May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24सितम्बर23*थाना ठाकुरगंज में पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न।*

लखनऊ24सितम्बर23*थाना ठाकुरगंज में पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न।*

ब्रेकिंग न्यूज़ ✍️

लखनऊ24सितम्बर23*थाना ठाकुरगंज में पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न।

*आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी , बारावफात जुलूस के मद्देनजर थाने में रखी गयी मीटिंग।*

*संवाददाता रेहान खान की खास रिपोर्ट*
एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा के मौजूदगी में रखी गयी मीटिंग

*इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने थाने पर रखी पीस कमेटी की मीटिंग।*

त्यौहारो को सकुशल निपटाने के लिए थाना ठाकुरगंज में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग में की गई वार्ता

*एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ एसीपी चौक सुनील कुमार शर्मा भी रहे मौजूद।*

थाना ठाकुरगंज के व्यापारी भी रहे मौजूद , उनसे भी एडीसीपी वेस्ट और एसीपी सुनील कुमार शर्मा ने की बात चीत

*किसी प्रकार की कोई न हो दिक्कत सकुशल त्योहारों को निपटाने के वेस्ट जोन के थानों पर रखी जा रही मीटिंग।*

मीटिंग के दौरान क्षेत्र के सम्मानित व्यापारी और एसपीओ अनिल कुमार,एसपीओ हसीब भाई,नज़म रज़ा,दम्मू, सूरज,योगेंद्र,शिवम, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रियबन्द मिश्रा , अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार , माली खान सराय चौकी प्रभारी अखिलेश यादव,एसआई हिमांचल सिंह, एसएसआई अशफाक अहमद,सिपाही शैलेन्द्र सिंग व अन्य सभी चौकी इंचार्ज और थाने की पूरी फोर्स रही मौजूद रहे ।

*सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान ना दें – एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा।*

माहौल को बिगाड़ना वालों पर की जाएगी कार्यवाही – एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवी नाथ सिन्हा

*मीटिंग में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।*
मीटिंग में डीसीपी श्रीमान चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि त्यौहार के बाद सभी एसपीओ ,सभी क्षेत्र के संमानित व्यापरोयों और सिविल डिफेंस को

सम्मानित करेंगे उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक को इन सभी

लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दीय

About The Author