोल के साथ नाचते, गाते हुए भव्य स्वागत किया समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का
आज दिनांक 28 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ शामली जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय जोगी जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर, जिला सचिव सलीम मिर्जा, जिला सचिव गुलफाम, कैराना अध्यक्ष सतीश चौहान गुज्जर, विधान सबग सचिव ओरदीप चौह, धर्मेंद्र उपाध्याय, सतीश नाई, का मवी, ककौर, हीटर नगर कैराना में जनता ने ढ़ोल के साथ नाचते, गाते हुए भव्य स्वागत किया समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ शामली संगठन की चारो और चर्चा है पिछडो की अपार जनसंख्या समर्थन में आ गई है
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन