May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर24अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें।

कानपुर नगर24अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें।

कानपुर नगर24अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें।

[24/04, 3:11 pm] +91 94151 97071: 🆔मथुरा – BJP प्रत्याशी हेमा मालिनी पहुंची लोगों के बीच,मसानी चौराहे से हेमा मालिनी का रोड शो शुरू,रोड शो के दौरान जगह जगह हो रहा स्वागत,रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.
[24/04, 3:12 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं – संदिग्ध हालत में लटका मिला युवक का शव ,परिजन जता रहे युवक की हत्या की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,इस्लामनगर क्षेत्र के सकतपुर के पास का मामला.
🆔फतेहपुर – जहरीले कीड़ा काटने से बुजुर्ग किसान की मौत,खेत में गेहूं काटने गया था किसान शिवशंकर, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बुजुर्ग को बताया मृत,चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गांव की घटना
[24/04, 3:12 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – यूपी में प्रवर्तन एजेंसियों,उड़नदस्तों की कार्रवाई जारी
अवैध शराब, नगदी की जब्ती संबंधी कार्रवाई जारी
लखनऊ – यूपी में प्रवर्तन एजेंसियों,उड़नदस्तों की कार्रवाई जारी
अवैध शराब, नगदी की जब्ती संबंधी कार्रवाई जारी
1 मार्च से 23 अप्रैल तक 32056.68 लाख की बरामदगी
32056.68 लाख कीमत की शराब, ड्रग, नगदी बरामद
कल 119.51 लाख कीमत की शराब, ड्रग,नगदी जब्त.
1 मार्च से 23 अप्रैल तक 32056.68 लाख की बरामदगी
32056.68 लाख कीमत की शराब, ड्रग, नगदी बरामद
कल 119.51 लाख कीमत की शराब, ड्रग,नगदी जब्त.
[24/04, 3:13 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ 1 युवक को पकड़ा, पकड़े गए अभियुक्त अर्जुन का है आपराधिक इतिहास, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी, पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्जन भर मुकदमे दर्ज है,थाना भोगांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार
[24/04, 3:52 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
पिता मित्रसेन यादव की विरासत को संभालने मैदान में उतरे पुत्र पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव, स्वर्गीय पिता के नाम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे अरविंद सेन यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से लड़ रहे चुनाव,

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अरविंद सेन यादव का बयान, गरीबों की समस्याओं के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है, जो भी समस्याएं हैं चाहे वह आर्थिक हो प्रशासनिक हो राजनीतिक हो सामाजिक हो इन सभी समस्याओं से आम जनता परेशान है,इन सभी समस्याओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे, जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी की जो संघर्षों की गाथा है उसको उनके बीच में रखेंगे,इससे पहले भी इस जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी का एक इतिहास रहा है, पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव कम्युनिस्ट पार्टी से फैजाबाद लोकसभा से सांसद रह चुके हैं, कम्युनिस्ट पार्टी के विचार से लोग प्रभावित हैं, लोगों को एक विकल्प की तलाश थी जिसके चलते मैंने यह विकल्प चुना है, जनता की समस्याओं को लेकर आम जनता के बीच जाऊंगा, भाजपा के 400 के पार के नारे पर बोले अरविंद सेन यादव, कहा यह उनकी कल्पना है उनकी सोच हो सकती है लेकिन ऐसा संभव होने नहीं जा रहा है, देश के प्रदेश के और इस जिले का मतदाता आज की तारीख में शांत है, आज की तारीख में किसी की लहर नहीं है और ना ही मतदाता किसी से प्रभावित है इसलिए परिणाम भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगा, बाबूजी स्वर्गीय मित्रसेन यादव का जो इतिहास है जो बाबूजी ने संघर्ष किया है उसके तले चुनाव लड़ रहा हूं, उनकी थाती को उनकी विरासत को उनके संघर्षों को याद दिलाने के लिए उन्हीं की साया की तले चुनाव लड़ रहा हूं,

फैजाबाद के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय मित्र सेन यादव के बड़े पुत्र हैं पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक व सपा नेता आनंद सेन यादव के बड़े भाई हैं अरविंद सेन यादव।
[24/04, 4:04 pm] +91 75228 59004: *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

महिला को बहला फुसला कर टप्पेबाज ने ले ली सोने की चैन। बाइक सवार टप्पेबाज सोने की चैन लेकर हुआ फरार। भोर में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी महिला। नगर कोतवाली के पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कालेज के सामने का मामला।
[24/04, 4:06 pm] +91 75228 59004: *शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,मंडायुक्त, एलडीए वीसी समेत तमाम अधिकारी रहे मौजूद ,लखनऊ में 26 अप्रैल से नामांकन की प्रकिया शूरू होगी-डीएम ,20 मई को लखनऊ, मोहनलालगंज के लिए मतदान होगा- डीएम , लखनऊ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर मतदान हो-डीएम, Voters.eci.Gov.in पर अपना वोट है कि नहीं देख सकते हैं-डीएम

➡लखनऊ – बीकेटी में सीतापुर रोड पर लगा लंबा जाम,आउटर रिंग रोड तक आए दिन लगता है जाम , ई रिक्शा और टेम्पो बनते है परेशानी का सबब.

➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,PDA ने NDA का होश उड़ा दिया – अखिलेश यादव ,पहले चरण से गठबंधन का भविष्य दिख रहा- अखिलेश ,बीजेपी जल्द इतिहास बनने जा रही – अखिलेश यादव चुनावी बॉन्ड के नाम पर अवैध वसूली हुई – अखिलेश, ,ED, CBI, इनकम टैक्स ने वसूली की – अखिलेश यादव ,कोई चंदा हजारों करोड़ नहीं देता है – अखिलेश यादव ,वैक्सीन वाली कंपनी से भी चंदा ले लिया – अखिलेश ,सभी ने वैक्सीन लगवाई, हमने नहीं लगवाई- अखिलेश ,बीमारी भगाने के लिए ताली-थाली बजवा दी – अखिलेश ,हर वर्ग के लोगों को BJP ने धोखा दिया- अखिलेश यादव ,16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का माफ किया – अखिलेश जिन्होंने चंदा दिया उनका कर्ज माफ कर दिया- अखिलेश,लाभ देकर उद्योगपतियों से BJP ने चंदा लिया- अखिलेश ,इंडिया गठबंधन किसानों का कर्ज माफ करेगी – अखिलेश,गरीबों का भी कर्ज BJP माफ कर सकती थी – अखिलेश ,चुनाव से पहले चौधरी साहब को भारत रत्न दिया- अखिलेश,किसानों का वोट पाने के लिए भारत रत्न दिया – अखिलेश युवा बेरोजगार है, किसान परेशान है – अखिलेश ,यादव ,नौकरी नहीं मिलेगी तो शादी भी नहीं होगी – अखिलेश ,एक तिहाई जीवन युवाओं का चला गया – अखिलेश यादव BJP की सरकार में 10 परीक्षा लीक हुई – अखिलेश यादव, मैनपुरी में डिंपल 5 लाख वोटों से जीतेंगी- अखिलेश यादव,मंत्री जी मैनपुरी से मजबूरी में लड़ रहे हैं – अखिलेश यादव,मंत्री जी तो खुद कह रहे कि सपा प्रत्याशी जीत रहीं- अखिलेश,आटा के साथ डाटा देने का काम हम लोग करेंगे – अखिलेश ,मोबाइल चलाने के लिए डाटा बहुत जरूरी है- अखिलेश यादवगरीब के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे- अखिलेश ,यादव ,हमने लैपटॉप बांटा, अब अमेरिका बांट रहा- अखिलेश यादव सबसे ज्यादा सीटें सपा जीतने जा रही – अखिलेश यादव, BJP हमारा संविधान खत्म करना चाहती है- अखिलेश यादव, संविधान खत्म तो मान-सम्मान खत्म हो जाएगा- अखिलेश

➡उन्नाव- उन्नाव में डिंपल यादव का बड़ा बयान,सब अपने आपको पिछड़ा समझ रहे हैं- डिंपल यादव ,जो वादे किए थे केंद्र,प्रदेश सरकार ने पूरा नहीं किया-डिंपल ,रोजगार,नौकरी के मामले में यहां जीरो है- डिंपल यादव ,पेपर लीक कहीं ना कहीं सोंची समझी साजिश-डिंपल ,आरक्षण मिल रहा है ये हटाना चाहते हैं- डिंपल यादव ,प्रदेश से देश से ऐसी सरकार को हटाइये-डिंपल यादव , आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है- डिम्पल यादव.

➡अमेठी- स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला,राहुल गांधी को सनातन से नफरत है-स्मृति ईरानी ,राहुल अमेठी में आ कर जनेऊ पहन लेते हैं-स्मृति ,अमेठी में जनेऊ धारी पंडित बन जाते हैं-स्मृति ईरानी ,वायनाड में राहुल मुस्लिम मौलाना बन जाते हैं-स्मृति , राहुल गांधी के दलाल लोगों का राशन खा जाते-स्मृति,मोदी ने लोगों को मुफ़्त का टीका दिया-स्मृति ईरानी ,कांग्रेस के दलाल होते तो मुफ़्त का टीका न मिलता-स्मृति ,जो राम का नहीं वो किसी के काम का नहीं-स्मृति ईरानी ,राहुल गांधी को भगवान राम से दिक्कत है-स्मृति ईरानी ,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता तक ठुकरा दिया-स्मृति

➡कानपुर- बीजेपी कार्यसमिति सदस्य प्रकाश शर्मा ने खरीदा पर्चा,कानपुर लोकसभा से प्रकाश शर्मा ने नामांकन पत्र लिया,समर्थकों से बात करने के बाद पर्चा दाखिल करेंगे-प्रकाश ,कुछ दिन पहले वायरल हुई थी प्रकाश शर्मा की चिट्ठी, कानपुर लोकसभा से रमेश अवस्थी हैं बीजेपी प्रत्याशी.

➡देवरिया- जिले से कई महानगरों तक चलती है लग्जरी बसें,टूरिस्ट परमिट पर भरी जाती है सवारीया ,मनमाने रेट पर लोगों से वसूला जाता किराया दिल्ली,राजस्थान समेत कई जगहों पर जाती बसें , देवरिया शहर में कई जगहों पर भरी जाती सवारियां

➡अमेठी- स्मृति ईरानी का अमेठी में जनसंवाद कार्यक्रम,102 गांवों ने किया अमेठी में पीएम मोदी का समर्थन ,जनता ने एकतरफा समर्थन का लिया प्रण- स्मृति ईरानी ,‘स्मृति ईरानी को एकतरफा समर्थन करने का फैसला’ ,अमर शहीद भाले सुल्तान के वंशजों ने लिया संकल्प, 1857 की लड़ाई में इस परिवार का रहा योगदान- स्मृति.

➡फर्रुखाबाद – सपा और बीएसपी प्रत्याशी ने किया नामांकन,सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने किया नामांकन ,इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी है नवल किशोर शाक्य,बीएसपी प्रत्याशी क्रांति पांडेय ने भी किया नामांकन , फतेहगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में हुआ नामांकन

➡इटावा- 28 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह का होगा इटावा दौरा,अमित शाह नुमाइश ग्राउंग में पहुचेंगे, साभ को संबोधित करेगे ,अमित शाह नुमाइश ग्राउंड में पहुंचेंगे, सभा को संबोधित करेंगे ,इस सभा में एक लाख जनता के पहुंचने का लक्ष्य है , कार्यक्रम की तैयारियों का पदाधिकारी ले रहे जायजा .

➡महोबा – जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी,पारा 42 के पार,दोपहर में सूनी हो जाती हैं शहर की सड़कें व गालियां ,गर्मी और लू के बीच नौनिहाल स्कूल जाने को मजबूर , बच्चों, बुजुर्गों को हीटवेव से बचने की डॉक्टरों ने दी सलाह

➡बरेली- गेहूं के खेत में मिला जला हुआ शव,हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका ,अभी तक नहीं हुई अज्ञात शव की शिनाख्त पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाफिजगंज क्षेत्र के लाडपुर उस्मानपुर के पास मिला शव

➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी,कोर्ट ने 7 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई , शराब नीति घोटाले में जेल में बंद हैं सिसोदिया

➡दिल्ली- ईवीएम-VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा ,निर्वाचन आयोग ने SC में सवालों के जवाब दिए ,कंट्रोलर को बाहर से प्रभावित नहीं कर सकते-EC , सभी माइक्रो कंट्रोलर वन टाइम प्रोग्राम होते हैं-EC
[24/04, 4:08 pm] +91 96216 39625: *लूटने के अलावा सांसद विनोद सोनकर कोई काम नहीं गिना सकते– इंद्रजीत सरोज*

*कौशाम्बी।**समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि उनका काम बोलता है। उन्होंने कौशांबी जनपद में बहुत से काम किए हैं जिसकी सराहना आज भी जनता अपनी जुबान से कर रही है। उन्होंने जिले में सीएमओ बैठाया, जेल बनवाया, पालीटेक्निक कालेज, आश्रम पद्धति विद्यालय, आईटीआई कालेज, मंडी, गेस्ट हाउस, रोड, नहर सहित इत्यादि चीजों को बनवाए हैं। इस दौरान उन्होंने मंच से अपने कार्यकाल में कौशांबी में कराए गए विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि सांसद विनोद सोनकर एक भी काम नहीं कराए हैं और यदि कोई काम कराए हैं तो गिना कर दिखाएं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लूटने के अलावा सांसद विनोद सोनकर ने कोई काम नहीं किया है इसलिए विनोद सोनकर कोई काम नहीं गिना सकते हैं। सांसद विनोद सोनकर सिर्फ जमीन कब्जा किए हैं। उन्होंने कहा कि हम काम किए हैं इसलिए हमारा काम बोलता है। महंगाई, बेरोजगारी हटाने के लिए उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में मतदान करने के लिए लोगों से अपील की है।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[24/04, 4:18 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी प्रचार सामग्री

एंबुलेंस में पांच हजार से अधिक कांग्रेस के झंडे पुलिस ने किए बरामद

सर्वोदय नगर से आजाद नगर डीपीएस स्कूल की ओर लगातार चक्कर लगा रही थी एंबुलेंस

सुबह से दस बार से अधिक चक्कर लगा चुकी है एंबुलेंस

आचार संहिता के उल्लंघन में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा का नाम आया सामने

पनकी थाने में भी प्रत्याशी आलोक मिश्रा के ऊपर दर्ज हुआ था मुकदमा

नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर का पूरा मामला।
[24/04, 4:21 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की प्रेस कांफ्रेंस हुई शुरू–

लखनऊ में 26 अप्रैल से नामांकन की प्रकिया शूरू होगी-डीएम

20 मई को लखनऊ, मोहनलाल गंज लोकसभा के लिए मतदान होगा-डीएम

हमारा उद्देश्य है कि लखनऊ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर मतदान हो-डीएम

2019 चुनाव में 35 लाख मतदाता थे जिसमें 15 लाख लोगों मतदान किया था-डीएम

जिन कारणों से मतदान प्रतिशत कम हुआ था उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा-डीएम

Voters.eci.Gov.in पर अपना वोट है कि नहीं देख सकते हैं-डीएम

अभी 26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी साथ ही जो अन्य तैयारियां होनी उन पर प्रशासन ने काम किया है-डीएम

चुनाव आयोग द्वारा बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्थाएं कराई गई हैं-डीएम
[24/04, 4:35 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ – लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस महानिदेशक के सख्त निर्देश।

पुलिस के जवान, होमगार्ड सरकारी वाहन से ही कराएंगे चुनाव।

पुलिस के जवान व होमगार्ड कर्मी निजी वाहन से नहीं कराएंगे चुनाव।

चुनाव में सरकारी वाहन से जाएंगे पुलिसकर्मी व होमगार्ड।

पुलिसकर्मी निजी वाहन पर रोक।

घटनाओं को लेकर DGP ने जारी किए थे कप्तानों को आदेश।

SP ने निजी वाहन का प्रयोग कर रहे पुलिस कर्मियों को फटकारा था।

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब हुआ था वायरल।।
[24/04, 4:42 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ*

*चेन स्नेचिंग करने वाले 2 अभियुक्तों को PGI थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसको लेकर डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस ,*

चेकिंग अभियान के दौरान दो अभियुक्तों को पुलिस ने पीजीआई थाना क्षेत्र उतरठिया से किया गिरफ्तार ।।

एक स्कूटी में सवार होकर दोनो मुजरिम मोबाइल फोन व चेन स्नेचिंग करते थे।

पीड़ित महिला मोनी सिंह ने पुलिस से शिकायत कर बताया था कि पीजीआई अस्पताल में भर्ती अपने भाई को देखने जा रही थी।

पंजाब नेशनल बैंक उतरठिया के पास दो स्कूटी सवार मुजरिमों ने महिला के गले से चेन छीनकर हुए थे फरार।

पीजीआई पुलिस ने इस घटना को 24 घँटे के अंदर खुलासा कर दोनो मुजरिमों को किया गिरफ्तार।

*गिरफ्तार करने वाली टीम को DCP पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने 25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा करी*
[24/04, 4:44 pm] +91 97607 09025: *अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने पर कहा*

*जब नॉमिनेशन होगा आपको खुद पता चल जायेगा, हो सकता है नॉमिनेशन से पहले ही आपको पता चल जाये…*
[24/04, 4:51 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* विरासत टैक्स पर छिड़ी बहस: ‘कांग्रेस की नीतियां देश को बर्बाद करने वाली’, सैम पित्रोदा के बयान पर भड़की भाजपा

*2* भारत में लागू हो विरासत टैक्स’, पीएम मोदी के संपत्ति के बंटवारे वाले बयान के बाद सैम पित्रोदा ने की मांग

*3* पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाले बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा, जयराम बोले- यह पार्टी का विचार नहीं

*4* ‘कौन कह रहा कि ऐसा भारत में हो’, विरासत टैक्स पर बढ़ते विवाद को लेकर सैम पित्रोदा ने दी सफाई,पित्रोदा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर मैंने एक व्यक्ति के तौर पर जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है

*5* छत्तीसगढ़ में मोदी बोले-कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी, कहा- वे आपकी संपत्ति लूटना चाहते हैं; जिंदगी के साथ भी,जिंदगी के बाद भी

*6* मरने के बाद भी कांग्रेस लाद देगी टैक्स का बोझ, सैम पित्रोदा के बयान पर PM मोदी

*7* लोकसभा चुनाव: ‘कांग्रेस आतंकियों के मरने पर आंसू बहाती है, उन्होंने जनता का भरोसा खोया’, सरगुजा में बोले पीएम

*8* कांग्रेस पार्टी हो गई है बेनकाब’, सैम पित्रोदा के बयान के बाद भड़के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

*9* राहुल बोले- कांग्रेस का मैनिफेस्टो देखकर PM घबरा गए, भाजपा दलित-OBC की हिस्ट्री मिटाना चाहती है, जाति जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती

*10* ‘अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं….’ दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा

*11* गगनयान मिशन के लिए दूसरी टेस्टिंग आज, इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा- हम रचने वाले हैं इतिहास

*12* महाराष्ट्र के यवतमाल में भाषण देते हुए मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, इलाज के लिए ले गए लोग

*13* हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जमानत पर HC के फैसले में देरी के खिलाफ लगाई याचिका

*14* VVPAT वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, कहा- चुनाव कंट्रोल नहीं कर सकते; डेटा के लिए EC पर भरोसा करना होगा

*15* कर्नाटक में सभी मुस्लिम हो गए OBC, पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट में खुलासा; बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

*16* दोबारा ऐसा नहीं होगा, हम माफी मांगते हैं; सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद बाबा रामदेव ने फिर एड देकर बोला सॉरी

*17* दूसरे चरण के चक्रव्यूह में मोदी के दो मंत्री, जीत-हार से तय होगा गजेंद्र शेखावत-कैलाश चौधरी का भविष्य, भाजपा-कांग्रेस के सामने बाड़मेर से रविंद्र सिंह भाटी बने बड़ी चुनौती,

*18* मेरा DNA राजस्थान का, यहां भगवा ही लहराया था और भगवा ही लहराएगा; जोधपुर में गरजीं कंगना

*19* झुंझुनूं -भांजे की शादी में मामा की मौत: डीजे के सामने सिर पर मटका रखकर नाचते हुए गिरे और फिर उठे नहीं

*20* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
*==============================*
[24/04, 5:01 pm] +91 94566 47591: *महाराष्ट्र: भाषण देते हुए मंच पर गिरे गडकरी, यवतमाल में चुनावी सभा की घटना !*
[24/04, 5:25 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: कलकत्ता HC के फैसले पर कि ‘2016 SSC भर्ती का पूरा पैनल अमान्य है’ पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “ममता बनर्जी और उनकी सरकार उन लोगों की सुरक्षा के लिए इतनी चिंतित क्यों हैं जिन्होंने रिश्वत देकर नौकरियां हासिल कीं? इससे पहले कोर्ट ने एसएससी में रिश्वत देकर नौकरी पाने वालों और रिश्वत न देकर नौकरी पाने वालों को अलग करने का निर्देश दिया था…ममता बनर्जी को पूरी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट जाने का कोई मतलब नहीं है…यह सरकार पूरी तरह से असहयोगी है। यह बिल्कुल स्पष्ट है, ममता बनर्जी की सरकार अपराधियों के साथ है…”
[24/04, 5:26 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जैसे पहले चरण में बीजेपी के खिलाफ मतदान हुआ है वैसे ही दूसरे चरण में भी मतदान होने जा रहे हैं।”
[24/04, 5:26 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरावती (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…राहुल गांधी कहते थे कि अनुच्छेद-370 हटी, तो देश में खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ों आज तक किसी की एक कंकड़ तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई। पीएम मोदी ने अनुच्छेद-370 हटाकर इस देश से आतंकवाद को समाप्त कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का बनाने काम किया है।”
[24/04, 5:27 pm] +91 94151 97071: 🆔कुलगाम, जम्मू-कश्मीर: PDP अध्यक्ष और अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने कहा, “NDA घबराई हुई है और INDIA गठबंधन बहुत अच्छा कर रहा है। कांग्रेस ने जन हितैषी घोषणापत्र दिया है। यह कांग्रेस का 70 साल में सबसे अच्छा घोषणापत्र है और उसी के चलते भाजपा के नेता हिंदू-मुस्लिम वाले बयान दे रहे हैं।”
[24/04, 5:28 pm] +91 94151 97071: 🆔बाड़मेर, राजस्थान: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “हमने कैलाश चौधरी के लिए जो भव्य रोड शो आज निकाला है, आप देख सकते हैं कि यहां जनसैलाब उमड़ा है और हमें हर जगह एक ही नारा सुनाई दे रहा है- हर हर मोदी, घर घर मोदी…सब लोग बहुत खुश हैं…”
[24/04, 5:30 pm] +91 98892 28075: *🔰मथुरा BJP और RLD गठबंधन पर इस समय की बडी खबर आ रही है*
RLD प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह का BJP पर हमला
गठबंधन के बाद भी हमें नहीं मिल रहा सम्मान
कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए गाड़ी नहीं मिल रही
अपनी जेब से पैसे हम खर्च करें, संसद जाएंगी हेमा मालिनी’
बीजेपी लोकदल को घास नहीं डाल रही है
मंच पर हमारे नेताओं को बोलने नहीं देते हैं
ऐसा समझौता हम मानने को तैयार नहीं है
‘RLD नेता, कार्यकर्ता स्वाभिमान बेचकर समझौता नहीं करेंगे’
[24/04, 5:37 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पहले चरण के बाद भाजपा की जो भाषा बदली है…जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है, चुनाव आयोग इस पर सख्ती करेगा…इनके भाषणों पर हार का रूझान दिखाई दे रहा है…अब मन की बात नहीं होगी, अब संविधान की बात होगी। संविधान बचेगा तो हमारे-आपके अधिकार बचेंगे…भाजपा के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं…जो लोग संविधान बदलना चाहते हैं, उन्हें जनता इस बार बदल देगी…”
[24/04, 5:38 pm] +91 94151 97071: 🆔अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, “उमर अब्दुल्ला बीजेपी सरकार में मंत्री थे, महबूबा मुफ्ती बीजेपी के कार्यकाल में सीएम थीं। मैं दोनों का सम्मान करता हूं। मैं कभी भी बीजेपी का सांसद, मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री नहीं रहा हूं…गुलाम नबी आजाद ‘आजाद’ थे, ‘आजाद’ हैं और ‘आजाद’ आगे भी रहेगा।”
[24/04, 5:38 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता की नियमित जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

कोर्ट 6 मई को फैसला सुनाएगी।
[24/04, 5:40 pm] +91 94151 97071: 🆔असम: AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा, “…प्रधानमंत्री मोदी का ‘400 पार’ का सपना कभी सफल नहीं होगा… INDIA ऊपर जाएगा और NDA नीचे आएगी… हम चुनाव जीतने के बाद 700 मदरसों को फिर से खोलेंगे…”
[24/04, 5:40 pm] +91 98203 71177: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के पुसद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. गडकरी जब बोल रहे थे, तब गर्मी की वजह से मंच पर ही बेहोश होकर गिर गए. मंच पर मौजूद लोग तुरंत केंद्रीय मंत्री को उठाकर अस्पताल ले गए.

*गडकरी ने पोस्ट कर बताया अपना हाल*
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट डाला और अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
[24/04, 5:41 pm] +91 94151 97071: 🆔कालाबुरागी (कर्नाटक): कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “पहले आप घोषणापत्र तो पढ़िए फिर मैं जवाब देता हूं। अगर आप उस पर चर्चा करना चाहते हैं तो हम करेंगे।”
[24/04, 5:42 pm] +91 94151 97071: 🆔सागर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज कांग्रेस का हिडेन एजेंडा बाहर आया है। आज कांग्रेस ने कहा है कि वह इनहेरिटेंस टैक्स लेगी। मेहनत करके, मुसीबतों को झेल कर जो सं​पत्ति आपने बचाई है, कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह आपसे लूट लेगी। कांग्रेस, भारत के सामाजिक मूल्यों और भारत के सामाज की भावनाओं से कितना कट चुकी है। कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा है।”
[24/04, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔सागर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस आपकी संपत्ति भी छीनना चाहती है। कांग्रेस कहती है वे एक्स-रे कराना चाहती है और आपके लॉकर में क्या पड़ा है वे खोज कर निकालेंगे… अगर माताओं-बहनों ने थोड़ी पूंजी बचाई होगी और अनाज के डब्बे में रखा होगा तो एक्स-रे करके वे भी निकालेगी। लॉकर में रखे गहने और महिलाओं के मंगलसूत्र भी, कांग्रेस सब खोजने में लगेगी। फिर कहती है हम इसे छीन लेंगे और बांट देंगे…आपसे ये छीन कर कांग्रेस अपने वोट बैंक को देना चाहती है।”
[24/04, 5:44 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने कहा, “लोगों में बहुत जोश है और वो नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनान चाहते हैं और एक उन्माद है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है…”
[24/04, 5:46 pm] +91 94151 97071: 🆔वायनाड, केरल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “…हम शुरू से लेकर आज तक विजन की बात कर रहे हैं… आप मेरा भाषण भी सुन सकते हैं…जब आप उनके भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि उनके पास क्या है? कौन-सा विजन? आप विजन 2047 कहते हैं लेकिन वह विजन क्या है? पिछले 10 वर्षों में आपने इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया?…आम आदमी के लिए आपके पास क्या विजन है? आप रोजगार देने के लिए क्या कर रहे हैं?…”
[24/04, 5:47 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरोहा: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “पहले चरण में मतदान के बाद विपक्ष का आत्मविश्वास एक दिखावा है। विपक्ष भी जानता है कि भाजपा ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है…मतदान का प्रतिशत कम होना सबके लिए चिंताजनक है…”

अखिलेश यादव के नामांकन पर उन्होंने कहा, “वहां इतना असमंजस है…हमें भी नहीं मालूम, आपको भी नहीं मालूम, मुझे लगता है उनको भी नहीं मालूम…”
[24/04, 5:48 pm] +91 94151 97071: 🆔वायनाड, केरल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं के व्यवहार से यह लग रहा है कि चुनाव उनके पक्ष में नहीं जा रहा है…वो बौखलाए हुए हैं…अगर 10 सालों में इन्होंने जनता के लिए कुछ किया होता…तो मंच पर आकर यह चर्चा नहीं होती जो आजकल हो रही है। रोज नया मुद्दा उठा रहे हैं, जिससे जनता का कोई ताल्लुक नहीं है…लोगों को गुमराह और डराने की कोशिश की जा रही है…मुझे लग रहा है कि पहले चरण के मतदान के बाद इनको लग रहा है कि रूझान इनके पक्ष में नहीं जा रहा है…”
[24/04, 5:50 pm] +91 94151 97071: 🆔बैतूल (मध्य प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया। आपके एक वोट ने सीमा पर से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए। आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया।”
[24/04, 5:51 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- पुलिस ने 50 हजार के इनामी अभियुक्त को पकड़ा, गल्फ कंट्री में प्रतिबंधित मीट की सप्लाई करता था, थाना एट जनपद जालौन से किया गिरफ्तार.
🆔बिजनौर: चलती ट्रेन के सामने कूदकर युवती ने की आत्महत्या,उपासना एक्सप्रेस मुरादाबाद से देहरादून जा रही थी ट्रेन,मृतक युवती की हुई पहचान, GRP ने परिजनों को दी सूचना,थाना धामपुर के रेलवे फाटक का मामला
[24/04, 5:53 pm] +91 94151 97071: *🫤👆🏻🤥बलिया में पुलिस कांस्टेबल का बल्ब चोरी करते वीडियो वायरल*
ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी ने चुराया बल्ब, सिकंदरपुर थाने के कस्बे का है पूरा मामला
[24/04, 5:53 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर DGP के सख्त निर्देश
पुलिस, होमगार्ड वाहन सरकारी वाहन से कराएंगे चुनाव-DGP
‘पुलिस जवान,होमगार्ड निजी वाहन से नहीं कराएंगे चुनाव’
चुनाव में सरकारी वाहन से जाएंगे पुलिसकर्मी,होमगार्ड-DGP
घटनाओं को लेकर DGP ने जारी किए कप्तानों को आदेश
[24/04, 5:54 pm] +91 94151 97071: 🆔हापुड़ : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,1 भाई की मौके पर मौत , दूसरा गंभीर घायल,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,नगर कोतवाली के निजामपुर बाईपास का मामला.
🆔कन्नौज -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल करेंगे नामांकन.
कलेक्ट्रेट में बनाए गए केंद्र पर 4 सेट में करेंगे नामांकन
10 से 11 बजे के बीच में नामांकन करेंगे अखिलेश- सूत्र
अखिलेश यादव के साथ 4 प्रस्तावक रहेंगे मौजूद- सूत्र
[24/04, 5:55 pm] +91 94151 97071: 🆔मुरादाबाद : मुंबई की हिंदू युवती की मुस्लिम युवक में हुई थी दोस्ती,मुस्लिम युवक से पब्जी खेलने के दौरान हुई थी दोस्ती,युवक फुजेल ने युवती हर्षदा को प्रेम जाल में फंसाया था,निकाह के बाद आये दिन हर्षदा से करता था मारपीट,परिजनों को हर्षदा की अस्पताल में भर्ती की मिली सूचना ,पति द्वारा उसके आत्महत्या के प्रयास क़ी जानकारी दी गई,पुलिस ने आरोपी पति, ससुर के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा क़ी घटना
[24/04, 5:56 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर: वैदिक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवती की मौत,परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप,हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगाया गलत इलाज का आरोप ,डॉ आशीष कर रहा मानकविहीन वैदिक हॉस्पिटल का संचालन,किदवई नगर थानाक्षेत्र के वैदिक हॉस्पिटल का मामला
[24/04, 6:31 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ

डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार से की मुलाकात

एनएसजी के आईजी मुख्यालय ने की मुलाकात

आईजी दीपक कुमार ने डीजीपी से की मुलाकात

डीजीपी ने यूपी पुलिस और nsg के बीच बेहतर समन्वय सामरिक महत्व व सुरक्षा को लेकर चर्चा की
[24/04, 6:33 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश-*

हाथरस के वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन,अलीगढ़ में इलाज़ के दौरान मौत,राजवीर दिलेर का टिकट कट गया था !!
[24/04, 7:24 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ चुनाव आयोग से अपडेट*

*लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमा*

*दूसरे चरण के लिए शाम 6 बजे से थमा चुनावी शोर*

26 अप्रैल को 8 लोकसभा सीटों पर *होगी वोटिंग*

मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी

*दूसरे चरण में अमरोहा,मेरठ और बागपत में मतदान*

बुलंदशहर,अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान

गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में भी 26 अप्रैल को मतदान

दूसरे चरण में 91 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं

दूसरे चरण में 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी

*दूसरे चरण में कुल 1,67,77,198 वोटर करेंगे मतदान*

About The Author