लखनऊ01अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 10 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
[01/08, 8:28 pm] +91 94151 97071: 🆔चेटेउरौक्स (फ्रांस): भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद शूटिंग कोच मनोज कुमार ने बताया, “प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। सभी के लिए गर्व की बात है। हमें इस बात की खुशी है कि हम इस बार खाली हाथ नहीं जा रहे। अभी हमें और पदकों की उम्मीद है। हमारी पूरी टीम अच्छी तैयारियों के साथ आई थी। अगली बार और अधिक अच्छा प्रदर्शन रहेगा। मैं स्वप्निल को तब से जानता हूं जब वह जूनियर में खेलता था। जूनियर में ही इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।”
[01/08, 8:32 pm] +91 94151 97071: 🆔भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, “ओलंपिक पदक जीतना हर एथलीट का सपना होता है। मैंने कड़ी मेहनत की और यह पदक हासिल किया। मैं अगले ओलंपिक के लिए भी कड़ी मेहनत करूंगा… फेडरेशन और SAI समेत सभी ने निशानेबाजों का समर्थन किया… जब हमारा राष्ट्रगान बजता है तो हमें लगता है कि हमने भारत को गौरवान्वित किया है… बचपन से ही मेरे पिता ने मुझे खेलों में प्रोत्साहित किया। मैं महाराष्ट्र सरकार की ‘क्रीड़ा प्रबोधन’ योजना के माध्यम से निशानेबाजी में आया और उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया…”
[01/08, 8:33 pm] +91 62004 21979: 🛑आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा Rashtriya Lok Dal-राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी और उनके साथ आए माननीय जनप्रतिनिधिगण से शिष्टाचार भेंट हुई।
Jayant Singh
[01/08, 8:45 pm] +91 94151 97071: 🆔टिहरी और रुद्रप्रयाग ज़िलों में भारी बारिश से बने हालात पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार कहते हैं, “हमें मौसम विभाग से राज्य में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट आया था। इस अलर्ट को देखते हुए पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया। कल रात बारिश शुरू होने के बाद हमें विभिन्न इलाकों से भूस्खलन, चट्टानें गिरने आदि की खबरें मिलने लगीं। राहत और बचाव के लिए कई जगहों पर टीमें भेजी गईं।
[01/08, 8:45 pm] +91 94151 97071: 🆔महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज कोल्हापुर में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के परिवार को फोन करके बधाई दी और भविष्य के प्रयासों के लिए स्वप्निल को महाराष्ट्र सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।
[01/08, 8:46 pm] +91 70818 98620: 🅰️ *आईटीआई (ITI )एडमिशन* के लिए जो भी लोग आनलाइन करवाना चाहते हैं वह लोग ऑनलाइन आवेदन कर दें लास्ट डेट *_04/08/2024 है।*
[01/08, 8:46 pm] +91 94151 97071: 🆔महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर ओलंपियन स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
🆔प्रधानमंत्री मोदी ने निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को फोन किया और पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी।
[01/08, 8:47 pm] +91 97607 09025: *औरैया*
*शादी का झांसा देकर युवक एक युवती से करता रहा दुष्कर्म।*
*युवक को युवती के साथ परिजनों ने पकड़ा रंगे हाथ।*
*संदेहास्पद हालत में देख परिजनों में आक्रोश।*
*युवक को युवती के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने पर परिजनों ने बनाया शादी का दबाव।*
*युवक ने युवती से किया शादी से इनकार।*
*सत्ता पक्ष के नेता समझौता करने को लेकर मडराते रहे परिजनों के आसपास।*
*अनुसूचित जाति की युवती से किया शादी करने से इंकार।*
*परिजनों की तहरीर पर युवक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज।*
*परिजनों ने दिया सदर कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र।*
*औरैया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।*
*सदर कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही।*
[01/08, 8:48 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने बताया, “कल ताज होटल के पास बाइक पर जा रहे एक दंपत्ति के साथ अभद्र व्यवहार कुछ लोगों द्वारा किया गया था। मामला दर्ज़ करके 4 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। 10 अन्य अभियुक्तों का नाम हमें मालूम है उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटनाक्रम में लापरवाही बरतने के चलते SHO गोमती नगर, चौकी प्रभारी और चौकी के सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। DCP ईस्ट, एडिशनल DCP ईस्ट और ACP गोमती नगर को तत्काल प्रभाव से वहां से हटा दिया गया है।”
[01/08, 8:49 pm] +91 94151 97071: 🆔कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भूस्खलन प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा, “हमने पूरे दिन लोगों से मुलाकात की है जो इस आपदा से जूझ रहे हैं। हम लोगों को हर संभव सहायता के लिए यहां आए हैं। ऐसे समय में हमें कष्ट से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। प्रशासन और राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है।
[01/08, 8:51 pm] +91 94151 97071: 🆔लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मेरे लिए यह एक राष्ट्रीय आपदा है। अभी राहत-बचाव और सहायता का वक्त है… मुझे वायनाड के लोगों की सहायता की चिंता है ना कि राजनीति की।अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि सभी तरह की सहायता मिले। मुझे अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे वायनाड के लोगों में दिलचस्पी है।…
[01/08, 8:52 pm] +91 94151 97071: 🆔वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा, “यह वायनाड, केरल और पूरे देश के लिए एक भयावह त्रासदी है। हम परिस्थिति को देखने आए हैं और यहां पर परिस्थिति दर्दनाक है… हम पीड़ितों की सहायता की पूरी कोशिश करेंगे। अभी कई काम हैं जो करना है। यहां पर मदद कर रहे सभी लोगों का धन्यवाद करूंगा। मेडिकल टीम का शुक्रिया अदा करता हूं।”
[01/08, 8:53 pm] +91 94151 97071: 🆔हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है… मैंने मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों से भी बातचीत की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी आवश्यक होगा। केंद्र सरकार निश्चित रूप से वह उपलब्ध कराएगी…”
[01/08, 8:55 pm] +91 94151 97071: 🆔चेटेउरौक्स (फ्रांस): भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी.उषा ने कहा, “यह बहुत गर्व का पल था। मैं बहुत बेचैनी से स्वप्निल का मैच देख रही थी…हमें पता था कि मनु भाकर पदक जीतेगी लेकिन मनु ने दो पदक जीते और अब हम उससे एक और पदक की उम्मीद कर रहे हैं। हमें शूटिंग में अभी और पदकों की उम्मीद है।”
[01/08, 8:56 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी…कल की गोमती नगर की घटना में भी हमने जवाबदेही तय की है…महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है। अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा।”
[01/08, 9:23 pm] +91 99565 72792: _*✍सीतापुर✍*_
_*==================*_
_ग्राम पंचायत अधिकारी ने की आत्महत्या कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या_ _पारिवारिक कलह से परेशान थे अभिषेक शाहू_
_खैराबाद से महोली ब्लॉक हुआ था तबादला_
_ज्वाइन करने के बाद से नहीं आ रहे थे ड्यूटी_
_आवास-विकास कालोनी में लिया था किराये पर कमरा_
*लखनऊ के मूल निवासी थे अभिषेक शाहू-*
*सीतापुर शहर कोतवाली का मामला*
[01/08, 9:31 pm] +91 70818 98620: *🅰️प्रेस नोट*
आज दिनांक 01.08.2024 को नवागत पुलिस अधीक्षक श्री धवल जयसवाल का जनपदीय पुलिस द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, तदोपरान्त महोदय द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।
[01/08, 9:36 pm] +91 94151 97071: 🆔तमिलनाडु: राजस्व मंत्री के राजन ने कहा, “सरकार द्वारा अब तक घोषित आधिकारिक मृत्यु 190 है, बाकी हमारे पास ऐसे शव हैं जिनकी डीएनए जांच की आवश्यकता है।”
[01/08, 9:37 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ के गोमती नगर की घटना पर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “… उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े किए जाते हैं… प्रदेश की राजधानी में ही मनचलों को खुली छूट मिली हुई है।
[01/08, 9:38 pm] +91 94151 97071: 🆔वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की।
[01/08, 9:40 pm] +91 94151 97071: *🆔रायबरेली -रेलवे विभाग में बड़ी कार्रवाई…*
ऊंचाहार से कानपुर रेलमार्ग पर पड़ने वाले रेलवे गेट नंबर 67 सी व 120 सी खाली सवारी रैक व मालगाड़ी खुले गेट से निकालने के मामले में, दोनों गेटमैन जांच में मिले दोषी….
डलमऊ स्टेशन के परिधि में तैनात दोनों गेटमैन को एडीएन ने नौकरी से किया बर्खास्त।
🆔जालौन में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को लूटा,सर्राफा व्यापारी के तमंचा लगाकर लूट की वारदात,सर्राफा व्यापारी का बैग लूटकर मौके से फरार हुए,बैग में 50 हजार कैश, 3 लाख रुपए की ज्वैलरी थी,सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी,कालपी कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला
🆔सोनभद्र में कार चलाना सीखने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा ,प्रिंसिपल ने कार सीखने के दौरान 2 छात्राओं पर चढ़ाई कार,कार की चपेट में आकर दोनों छात्राएं गम्भीर रूप से घायल,दोनों घायल छात्राओं को लेकर परिजन पहुंचे जिला अस्पताल,घायल एक छात्रा को डॉक्टरों ने मृत किया घोषित,दूसरी छात्रा का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के उरमौरा डायट परिसर की घटना
[01/08, 9:42 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज में सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत,स्कूल वाहन की टक्कर से 2 युवक की मौत,प्रयागराज के मऊआइमा इलाके का मामला
🆔प्रयागराज :कृष्ण कुमार हत्याकांड के आरोपियों को उम्रकैद की सजा,5 आरोपियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई,गुल्लू सोनकर,शनि सोनकर,टिंकू सोनकर को उम्रकैद,अनिल सोनकर और शालू सोनकर को कोर्ट ने सजा सुनाई,दारागंज में कृष्ण कुमार की गोली मारकर हत्या हुई थी,9 साल तक चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई है
🆔सहारनपुर में 2 बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत,आमने-सामने की टक्कर में 2 लोग घायल,पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,रामपुर मनिहारान के इस्लामनगर रोड की घटना
[01/08, 9:44 pm] +91 94151 97071: *”पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 16 मवाली उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।”*
लखनऊ पुलिस ने छेड़छाड़ और हुड़दंग मामले में अब तक कुल पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज, विराज साहू, अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता के साथ अमन गुप्ता, अनिल कुमार,प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह,विकास भंडारी,मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी,कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन और अभिषेक साहू की गिरफ्तारी की। पुलिस ने यह गिरफ्तारी वीडियो फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर की थी।
[01/08, 9:46 pm] +91 94151 97071: 🆔बाराबंकी में जमुरिया नाले के पास महिला का मिला शव,कई दिन पुराना शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,थाना जहांगीराबाद के जमुरिया नाला की घटना
🆔कानपुर एचपी पेट्रोल पंप पर घटतौली करने का लगा आरोप,50 लीटर टैंक में कैसे चला गया 53 लीटर डीजल-पीड़ित,पीड़ित का कहना गाड़ी में पहले से था 10 लीटर डीजल ,चौबेपुर के निकट मरियानी स्थित एचपी पेट्रोल पंप का मामला
[01/08, 9:48 pm] +91 94151 97071: 🆔पुलिस ने अबतक कुल 16 लफंगे आरोपियों को पकड़ा ,पुलिस ने आरोपियों से 6 बाइक भी बरामद की,वीडियो फुटेज,गाड़ी नंबर के आधार पर गिरफ्तारी
[01/08, 9:50 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार ,लूटे गए मोबाइल और अवैध गांजा हुआ बरामद ,लूट के खुलासे के लिए पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम,छह उपनिरीक्षक की टीम को मिली सफलता ,कल्याणपुर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
🆔पटना CBI ने NEET पेपर लीक मामले में चार्जशीट दाखिल की,नीट पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट दाखिल,13 आरोपियों के खिलाफ पटना में चार्जशीट दाखिल की
🆔बाराबंकी में डम्पर ने बाइक सवार जीजा, साले को मारी टक़्कर,दोनों बाइक सवार डंपर के पहिए के नीचे आए,हादसे में जीजा की मौत, साला गंभीर घायल,गंभीर घायल को जिला अस्पताल किया गया रेफर ,पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा ,बाराबंकी मार्ग पर कोठी चौराहा के निकट की घटना
[01/08, 9:51 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा :अग्निवीर भर्ती में ठगी करने वाले दबोचे,ठगी गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार,मेडिकल, मेरिट में पास कराने के नाम पर करते थे ठगी,कब्जे से मार्कशीट, प्रमाण पत्र, दो बाइक, मोबाइल बरामद,गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी एसटीएफ,आगरा में चल रही है अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया,थाना न्यू आगरा क्षेत्र में STF ने की कार्रवाई.
[01/08, 9:53 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा: गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे राशन डीलर,खाद्य पूर्ति विभाग, पुलिस ने 32 कट्टे गेहूं के पकड़े,मनोज के घर से राशन पिकअप में लोड 32 कट्टे पकड़े,खाद्य पूर्ति निरीक्षक दिग्विजय सिंह जांच में जुटे,रेवाड़ी सकतपुर में राशन का कोटा अंशुल यादव के नाम पर,भाई दुष्यंत यादव की देखरेख में राशन वितरण होता,एटा – सकीट थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोशियान का मामला.
🆔सोनभद्र में परिजनों से नाराज छात्रा ने ओबरा डैम में लगाई छलांग,डैम के किनारे स्कूटी खड़ी कर छात्रा डैम में कूदी,ओबरा पीजी कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई करती थी छात्रा,वीडियो कॉल से दी पिता को आत्महत्या करने की जानकारी,ओबरा पीजी कॉलेज में एडमिशन कराने से नाराज थी ,पुलिस गोताखोरों की मदद से छात्रा की खोजबीन में जुटी,ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित ओबरा डैम की घटना.
🆔अलीगढ़ एएमयू कर्मचारियों ने धरने का किया ऐलान,3 अगस्त से प्रशासनिक ब्लॉक के सामने धरना देंगे,15 कर्मचारियों को निकाले जाने के खिलाफ प्रदर्शन,दो दिन पहले VC के नाम मेमोरेंडम दिया था,एएमयू प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेट दिया था.
[01/08, 9:54 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप की सराहना,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैंप के सदस्यों को दी बधाई,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्र भेज कर दी बधाई,हुसैनी लहू देश के नाम से लखनऊ में रक्तदान कैंप,रक्तदान शिविर में मुस्लिम-हिंदू धर्म गुरु हुए शामिल,गरीबों जरूरतमंद मरीज़ों के लिए लगाया गया कैंप.
[01/08, 9:55 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 2 छात्राएं जाएंगी जापान*
सकुरा साइंस स्कूल कार्यक्रम जापान में करेंगी प्रतिभाग,प्रयागराज की छात्रा कुमारी संध्या सरोज जाएगी जापान,प्रतापगढ़ की रहने वाली रिया पटेल जाएगी जापान,कश्मीर-महाराष्ट्र-राजस्थान की छात्राएं भी करेंगी प्रतिभाग
🆔हरदोई:अज्ञात कारणों के चलते महिला ने लगाई फांसी ,पुलिस ने मामले की मौके पर की जांच पड़ताल,परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर हत्याकर लटकाने का आरोप,मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मांझगांव की घटना.
[01/08, 9:56 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ में कल जुमे की नमाज़ के बाद होगा प्रदर्शन*
पाकिस्तान में शिया नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन
बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद में कल प्रदर्शन
मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिन्द की ओर से होगा प्रदर्शन
🆔बिजनौर में लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कम हाइट की वजह से डिप्रेशन में आकर किया सुसाइड ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा,बिजनौर के थाना रेहड़ क्षेत्र की घटना
[01/08, 9:59 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या में मिड डे मील में बच्चों को मिलेगा बाजरे का लड्डू ,पीएम पोषण योजना के तहत मिलेगा बाजरे का लड्डू,ढाई लाख छात्रों मिलेगा न्यूट्रिशन सप्लीमेंट
🆔अयोध्या में मामूली विवाद पर महिलाओं के बीच मारपीट ,महिला की कटी नाक, आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज,कुमारगंज क्षेत्र के धमथुवा मुगलन गांव का मामला
🆔आगरा में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भगतई कराने के नाम पर युवती से किया था दुष्कर्म ,चित्रहाट थाना क्षेत्र का मामला
*🆔प्रयागराज में यात्रियों की जान से खेलने वाले यू ट्यूबर को पुलिस ने पकड़ा*,युवक रेलवे की पटरी पर मुर्गा तो कभी साइकिल रखता था,युवक की हरकत से कभी भी ट्रेन हादसा हो सकता था,व्यूज पाने के लिए इस तरह का वीडियो बना पोस्ट करता था,पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आरपीएफ को सौंप दिया
[01/08, 10:00 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब ने विकास कार्यों की समीक्षा की,कैसरबाग में 50 मीटर की परिधि में अंडरग्राउंड होंगे तार,हैप्पीनेस पार्क में बच्चों के लिए गेमिंग से बढ़ेगी रौनक,महिलाओं के लिए क्राफ्ट वर्क एक्टिविटी भी होगी
🆔संभल में सरकारी अध्यापक का शव फंदे पर लटका मिला,साथी अध्यापक ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस ने अध्यापक के कमरे से कागज कब्जे में लिए,मृतक मुजफ्फरनगर के तिगड़ी का निवासी बताया जा रहा ,गुन्नौर कोतवाली के कस्बा बबराला का मामला
[01/08, 10:01 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशाम्बी में पुलिस की वर्दी में युवती ने बनाई रील ,युवती ने वर्दी के साथ रील बनाकर किया वायरल ,मंझनपुर थाना इलाके की बताई जा रही युवती
[01/08, 10:02 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी एसपी ने 51 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर सबविभिन्न थानों में तैनात 51 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,लम्बे समय से एक ही थानों पर जमे 51 सिपाही लाइन हाजिर
[01/08, 10:02 pm] +91 94151 97071: 🆔मिर्जापुर एसपी ने 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित,1 दारोगा समेत 7 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल निलंबित,एसपी ने सभी निलंबित दोषी पुलिसकर्मियों पर बैठाई जांच,अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन
[01/08, 10:05 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल में स्कूलों को कल बंद रखने के लिए निर्देश जारी,जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश किया जारी ,कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए एक दिन अवकाश,कावड़ यात्रा मार्ग पर छात्राओं को आने-जाने में हो रही परेशानी
🆔संतकबीरनगर में ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर ,हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत ,दोनों युवक बेलहर खुर्द गांव के निवासी थे,दोनों युवक बाइक से बाजार जा रहे थे,बेलहर कला थाना क्षेत्र की घटना
🆔मेरठ 16 साल बाद फिर साथ जेल जाते शीबा सिरोही और इजलाल,शीबा सिरोही ही वो प्रेमिका जिसके लिए तिहरा हत्याकांड हुआ था,इजलाल ने गेट पर खड़े होकर पहले शीबा को जेल में दाख़िल किया,2008 तक हाजी इजलाल एक बड़ा मीट करोबारी था
🆔वाराणसी में तांत्रिक बनकर टप्पेबाजी करने वाले हुए गिरफ्तार,महिला को बेटे को जान का बताया खतरा,गहने में टोटका कर महिला से की टप्पेबाजी,6 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हुए थे टप्पेबाज,उत्तराखंड के रहने वाले है आरोपी टप्पेबाज,सीसीटीवी, सर्विलांस की मदद से पुलिस को मिली कामयाबी
[01/08, 10:07 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ आवासीय इलाके में अवैध डेयरी संचालकों पर कार्रवाई,नगर निगम की कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप,प्रभारी कैटल कैचिंग के नेतृत्व में टीम को कामयाबी,10 गाय,2 सांड को पकड़कर कान्हा उपवन भेजा गया,नगर निगम ज़ोन-3 के अलीगंज के सेक्टर N में कार्रवाई
🆔पीलीभीत कलेक्ट्रेट परिसर में महिला के जहर खाने से हड़कंप,बैंक कर्मियों से परेशान होकर महिला ने खाया जहर,बेटे ने लोन लिया, महिला पर लोन चुकाने का दबाव,बैंक कर्मियों से प्रताड़ित होकर महिला ने उठाया कदम,आनन फानन में अस्पताल में भर्ती,कलेक्ट्रेट में हड़कंप
[01/08, 10:08 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ :विधायक अनिल सिंह ने PWD प्रमुख सचिव को लिखा पत्र,PWD डिपार्टमेंट में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को लेकर लिखा पत्र ,PWD में दशकों से एक पटल पर जमे प्रधान सहायक-अनिल,भ्रष्टाचार कर रहे कर्मियों का निलंबन किया जाय,मुख्यालय में महिला कर्मी की मौत के मामला को भी उठाया,उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई हो
[01/08, 10:10 pm] +91 94151 97071: 🆔कासगंज में टेम्पों ने बाइक सवार कावड़ियों को मारी टक्कर,टेम्पों सवार 7 लोग सहित 10 लोग हुए घायल,सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए कराया भर्ती,दो लोगों की हालत गम्भीर, अलीगढ़ रेफर,सदर कोतवाली के मामों गांव के पास का मामला
🆔बदायूं में भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत,सांड को बचाने के चक्कर में कार दो बाइकों से टकराई ,टक्कर लगने से बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौत ,दो लोग गंभीर घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती,कार सवार कार छोड़कर मौके से हुआ फरार ,मुरादाबाद हाईवे पर सिलहरी गांव का मामला
🆔सहारनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल ,बदमाशों की गोली लगने से सिपाही भी घायल,चेकिंग के दौरान चिलकाना पुलिस की बदमाश से मुठभेड़,बदमाश से अवैध तमंचा 2 खोखा कारतूस बरामद,4 जिंदा कारतूस, मोबाइल, बाइक भी बरामद हुई
[01/08, 10:11 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबाद से केदारनाथ गए गाजियाबाद के 5 लड़कों में 4 बहे,हादसे में बचे सचिन ने परिवारों को दी जानकारी,बादल फटने की घटना के बाद सबके बहने की सूचना,गाजियाबाद के खोड़ा के रहने वाले थे सभी लड़कें
[01/08, 10:14 pm] +91 94151 97071: 🆔रामपुर में विद्युत लाइन का तार गिरने से युवक की मौत ,मृतक युवक होटल से खाना लेने गया था होटल ,स्वार कोतवाली के बिलासपुर तिराहे की घटना
🆔आगरा :खेत में पानी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष,खेत में पानी जाने से रोकने पर हुआ विवाद,मारपीट में जमकर चले फावड़े,लोहे की रॉड ,मारपीट में महिला समेत 2 लोग घायल,थाना ताजगंज क्षेत्र के देवरी का मामला
[01/08, 10:15 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ : 2 मादक पदार्थ तस्करों की हुई गिरफ्तारी*,190 किलो गांजे के साथ एसटीएफ ने पकडा,फिरोजाबाद के सिरसागंज से हुई गिरफ्तारी
*🆔आगरा में व्यापारी की 45 किलो चांदी लेकर कारीगर फरार*,पायल बनाने को दिया था चांदी रॉ मैटेरियल,माल वापस ना आने पर घर पहुंचा तो लगा था ताला,परिवार समेत व्यापारी की चांदी लेकर कारीगर फरार,लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज, जांच शुरू,आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र का है मामला
*🆔बुलंदशहर में परचून व्यापारी से थैला छीनकर भागा युवक*,थैले में दुकान की चाबी,1.20 लाख रुपए था कैश,सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी,दनकौर रोड पर पशु चिकित्सालय के पास वारदात
[01/08, 10:18 pm] +91 94151 97071: _✍🏻मेरठ के औघड़नाथ मंदिर पर पुष्पवर्षा करेंगे,बागपत के पुरामहादेव मंदिर पर पुष्पवर्षा करेंगे,गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर पर पुष्पवर्षा करेंगे,11.25 से 12.25 के बीच तीनों जिलों में घूमेंगे CM,कल श्रावण मास की महाशिवरात्रि का पर्व है,शिवमन्दिरों पर आज रात से जलाभिषेक करेंगे कांवड़िए_
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*