लखनऊ16नवम्बर24*एलडीए ने जानकीपुरम में चलाया अभियान, 03 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये*
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर मेें अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम क्षेत्र में 03 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये।
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि संदीप कुमार व अन्य द्वारा जानकीपुरम में मिर्जापुर पुलिया से आगे ब्रदर्स स्टेशनरी के बगल में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर ग्राउंड एवं अपर ग्रांउड फ्लोर पर दुकानों व प्रथम तल पर हाॅल का निर्माण करवाया जा रहा था। इसी तरह नरेन्द्र कुमार पाठक व अन्य द्वारा जानकीपुरम के मड़ियांव गांव स्थित सीता विहार कालोनी में लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दो मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा विजय कनौजिया व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-04 में भूखण्ड संख्या-7/374 पर 2152 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल तक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था।
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। शनिवार को इसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिव कुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन