*ब्रेकिंग न्यूज़..*
* निगोहाँ, लखनऊ।
लखनऊ26सितम्बर24*एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने निगोहाँ क्षेत्र में लगवाई जन चौपाल, ग्रामीणों के बीच पहुँच कर सुनी समस्या*
* रात्रि के समय मोहनलालगंज व निगोहाँ क्षेत्र में उड़ रहे ड्रोन से ग्रामीणो में फैली दहशत को लेकर दी जानकारी
*आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणो को एसीपी रजनीश वर्मा ने किया जागरूक*
* एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो को बताया कि रात्रि मे जो भी ड्रोन उड़ते हुये नजर आ रहे है वह ड्रोन सरकारी संस्था द्वारा सरकारी कार्य एवं एरिया डोमिनेशन के दृश्टिगत उड़ाया जा रहा है इसलिए किसी अफवाह पर ध्यान न दे और किसी को भी इस तरह के ड्रोन से डरने की जरुरत नहीं है पुलिस आपके साथ है
*इसके अलावा साइबर अपराध, ज़मीन सम्बन्धी विवाद, महिला सम्बंधित अपराध मे लोगो को एसीपी रजनीश वर्मा ने जानकारी देकर किया जागरूक*
* सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवाने के लिए लोगो को किया जागरूक, एसीपी द्वारा लगवाई गईं जनचौपाल में काफ़ी संख्या में ग्रामीण जनता रही मौजूद
* 👉 (एसीपी रजनीश वर्मा स्वयं जनता से जुड़कर लगातार जनहित के मुद्दो पर कर बेहतर कार्य, क्षेत्र में एसीपी रजनीश वर्मा कि हो रही खूब प्रशंसा)
👆👆👆👆👆👆👆👆
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए