May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी25अप्रैल24*भीषण गर्मी में उबल रहे हैं स्कूली मासूम बच्चे*

वाराणसी25अप्रैल24*भीषण गर्मी में उबल रहे हैं स्कूली मासूम बच्चे*

वाराणसी25अप्रैल24*भीषण गर्मी में उबल रहे हैं स्कूली मासूम बच्चे*

वाराणसी से संवाददाता प्राची राय यूपीआजतक।

वाराणसी।यूपी आजतक । स्कूलों के बच्चे भीषण आग बरसाने वाली गर्मी में उबल रहें हैं मगर प्रशासन नजरंदाज कर रहे है। पहले जिलाधिकारी महोदय वाराणसी का आदेश आया कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय 12.30 बजे तक किया जाता है जिसका सभी ने स्वागत किया और उस आदेश के तहत बच्चे भी भीषण लू शुरू होने से पहले अपने अपने घरों में पहुंच जाते थे मगर वर्तमान में भीषण गर्मी व लू के थपेडे को स्कूली बच्चे झेल रहे है। जिलाधिकारी महोदय के भौगोलिक स्थिति को देख पूर्व में जारी किए गए समसामयिक आदेश को रद्द कर दिया गया और नया आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक का आ गया दोपहर 2 बजे तक स्कूल चलाने का दूसरी तरफ मौसम विभाग दोपहर में बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी कर रहा है दोपहर में मासूम बच्चे लू और भीषण गर्मी की तपिश को झेलने को विवश है लू की तपिश को देखते हुए विद्यालय संचालन सुबह फ़7 बजे से 11 बजे तक का ही रखा जावे यही अभिभावकों की भी मांग है।

About The Author

Taza Khabar