May 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ09अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ09अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ09अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[09/04, 4:39 pm] +91 87075 65377: 🆚प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीलीभीत की सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को काफी इज़्ज़त दी। भाषण देने के लिए जब सीएम योगी पीछे से पोडियम की तरफ जाने लगे तो प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे अपने सामने से जाने लिए इशारा किया।

@narendramodi @myogiadityanath #Pilibhit @BJP4UP
[09/04, 4:41 pm] +91 93344 34370: *🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* पहली बार पीलीभीत में PM की रैली, वरुण गांधी नहीं आए, मोदी बोले-इंडी गठबंधन को राम मंदिर से कल भी नफरत थी, आज भी है

*2* पीएम मोदी ने कहा,’सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में  भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए.

*3* कांग्रेस ने प्रभु राम का अपमान किया, पीएम मोदी बोले- इंडी गठबंधन को राम मंदिर से आज भी नफरत

*4* मोदी बोले- अब तक जो काम किए हैं, वो फुलझड़ी, बालाघाट में कहा-विकास का रॉकेट और ऊपर ले जाना है; मैं मौज के लिए पैदा नहीं हुआ

*5* लोकसभा चुनाव 2024= प्रमोद कृष्णम बोले- राहुल गांधी पाकिस्तान से चुनाव लड़े, घोषणा पत्र देखकर लगा यह जिन्ना की कांग्रेस है

*6* मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली Z कैटिगरी की सुरक्षा, आईबी से खतरे का मिला था इनपुट

*7* कर्नाटक में भाजपा की बढ़ी टेंशन, मोदी के मंत्री के खिलाफ लड़ेंगे लिंगायत संत; कई सीटों पर असर का डर

*8* उद्धव को 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार 10 सीट…, महाराष्ट्र में MVA ने किया शीट शेयरिंग का ऐलान

*9* केजरीवाल की गिरफ्तारी सही या गलत फैसला कुछ देर में, दिल्ली HC ने 3 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रखा था; 9 दिन से तिहाड़ में बंद हैं दिल्ली मुख्यमंत्री

*10* केंद्रीय मंत्री व तिरुवनंतपुरम उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने अपनी संपत्ति को लेकर दी गलत जानकारी? चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश

*11* श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, नवरात्र के शुभ अवसर पर घोषित हुई तिथि

*12* स्काईमेट ने कहा- इस साल सामान्य मानसून का अनुमान, शुरुआत में अल नीनो का असर दिखाई दे सकता है, दूसरे चरण में भरपाई हो जाएगी

*13* शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला; सेंसेक्स 59 अंक टूटा, निफ्टी 22650 के नीचे पहुंचा
*=============================*
[09/04, 4:42 pm] +91 87075 65377: 🆚दिल्ली HC से केजरीवाल को झटका.. गिरफ्तारी को सही ठहराया कोर्ट ने.. नहीं मिली राहत

दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को नहीं मिली हाई कोर्ट से राहत। शराब घोटाला मामले मे गिरफ़्तारी को लेकर HC की शरण मे गए थे CM। इससे पहले इसी मामले मे आरोपी कविता की याचिका भी ख़ारिज हो चुकी है।

#Delhi
#ArvindKejiwal #DelhiHighCourt
[09/04, 4:44 pm] +91 87075 65377: 🆚ये यूपी पुलिस का दारोग़ा आलोक सिंह है, फ़िलहाल गिरफ़्तार है। बताया जा रहा है कि किसी नेता का पैसा हवाला से नेपाल बार्डर पर जा रहा था इन्होंने सेंधमारी कर दी और 50 साल “सुविधा शुल्क” के तौर पर रख लिए। बाक़ी 35 लाख लौटा गए और एनकाउंटर का डर दिखाकर भगा दिया। यूपी पुलिस में ऐसे हीरे कई भरे पड़े हैं
[09/04, 4:48 pm] +91 87075 65377: 🆚#WATCH गया, बिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…वे धर्म की राजनीति करते हैं। भाजपा वाले कहते हैं कि हम हिंदु नहीं है तो क्या हम हिंदु नहीं है? भगवान मन में होने चाहिए… दिन में आप गलत काम करेंगे और रात में राम-राम करेंगे तो क्या भगवान आपका साथ देंगे? भगवान अच्छे और ईमानदार लोगों का साथ देते हैं।”
[09/04, 4:52 pm] +91 87075 65377: 🆚बेंगलुरु : चुनाव प्रचार के दौरान बंदूक लेकर CM सिद्धारमैया के पास पहुंचा व्यक्ति, सुरक्षा में भारी चूक

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Siddaramaiah #Siddaramaiah #Karnataka Karnataka
[09/04, 5:00 pm] +91 87075 65377: 🆚#WATCH दिल्ली HC द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती करने वाली याचिका खारिज करने पर ASG एसवी राजू ने कहा, “आज जो फैसला आया वह जज ने बहुत मेहनत के बाद दिया है और न्याय किया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि सबूत मिले हैं। मनी ट्रेल और मनी लॉन्ड्रिंग के भी सबूत मिले हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी गैर कानूनी है लेकिन कोर्ट ने उनकी दलील को खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी कानूनी है।”
[09/04, 5:05 pm] +91 87075 65377: 🆚पत्नि ही निकली बांके मर्डर केस की सूत्रधार…

प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर GF के पति को ठिकाने लगाया.. मृतक की पत्नि भी जेल गई

UP :हरदोई के बांकेलाल गुप्ता मर्डर केस का खुलासा हुआ तो किसी को विश्वास नहीं हुआ की हत्या उसकी उस पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर की.. जिसने अग्नि को साक्षी मानते हुए जन्म जन्म का साथ निभाने का वचन दिया था। केस खुल गया तो लाश मिली..2 कातिल पकडे गए.. कातिल मदन गुप्ता ने बताया बांकेलाल की पत्नि शैफाली गुप्ता से उसके पुराने ताल्लुक थे.. बाँके की वजह से मुलाक़ात मे दिक्कत आती थी..हर हफ्ते अकेले मे उनकी मुलाक़ात होती रही है। मगर अब शैफाली का पति बाधक बन रहा था.. ऐसे मे इन लोगो ने शैफाली के साथ मिलकर 3 लोगो ने बाँके का क़त्ल कर दिया।
अहमदी निवासी बांकेलाल गुप्ता संदिग्ध हालात में 22 मार्च को लापता हो गया था। 26 मार्च को उसकी बाइक सुरसा थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी। थानाध्यक्ष हरियावां भावना भारद्वाज ने अहम सुरागों और सर्विलांस की मदद से सुरसा थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी मदन गुप्ता और उसके दोस्त राधेश्याम कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इनकी निशानदेही पर रविवार सुबह
[09/04, 5:11 pm] +91 87075 65377: 🆚गाजियाबाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस मुस्तैदी आई काम
फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने किए फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद
भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद से रिटायर है गैंग का सरगना
जम्मू कश्मीर किश्तवाड़ में सेटिंग से चला सारा खेल
शस्त्र लाइसेंस कार्यालय में सेटिंग से बनाए थे फर्जी शस्त्र लाइसेंस
कई लोगों को 80-90 हजार रुपए लेकर बनाए फर्जी शस्त्र लाइसेंस
फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने के बाद शास्त्रधारी करता है खेल
खेल करने के साथ सैनिक की ड्रेस में जाता था शस्त्र दिलवाने
@ghaziabadpolice @Uppolice @dgpup #UPNews
[09/04, 5:18 pm] +91 87075 65377: 🆚#WATCH अरुणाचल प्रदेश: नामसाई में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नाम बदल दिए हैं और अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए हैं। मैं अपने पड़ोसी को बताना चाहता हूं कि नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है। अगर कल हम चीन के कुछ प्रांतों और कुछ राज्यों के नाम बदल देंगे, तो क्या ऐसा करने से वो इलाके भारत का हिस्सा बन जायेंगे?… हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं लेकिन अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा तो आज भारत उसे जवाब देने की ताकत रखता है।”

[09/04, 12:47 pm] +91 96216 39625: *__पुलिस से हातपाई करने वाले युवकों के खिलाफ बलवा सहित हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज_*

वाराणसी। गोदौलिया (दशाश्वमेध) पर दर्शनार्थियों की सुरक्षा के ड्यूटी में तैनात दरोगा आनंद प्रकाश के साथ अभद्रता, मारपीट और सरकारी गाड़ी तोड़ने वाले पांच नामजद सहित 10-15 अज्ञात बदमाशों पर बलवा, हत्या के प्रयास, शांतिभंग, धमकी सहित आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाने पर दिए गए शिकायत पत्र में दरोगा आनंद प्रकाश ने बताया कि वह सरकारी जीप से अपने हमराहियों के साथ गोदौलिया चौराहे पर ड्यूटी में तैनात था। इसी दौरान एक युवक रेसर गाड़ी से बिना हेलमेट के बांसफटक से दशाश्वमेध की ओर जा रहा था। इसी दौरान दरोगा ने बाइक रुकवाई।
जिस पर युवक ने धमकी देते हुए कहा कि “तुम पुलिस वालों का दिमाग खराब हो गया है, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई बाइक रोकने की। तत्काल दो बाइक से उसके साथी आए और तत्काल अपने 15-20 अज्ञात लोगों को बुला लिया।

धक्का देकर नीचे गिरा दिया

दरोगा आनंद प्रकाश ने बताया कि एकजुट होकर सभी आरोपियों ने मुझे और मेरे हमराहियों को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। डंडे से प्रहार किया किसी तरह हम बचे. इसके अलावा आरोपियों ने वर्दी के बटन, बिल्ला और स्टार भी नोचा। इतना ही नहीं मनबढ़ों ने सरकारी जीप के इंडिकेटर को भी तोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

पूरी घटना में दशाश्वमेध थाने पर दरोगा की तहरीर के आधार पर नीतीश सिंह, नितेश नरसिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह के आलावा 10-15 लोग अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 332, 352, 307, 504, 506, 427 के अलावा आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की धारा 7, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 3 और 4 में मुकदमा दर्ज किया है।
[09/04, 12:47 pm] +91 96216 39625: *व्यापारी को लूटने वाले दरोगा को एसएसपी ने किया निलंबित*

*यूपी* गोरखपुर पुलिस ने चेकिंग में हवाला कारोबारी से 85 लाख रुपए पकड़े। 50 लाख रुपए दरोगा आलोक सिंह ने खुद रख लिए। कारोबारी को एनकाउंटर की धमकी देकर सिर्फ 35 लाख रुपए देकर भगा दिया। SSP ने टीम बनाकर दरोगा के ठिकानों पर छापेमारी कराई। 44 लाख बरामद हुए। दरोगा सस्पेंड हुआ। अब सवाल उठता है कि जब खाकी खुद लूट करने लगेगी तो लुटेरों पर कैसे रोक लगेंगे पुलिस वर्दी में भी लुटेरे शामिल हो गए हैं यह दरोगा ने तो पूरे पुलिस वर्दी कलंकित कर दी है इससे तो निलंबन कम इसकी गिरफ्तारी करके जेल भेजने के बाद इसे बर्खास्त किए जाने की मांग क्षेत्र के ब्यापारियों ने की है।
[09/04, 12:51 pm] +91 87075 65377: 🆚गोरखपुर : हवाला के 50 लाख लूटने पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड
चौकी प्रभारी बेनीगंज आलोक सिंह सस्पेंड किए गए
चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपए पकड़ा था
दारोगा के पास से 44 लाख रुपए बरामद हुए – सूत्र
पुलिस ने पुलिस वाले के घर छापा मारकर रुपए पकड़ा
दारोगा ने 50 लाख हवाला वाले से छीनकर जाने दिया
हवाला वाले के पास कुल 85 लाख रुपए की रकम थी
युवक ने पैसे मांगे तो एनकाउंटर की धमकी देकर भगाया
नवीन श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी सूचना
44 लाख दारोगा और उसके साथी के पास से बरामद
@dmgorakhpur011 @adgzonegkr @gorakh
[09/04, 12:56 pm] +91 87075 65377: 🆚सुप्रीम कोर्ट में ED नहीं साबित कर पाई तथाकथित 2000 करोड़ का छत्तीसगढ़ शराब घोटाला,मामला रद्द, कहा :- इस फ़र्ज़ी घोटाले से कोई संपत्ति अर्जित नहीं की गई.. कोई अपराध नहीं बनता
◆ कोर्ट ने पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश के ख़िलाफ़ धन शोधन का मामला रद्द कर दिया

Chhattisgarh Liquor Scam | #SupremeCourtOfIndia
#SupremeCourt #Chattisgarh
[09/04, 4:06 pm] +91 96216 39625: *कापी किताब जूता मोजा ड्रेस बेल्ट टाई आदि का स्कूलों में हुआ 4 सौ करोड़ से अधिक का व्यापार*

*सीबीएसई बोर्ड एवं यूपी बोर्ड के मालिकानों द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जा रहे व्यापार में 18 प्रतिशत की हो रही जीएसटी चोरी*

*कौशांबी।**आसमान छूती महंगाई को देखते हुए मौजूदा समय में बच्चों को पढ़ाना अभिभावकों के लिए आसान नही है। हर माता – पिता का सपना होता है कि उसका बच्चा अच्छी स्कूल में पढ़े और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में नाम रोशन करे। अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने के नाम पर प्राइवेट सीबीएसई बोर्ड नर्सरी स्कूल के संचालक अभिभावकों से विभिन्न प्रकार के अतिरिक्त शुल्क वसूल रहे हैं। स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों से गर्मी की छुट्टियों की फीस भी वसूल करते हैं। प्राइवेट स्कूलों और सरकारी स्कूलों पर सरकार अंकुश विहीन हो गई है। सरकार अंकुश विहीन होने के चलते प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी पर उतारू हो गए हैं। सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई ना होने के कारण अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं इसका भरपूर फायदा अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूल संचालक अधिक उठा रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों में अच्छी पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों को जमकर लूटा जा रहा है।

एक समय ऐसा भी था कि मध्यम वर्ग के बच्चे सेकेंड हैंड किताब से काम चला लेते थे लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योंकि प्राइवेट स्कूल संचालक कमाई के चक्कर में हर साल किताब बदल देते हैं जिससे हर साल अभिभावकों को बच्चों के लिए नई किताब खरीदना पड़ता है। यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के अंदर स्कूल संचालक लाइब्रेरी खोलकर बैठे हुए हैं जहां पर महंगे दामों में कापी – कितब बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। किताब – कापी के साथ – साथ ड्रेस, जूता, मोज, टाई एवं बेल्ट भी इन्ही स्कूलों के अंदर बेचा जाता है। प्राइवेट स्कूलों के संचालक ने शिक्षा के नाम पर अंदर ही अंदर बहुत बड़ा व्यवसाय खड़ा कर दिए हैं। स्कूल के आड़ में व्यापार कर प्राइवेट स्कूल संचालक जीएसटी की चोरी भी करते हैं। ड्रेस, जूता, मोजा, किताब, कॉपी बेल्ट बेचने के मामले में प्राइवेट स्कूल संचालकों के पास जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नहीं है।

स्कूल के आड़ में प्राइवेट स्कूल संचालक जमकर जीएसटी की चोरी करते हैं लेकिन उसके बाद भी जीएसटी अफसर स्कूल में छापामारी नहीं करते हैं। आंकड़ों पर जाएं तो जिले भर में 400 करोड़ से अधिक कापी, किताब, जूता, मोजा, ड्रेस, बेल्ट एवं टाई आदि का व्यापार सीबीएसई बोर्ड एवं यूपी बोर्ड के मालिकानों द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है जिसमें 18 प्रतिशत की जीएसटी चोरी स्कूल संचालक कर रहे हैं। शिक्षा के आड़ में चार सौ करोड़ से अधिक का व्यापार सीबीएसई बोर्ड एवं यूपी बोर्ड के स्कूल संचालकों द्वारा प्रत्येक वर्ष करने के बाद 18 प्रतिशत जीएसटी की चोरी खुले आम किए जाने के बाद अफसरो द्वारा गंभीरता से कार्रवाई न किए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।विद्यालय के अंदर व्यवसाय किए जाने के मामले में अभी तक एक भी विद्यालय की जांच करने के बाद कार्यवाही नहीं की गई है। स्कूल संचालकों द्वारा करोड़ों रुपए जीएसटी टैक्स की चोरी के मामले में भी जीएसटी अफसर से लेकर अपर जिला अधिकारी तक गंभीर नहीं है। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों द्वारा स्कूल के अंदर चलाए जा रहे बड़े व्यापार के मामले को यदि शासन प्रशासन ने गंभीरता से लिया तो बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का खुलासा होना तय है।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[09/04, 4:14 pm] +91 99562 82731: *Breaking*

एमपी में अगले 7-8 दिन बारिश के आसार, आज 42 जिलों में बारिश, 4 जिलों में ओले गिरने का अनुमान।

मध्यप्रदेश में अगले 7-8 दिन यानी, 15 अप्रैल तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।

आज मंगलवार को 42 जिलों में बारिश और 4 जिलों में ओले गिरने का अनुमान है।

छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा।

वहीं, 10-11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा।

इससे पहले सोमवार को सागर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम और सिंगरौली में ओले गिरे, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश भी हुई
[09/04, 4:14 pm] +91 99562 82731: *प्रयागराज: अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के मकान पर जल्द चलेगा बुलडोजर…वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है मकान*
[09/04, 4:14 pm] +91 99562 82731: *लखनऊ*

*डीजीपी प्रशांत कुमार का अधिकारियों को निर्देश, तनाव मुक्त पुलिसकर्मियों को ही दी जाए रायफल*

तनावग्रस्त पुलिसकर्मियों को सशस्त्र से दूर रखा जाए

अस्वस्थ,बीमार,नशेड़ी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से दूर रखें

तनावग्रस्त पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण ड्यूटी से दूर रखें

ड्यूटी लगाने पर जिम्मेदारों की जवाबदेही होगी तय
[09/04, 4:14 pm] +91 99562 82731: *दिल्ली*

*मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत मिली*

मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने गाजीपुर जाने की इजाजत दी

सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत
[09/04, 4:14 pm] +91 99562 82731: *दिल्ली*

*मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, यह बड़ा फैसला IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.*

About The Author